Sanam Teri Kasam Actor Harshvardhan Rane Net Worth: हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'सनम तेरी कसम' एक बार फिर से लाइटलाइट में आ चुकी है। री-रिलीज के बाद से ही फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। हर किसी को मूवी एक बार फिर से पसंद आ रही है। फैंस फिल्म का खूब प्यार दे रहे हैं। री-रिलीज के बाद फिल्म ने बहुत अच्छी कमाई कर ली है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म छाई हुई है। हर्षवर्धन ने अपने बल पर इंडस्ट्री में अपनी खास जगह कायम की है। एक्टर का संघर्ष से सफलता तक का ये सफर वाकई शानदार है। हर्ष की फिल्म काफी अच्छी कमाई कर रही है। ऐसे में एक्टर के फैंस उनकी नेटवर्थ के बारे में जानना चाहते हैं। आइए जानें, हर्षवर्धन राणे की नेटवर्थ कितनी है?
तेलुगु फिल्म से किया था डेब्यू
View this post on Instagram
हर्षवर्धन ने तेलुगु फिल्म ‘थाकिता थाकिता’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं, साल 2016 में आई फिल्म सनम तेरी कसम से ही उन्होंने हिंदी फिल्मों और बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो हर्षवर्धन को बचपन से ही एक्टिंग का शौक था। एक्टर ने अपनी पढ़ाई भी पूरी नहीं की थी। इंडियाटाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबित, हर्षवर्धन राणे ने एक्टिंग के लिए बहुत कम उम्र में ही अपना घर छोड़ दिया था।
200 रुपये लेकर घर से भागे
हर्षवर्धन फिल्मों में एक्टिंग करने का शौक रखते थे। हालांकि, बॉलीवुड तक का उनका सफर इतना आसान नहीं था। हर्षवर्धन केवल 15 साल की ही उम्र में अपने घर से दिल्ली भाग गए थे। उनके पास उस वक्त केवल 200 रुपये थे। अपना गुजारा करने के लिए उन्होंने एसटीडी बूथ, साइबर कैफे से लेकर डीजे के हेल्पर तक का काम किया। इसके बाद, उन्होंने फ्री में अंग्रेजी सीखने के लिए कॉल सेंटर तक में काम किया।फ्री प्रेस जर्नल को दिए एक इंटरव्यू में एक्टर ने बताया था किएक वक्त ऐसा था, जब उन्हें वेटर के तौर पर भी काम करना पड़ा। उन्होंनेकूरियर बॉय का भी काम किया था।
एक्टिंग को मिला प्यार
View this post on Instagram
जब हर्षवर्धन ने फिल्म सनम तेरी कसम में काम किया, तो उनकी एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया। हालांकि, फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही और उस वक्त ज्यादा कमाई भी नहीं कर पाई थी। री-रिलीज के बाद फिल्म ने शानदार कमाई कर ली है।
कितनी है हर्षवर्धन राणे की नेटवर्थ
इंडियाटाइम्स की एक रिपोर्ट में जावटपॉइंट वेबसाइट के हवाले से बताया है कि हर्षवर्धन राणे की नेटवर्थ लगभग 20-50 करोड़ रुपये है। एक्टर की कमाई हिंदी और तेलुगु फिल्मों के जरिए होती है। इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट से भी उनकी काफी अच्छी कमाई होती है।
गाड़ियों के शौकीन हैं हर्षवर्धन
View this post on Instagram
हर्षवर्धन राणे को गाड़ियों का खूब शौक है। साथ ही उन्होंने बाइक का भी बहुत शौक है। उनके कलेक्शन में रॉयल एनफील्ड बाइक और एक बीएमडब्लू बाइक भी शामिल हैं। साथ ही उनके पास एक स्टाइलिश जीप भी है।
यह भी देखें- Sanam Teri Kasam पंसद करने वालों को जरूर देखनी चाहिए बॉलीवुड की ये 9 फिल्में
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit:Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों