जैकलीन फर्नांडीज आज यानी 11 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रही हैं। उनके 39वें जन्मदिन के अवसर पर उनके फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार कॉमेंट करके विश कर रहे हैं। उन्होंने साल 2009 में बॉलीवुड फिल्म ‘अलादीन’ से अपने करियर की शुरुआत की थी।
2009 में रितेश देशमुख के साथ फैंटेसी कॉमेडी फिल्म अलादीन भले ही कुछ खास कमाई नहीं कर पाई। लेकिन उनका करियर इमरान हाशमी की फिल्म मर्डर 2 से ऊपर उठा। इसके बाद उन्हें उ रेस 2, किक, डिशूम और ब्रदर्स जैसी कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला। आज के इस आर्टिकल में हम एक्ट्रेस जैकलीन की एक्ट्रेस बनने के पहले के सफर के बारे में बात करेंगे।
श्रीलंका के कोलंबो में जन्मी जैकलीन को अचानक से भारत आने का मौका मिला था। दरअसल, ‘मिस श्रीलंका वर्ल्ड’ का खिताब जीतने के बाद उन्हें विदेशों से प्रोजेक्ट्स मिलने लगे थे। इसी सिलसिले में उन्हें भारत आने का भी मौका मिला था। आपको जानकर हैरानी होगी कि साल 2009 में मॉडलिंग प्रोजेक्ट के लिए ही वह भारत आई थी। इसी दौरान ही उन्हें सुजॉय घोष ने अलादीन फिल्म के लिए सिलेक्ट कर लिया और उनके बॉलीवुड करियर की शुरुआत हो गई।
इसे भी पढ़ें- जैकलीन फर्नांडिस के इस गाने को मिला ऑस्कर 2023 में नॉमिनेशन
एक्ट्रेस ने अपनी शुरुआती पढ़ाई बहरीन में ही की थी। उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह कभी पत्रकार से बॉलीवुड एक्ट्रेस बन जाएंगी। बहरीन में अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी करने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया के सिडनी विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई कर रही थी।
View this post on Instagram
इसे भी पढ़ें- बॉलीवुड में आने से पहले जैकलीन फर्नांडिस का स्ट्रगल, नाम से लेकर नाक तक सब कुछ बदलवाने की मिली थी सलाह
ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह कुछ समय तक श्रीलंका में ही टीवी रिपोर्टर के तौर पर काम करती थी। रिपोर्टर की नौकरी करने के साथ-साथ उनका मॉडलिंग का भी शौक था। इसलिए उन्होंने श्रीलंका में मॉडलिंग इंडस्ट्री को ज्वाइन कर लिया। इसके बाद जब वह 2006 में 'मिस श्रीलंका यूनिवर्स' का खिताब जीत लिया, तो उन्हें रिपोर्टिंग की नौकरी करने की जरूरत नहीं पड़ी। क्योंकि इसी से वह बहुत कमाई करने लगी थी।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।