शो 'गुम है किसी के प्यार में' को दर्शकों ने काफी अधिक प्यार दिया था। इस शो में सई और पत्रलेखा की ऑनस्क्रीन बॉन्डिंग कुछ ख़ास नहीं थी। आज के इस आर्टिकल में हम आपको उनकी रियल लाइफ बॉन्डिंग के बारे में बताने वाले हैं। क्या वह शो के बाद भी दोस्त है या नहीं, आज हम इसका जवाब देने वाले हैं।
शो में लीप आने के बाद तीनों लीड एक्टर्स ने इस शो को छोड़ दिया था। हालांकि शो छोड़ने के बाद एक्टर्स को कभी भी साथ में नहीं देखा गया। यहां तक कि यह भी कहा जाता था कि आयशा और ऐश्वर्या शर्मा के बीच कुछ ख़ास नहीं बनती थी। इस बारे में कभी एक्टर्स ने खुलकर बात नहीं की थी।
वहीं जब आयशा से पूछा गया कि- वह आगे नील भट्ट के साथ काम करना चाहेंगी? इस सवाल को सुनने के बाद आयशा कहती है कि- उन्हें पाखी का किरदार पसंद आया था अगर आगे भी उन्हें कुछ ऐसा किरदार मिलेगा और नील भट्ट के साथ काम करना होगा तो वह जरूर करेगी। उन्हें केवल अपने किरदार से मतलब है।
यह भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' की संस्कारी Sai की ग्लैमरस तस्वीरें देखना ना भूलें
वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या आप इस शो के बाद सेट पर किन लोगों को मिस करती है? इस सवाल का जवाब देते हुए आयशा कहती है कि वह केवल अपने काम को मिस कर रही है। बता दें कि ऐश्वर्या और उनके रियल लाइफ़ पति नील भट्ट इन दिनों बिग बॉस के शो में नजर आ रहे हैं। कपल को शो में आने के बाद से ही एक दूसरे से झगड़ते हुए देखा गया है। आए दिन कपल की लड़ाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।
यह भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' सीरियल की सई को मिल गया है रियल लाइफ विराट
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit - Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।