इस 1 फिल्म में आपत्तिजनक सीन्स पर कोर्ट पहुंच गईं थी मनीषा कोइराला, सालों बाद डायरेक्‍टर ने किया खुलासा

Ek Choti Si Love Story Film Controversy: मनीषा कोइराला अपने समय की सबसे हिट एक्ट्रेसेस में से एक हैं, लेकिन एक दौर ऐसा भी आया था, जब एक्ट्रेस को अपनी ही एक फिल्म की रिलीज रोकने के लिए मेकर्स को कोर्ट तक घसीटना पड़ा था। फिल्म में उनके कुछ सीन्स ऐसे थे, जिससे एक्ट्रेस को आपत्ति थी। आइए जानें, आखिर क्यों मनीषा कोइराला ने अपनी ही फिल्म की रिलीज को रोकने की कोशिश की...
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-22, 12:56 IST
Ek Choti Si Love Story Film Controversy

Ek Choti Si Love Story Film: मनीषा कोइराला की फिल्मों का एक अलग दौर हुआ करता था। एक्ट्रेस को स्क्रीन पर देखकर ही फैंस दीवाने हो जाते थे। मनीषा कोइराला अपने समय की सबसे खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक मानी जाती हैं। लाखों दिलों को धड़काने वाली एक्ट्रेस मनीषा कोइराला उस दौर में सुर्खियों में बनी रहती थीं। एक्ट्रेस के करियर में एक वक्त ऐसा भी आया था, जब उन्हें स्क्रीन पर अपनी इज्जत बचाने के लिए कोर्ट तक जाना पड़ गया था। एक्ट्रेस ने इस फिल्म की रिलीज को ही रोकने की गुहार लगाई थी।

दरअसल, मनीषा ने आरोप लगाया था कि उनसे छुपाकर डायरेक्टर ने फिल्म में बॉडी डबल से उनके कई बोल्ड और बेड सीन्स शूट करवाकर फिल्म में शामिल कर लिए थे, जिसके बारे में एक्ट्रेस को कोई खबर नहीं थी। इस सबको लेकर हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर ने बड़ा खुलासा किया है। आइए जानें, मनीषा कोइराला की किस फिल्म में बोल्ड सीन्स को लेकर विवाद हुआ? किस फिल्म के आपत्तिजनक सीन्स पर मनीषा कोइराला को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा था?

एक छोटी सी लव स्टोरी

View this post on Instagram

A post shared by Vikram Bawa (@vikram_bawa)

साल 2002 में मनीषा की एक फिल्म आई थी, जिसका नाम था 'एक छोटी सी लव स्टोरी'। इस फिल्म में उनके ऑपोजिट महज 14 साल के आदित्य सील ने काम किया था। फिल्म में मनीषा के कुछ अंतरंग सीन्स थे, जिन्हें उनके बॉडी डबल से शूट करवाया गया था। इस पर मनीषा खूब भड़की थीं। असल में उस दौर में वह किसी मेनस्ट्रीम एक्ट्रेस की पहली अडल्ट फिल्म थी। फिल्म को लेकर खूब बवाल भी मचा था। एक्ट्रेस फिल्म में उनके आपत्तिजनक सीन्स को लेकर मेकर्स को कोर्ट में भी लेकर गईं। मनीषा ने फिल्म क रिलीज को रोकने के लिए एड़ी-चोटी तक का जोर लगाया। यहां तक की कई राजनीतिक हस्तियों से भी मदद की गुहार लगाई।

डायरेक्टर ने कही ये बातें

इस फिल्म के डायरेक्टर शशिलाल के नायर ने हाल ही में 'फ्राइडे टॉकीज' को दिए एक इंटरव्यू में बताया, "मुझे उस वक्त न्यूकमर की जरूरत थी। एक ऐसी लड़की की तलाश थी, जो मॉडल जैसी लगती हो। मनीषा ने मुझसे कहा मैं ये फिल्म करूंगी। मैंने उसे बताया ये एक्सपेरिमेंटल फिल्म होने वाली है। इसके बाद भी उसने कहा मैं इसे करूंगी। मनीषा उस वक्त मॉडल जैसी नहीं लगती थी, मैंने उसे ये बात कही भी थी। मुझे उस रोल के लिए पतली लड़की की तलाश थी।"

बिना पैसे के काम करने को तैयार थी मनीषा

डायरेक्टर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, "मनीषा ने कहा था, वो अपना वजन कम कर लेगी। उसने तो ये तक कहा था कि वो बिना पैसे के काम करेगी। अगर आप कन्विंस हो जाते हैं। मैंने उस वक्त दिया, लेकिन वो वजन कम नहीं कर पाई। मैंने उसे समझाया था कि फिल्म में ऐसे सीन्स चाहिए, जिसमें लड़की कपड़े बदलती और ऐसी ही कुछ और चीजें करती नजर आए।"

राजनीति में जाना चाहती थीं मनीषा

शशिलाल ने टाइम्स नाऊ को दिए इंटरव्यू में मनीषा के उस हंगामें पर बात करते हुए कहा था कि उन्होंने वह सब केवल राजनीति में आने के लिए किया था। डायरेक्टर ने कहा, "उनके लिए राजनीति में जाने का यह एकमात्र तरीका था। मैं उनका पागलपन समझ सकता हूं।"

यह भी देखें-मनीषा कोइराला की लाइफ से जुड़े हुए हैं ये इंटरेस्टिंग फैक्ट्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:IMDb/her zindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP