बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी और ही-मैन धर्मेंद्र की शादी 1980 में हुई थी। तब से ये दोनों, एक-दूसरे का बखूबी साथ निभा रहे हैं और इनकी जोड़ी बॉलीवुड की आइकॉनिक जोड़ियों में गिनी जाती है। उस दौर में हेमा और धर्मेंद्र की लव स्टोरी काफी चर्चा में रही थी। कहा जाता है कि हेमा के घर फिल्म इंडस्ट्री के कई सुपरस्टार रिश्ता लेकर पहुंचे थे। लेकिन, हेमा जी ने सबको रिजेक्ट करके धर्मेंद्र से शादी कर ली। हेमा मालिनी ने सिमी गिरेवाल के शो में एक बार खुद इस बात का जिक्र किया था वह शुरू में धर्मेंद्र को पसंद करती थी लेकिन, उनका शादी का कोई इरादा नहीं था। रिपोर्ट्स की मानें तो धर्मेंद्र से पहले हेमा मालिनी की शादी जितेंद्र से होने वाली थी। लेकिन, धर्मेंद्र ने कुछ ऐसा किया कि यह शादी नहीं हो सकी। चलिए,आपको बताते हैं यह दिलचस्प किस्सा।
जब हेमा मालिनी और जितेंद्र की सगाई में पहुंच गए थे धर्मेंद्र
एक वक्त पर जितेंद्र और हेमा की शादी होना लगभग तय था। जितेंद्र और हेमा की ऑनस्क्रीन जोड़ी हिट थी और जितेंद्र रियल लाइफ में भी हेमा को पसंद करने लगे थे। हेमा के माता-पिता भी जितेंद्र को पसंद करते थे और चाहते थे कि दोनों की शादी हो जाए। रिपोर्ट्स की मानें तो जितेंद्र और हेमा की सगाई होने जा रही थी। दोनों की सीक्रेट वेडिंग की सारी तैयारी भी हो चुकी थीं। लेकिन, इस सगाई के दौरान, गुपचुप तरीके से धर्मेंद्र वहां पहुंच गए और उन्होंने जमकर हंगामा किया। कहा तो यह भी जाता है कि उनका जितेंद्र से झगड़ा भी हुआ था। इसके बाद यह सगाई टूट गई और बाद में हेमा मालिनी की शादी धर्मेंद्र से हुई।
हेमा के पेरेंट्स को पसंद नहीं थे धर्मेंद्र
कहा जाता है कि हेमा मालिनी के पेरेंट्स शुरू में धर्मेंद्र को बिल्कुल पसंद नहीं करते थे। वे नहीं चाहते थे कि हेमा की शादी धर्मेंद्र से हो क्योंकि वह पहले से शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे भी थे। हालांकि, बाद में इन दोनों की मोहब्बत के आगे बाकी सारी बातें पीछे रह गईं और दोनों एक-दूसरे के हो गए।
यह भी पढ़ें- धर्मेंद्र से शादी के अगले दिन ही हेमा मालिनी ने क्यों कर दिया था शूटिंग से इंकार?
ड्रीम गर्ल और धर्मेन्द्र की जोड़ी आपको कैसी लगती है, हमें कमेंट्स में बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह भी पढ़ें- इस खास वजह से शादी के 43 साल में हेमा मालिनी कभी धर्मेन्द्र के पुश्तैनी घर नहीं गईं
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों