बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा लंबे समय से चर्चा में बने हुए हैं। कपल की मुसीबतें खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं। शिल्पा और राज कुंद्रा के खिलाफ अब मुंबई की सेशन कोर्ट ने पुलिस को चार्ज का आदेश दे दिया है। ऐसे में अब कपल फिर से मुसीबत मे गिरते हुए नजर आ रहे हैं।
क्या है पूरा मामला
शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ एक सर्राफा व्यापारी ने धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत में यह कहा है गया है कि, व्यक्तियों को पांच साल की योजना के तहत 90,38,600 रुपये का निवेश इस आश्वासन पर किया कि उसे दो अप्रैल, 2019 को 5,000 ग्राम 24 कैरेट सोना दिया जाएगा। हालांकि पैसा निवेश करने के बाद इस वादा को पूरा नहीं किया गया।
न्यायाधीश ने दी जांच करने की अनुमति
न्यायाधीश एन.पी.मेहता ने इस मामले पर जांच करने की अनुमति पुलिस को दे दी हैं। अगर जांच के बाद अभिनेत्री और उनके पति के खिलाफ को भी सबूत मिलता है तो पुलिस उन पर एफआईआर दर्ज कर उचित कार्रवाई करेगी।
इसे भी पढ़ेंःजानिए Shilpa Shetty से जुड़ी कुछ रोचक बातें
किसने दर्ज की कंप्लेंट
ऐसे में शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर पृथ्वीराज कोठारी ने केस दर्ज करवाया है। साथ ही यह भी कहा है कि जब उन्होंने शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा को कंपनी सतयुग गोल्ड प्राइवेट लिमिटेड का संस्थापक बताया जाता है। इससे पहले भीपोर्नोग्राफी केस में जेल जा चुके हैं राज कुंद्रा। उन्हेंअश्लील फिल्में बनाने और अपलोड करने के आरोप में जुलाई 2021 में गिरफ्तार किया गया था।
इसे भी पढ़ेंःराज कुंद्रा संग शादी से पहले इन स्टार्स संग जुड़ा था शिल्पा शेट्टी का नाम
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करे
image credit: instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों