herzindagi
bollywood salman khan birthday expensive things from panvel farmhouse to galaxy apartment and car collection

Happy Birthday Salman Khan: एक्टिंग के अलावा इन कामों से पैसा कमाते हैं सलमान खान, जीते हैं लग्जरी लाइफ

Salman Khan: सलमान खान काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं। अपने करियर में सलमान ने खूब धन-दौलत कमाई। आज एक्टर कई बेशकीमती चीजों के मालिक हैं। आइए उनके बर्थडे के मौके पर जानें सलमान एक्टिंग के अलावा किन कामों से पैसा कमाते हैं?
Editorial
Updated:- 2024-12-26, 19:57 IST

Salman Khan Expensive Things: सलमान खान इंडिया के सबसे फेमस एक्टर्स में से एक हैं। दुनियाभर में भाई के करोड़ों फैंस हैं। बॉलीवुड के भाईजान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को हुआ था। साल 1988 में उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। फिल्म 'बीवी हो तो ऐसी' से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था। उनकी दूसरी फिल्म मैंने प्यार किया ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया।

साल 2024 में सलमान ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 36 साल पूरे कर लिए हैं। अपने करियर में सलमान ने खूब धन-दौलत कमाई। आज एक्टर कई बेशकीमती चीजों के मालिक हैं। आइए उनके बर्थडे के मौके पर जानें सलमान की बेशकीमती चीजों के बारे में और उनके इनकम सोर्सेज के बारे में...

यह भी देखें- बचपन में अपनी इस हरकत के चलते घर के शेफ से भी खूब पिटे थे सलमान खान, खुद कर चुके हैं खुलासा

ये हैं सलमान खान के इनकम सोर्स

  • फाइनेंशियल एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की कुल संपत्ति  2,900 करोड़ रुपए की है। सलमान ने फिल्म निर्माण से लेकर फिटनेस और पर्सनल केयर ब्रांड तक कई जगह निवेश किया है। सलमान खान के कई बिजनेस हैं, जिससे उनकी इनकम होती है। 
  • 2011 में सलमान खान ने सलमान खान फिल्म्स के साथ फिल्म निर्माण में कदम रखा। इस प्रोडक्शन हाउस ने न केवल उनकी कई फिल्में बनाई हैं, बल्कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता “चिल्लर पार्टी” जैसी फिल्मों के लिए आलोचकों की प्रशंसा भी बटोरी है।
  • इसके अलावा सलमान खान का बीइंग ह्यूमन नाम से कपड़ों का भी एक ब्रांड है। इसकी शुरूआत उन्होंने साल 2012 में की थी। 
  • सलमान खान ने SK-27 जिम ब्रांड के तहत जिम और फिटनेस के क्षेत्र में भी अपना हाथ आजमाया। 2019 में उन्होंने वेलनेस इंडस्ट्री में कदम रखा था। 
  • सलमान खान ने Scentials Beauty Care and Wellness Pvt. Ltd के साथ साझेदारी करते हुए FRSH ब्रांड के साथ पर्सनल केयर और ग्रूमिंग सेगमेंट में भी कदम रखा है। 
  • फाइनेंशियल एक्सप्रेस के मुताबिक, सलमान खान ने Yatra.com ट्रैवल कंपनी में 5% हिस्सेदारी खरीदी हुई है। 

 

लेते हैं सबसे ज्यादा फीस

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान खान बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर माने जाते हैं। कई रिपोर्ट्स के अनुसार, सलमान ने एक फिल्म के लिए 100 करोड़ की फीस ली थी। फिल्मों के अलावा, सलमान कई ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं। इसके अलावा भाईजान इवेंट्स में परफॉर्म करते हैं, जिससे उनकी काफी अच्छी इनकम होती है। इसके साथ ही सलमान बिग बॉस भी होस्ट करते हैं। 

बेशकीमती चीजों के मालिक हैं सलमान

सलमान के पास बहुत सी बेशकीमती चीजें हैं। सलमान खान के पास बांद्रा में एक आलीशान अपार्टमेंट है। डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान के सी फेसिंग ट्रिपलएक्स अपार्टमेंट की कीमत लगभग 100 करोड़ रुपए है। 

पनवेल में भी है घर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

इसके अलावा सलमान के पास पनवेल में खूबसूरत फार्महाउस है। उनकी ये प्रॉपटी 150 एकड़ भूमि में है। एक्टर अक्सर अपने इस फार्महाउस पर समय बिताते हैं। एक्टर ने यहां एक जिम और स्विमिंग पूल भी बनवा रखा है। रिपोर्ट्स की मानें, तो उनके इस फार्महाउस की कीमत 80 करोड़ रुपये है। 

महाराष्ट्र के गोराई में भी है घर

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान नेचर लवर हैं। उनके पास महाराष्ट्र के गोराई में भी एक घर है। उनका ये 5-बीएचके बीच हाउस बहुत ही खूबसूरत है। सलमान के इस घर में जिम, थिएटर, बाइक क्षेत्र और स्विमिंग पूल भी है। खबरों की मानें, तो एक्टर ने अपने 51 वें बर्थडे पर यह घर लगभग 100 करोड़ रुपए में खरीदा था। 

कार लवर हैं सलमान

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

सलमान कार के बहुत ही शौकीन हैं। उनके पास कई लग्जरी कार हैं। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, सलमान खान के कार कलेक्शन में 82 लाख की मर्सिडीज बेंज, 1.15 करोड़ की BMW X6, 1.29 करोड़ की टोयोटा लैंड क्रूजर, 1.4 करोड़ की ऑडी आरएस7, 2.06 करोड़ की रेंज रोवर, 2.31 करोड़ की ऑडी आर8, 2.32 करोड़ की लेक्सस LX470 जैसी लग्जरी कार शामिल हैं। 

यह भी देखें- शाहरुख-सलमान का पैचअप ही नहीं...अपनी इफ्तार पार्टी के लिए भी जाने जाते थे बाबा सिद्दीकी, जानें क्या है बॉलीवुड से कनेक्शन

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।