Aarya Web Series Acresss Net Worth: भारत की पहली मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन आज अपना 49वां जन्मदिन मना रही हैं। अपनी बुद्धिमता और बेहतरीन एक्टिंग के लिए मशहूर सुष्मिता ने न केवल बॉलीवुड इंडस्ट्री में बल्कि बिजनेस फील्ड में बेहतरीन उपलब्धि हासिल की। साल 2023 में वेब सीरीज आर्या का सीजन-3 रिलीज हुआ, जिसमें सुष्मिता सेन की एक्टिंग को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया। बता दें, फिल्म ' दस्तक ' से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
एक्ट्रेस के जन्मदिन के मौके पर आज हम आपको सुष्मिता सेन की नेट वर्थ और उनके घर की खूबसूरत तस्वीरों की कुछ झलक दिखाने जा रहे हैं।
सुष्मिता सेन का वर्सोवा स्थित आलीशान अपार्टमेंट
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन के पास मुंबई के वर्सोवा में एक अपार्टमेंट है, जहां वह अपनी बेटियों रेनी और अलीशा सेन के साथ रहती हैं। इस प्रॉपर्टी में शानदार और स्टाइलिश सजावट है, जिसमें बेहतरीन कलाकृतियां, येलो लाइट और हनी कलर की ओक फ्लोर हैं, जो उसे सबसे अलग बनाता है।
इसे भी पढ़ें-इन हसीनाओं ने खतरनाक विलेन को बनाया अपना हमसफर, तीसरी वाली का नाम सुन चौंक जाएंगे आप
सुष्मिता सेन का महंगा कार कलेक्शन
View this post on Instagram
सुष्मिता सेन के पास अगर हम बात करें कार कलेक्शन कि तो 1.42 करोड़ रुपए की कीमत वाली BMW 7 सीरीज 730Ld है। वहीं 1 करोड़ रुपए की कीमत वाली BMW X6, 89.90 लाख रुपए की कीमत वाली ऑडी Q7 और 35 लाख रुपए की कीमत वाली लेक्सस LX 470 भी है।
सुष्मिता सेन ब्रांड एंडोर्समेंट और डील्स
सुष्मिता सेन का अभिनय करियर तीन दशकों से भी ज्यादा लंबा रहा है। उनकी कुल संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा प्रोग्राम, इंवेंट, फिल्मों और ब्रांड एंडोर्समेंट में उनके काम से आता है। रिपोर्ट के अनुसार सेन हर फिल्म के लिए 3 से 4 करोड़ रुपये मांगती हैं। सेन अपने ब्रांड एंडोर्समेंट के लिए लगभग 1.5 करोड़ रुपये मांगती हैं।
सुष्मिता सेन की कुल नेट वर्थ
View this post on Instagram
GQ के अनुसार, बॉलीवुड की जानी-मानी हस्ती सुष्मिता सेन की कुल संपत्ति 12 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 95.9 करोड़ रुपये है। एक्ट्रेस के साथ ही उन्होंने साल 2005 में एक इवेंट मैनेजमेंट फर्म एंटरटेनमेंट की स्थापना की थी।
इसे भी पढ़ें-कृति सेनन ही नहीं, बॉलीवुड की इन एक्ट्रेसेस ने भी दिखाया है डबल रोल का दम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit-Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों