Shah Rukh Khan ने गिफ्ट के बदले इस एक्टर को दे दिया था शादी का ऑफर, मजेदार किस्सा सुनकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

Shah Rukh Khan wanted to marry This Bollywood Actor: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख ने एक बार एक एक्टर को ही शादी के लिए प्रपोज कर दिया था। किंग खान ने भला ऐसा क्यों किया? आइए जानें, आखिर किस एक्टर को शाहरुख ने शादी का ही ऑफर दे दिया था?
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-01-14, 17:40 IST
Shah Rukh Khan wanted to marry This Bollywood Actor

Riteish Deshmukh On Shah Rukh Khan: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान अपने सेंस ऑफ ह्यूमर और अपने बेधड़क अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक्टर अपने फैंस को हंसाने में कभी पीछे नहीं रहते। एक बार तो उन्होंने एक ऐसा बयान दे दिया था, जिससे हर कोई हैरान रह गया था। सालों पहले किंग खान ने खुशी-खुशी में एक एक्टर को शादी करने का प्रपोजल दे दिया था। शाहरुख अपनी पत्नी गौरी खान से बेइंतहा मोहब्बत करते हैं, इसके बाद भी उनका किस एक्टर पर दिल आया? अगर आपके मन में भी अब यही सवाल चल रहा है, तो आइए आपको बताते हैं कि आखिर किस एक्टर को शाहरुख खान ने शादी का ऑफर दिया था और क्यों?

रितेश देशमुख को दिया था शादी का ऑफर

शाहरुख ने जिस एक्टर को शादी का ऑफर दिया था, वह कोई और नहीं बल्कि रितेश देशमुख थे। काफी लंबे वक्त के बाद खुद रितेश देशमुख ने इस बात का खुलासा किया था। मैशेबल इंडिया को दिए एक पुराने इंटरव्यू में एक बार रितेश ने बताया था कि एक बार उन्होंने शाहरुख खान को एक फोन गिफ्ट किया था। ये उस समय की बात है जब इंडिया में आईफोन नया-नया ही आया था। उस समय ये फोन मार्केट में अवेलेबल नहीं होता था।

शाहरुख खान को गिफ्ट किया था फोन

View this post on Instagram

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

रितेश ने आगे बताया कि उन्होंने बहुत मुश्किल से विदेश से दो आईफोन मंगवाए थे। जिसमें से एक उन्होंने शाहरुख खान को गिफ्ट किया। शाहरुख बॉलीवुड के उन सितारों में से एक हैं, जिन्हें लेटेस्ट टेक्नोलॉजी का बहुत शौक है। रितेश और शाहरुख आपस में बहुत अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं। ऐसे में रितेश ने शाहरुख के लिए भी एक फोन ऑर्डर किया।

फोन देखकर एक्साइटेड हुए शाहरुख

रितेश ने अपने इंटरव्यू में बताया कि गिफ्ट में फोन पाकर शाहरुख खान बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड हो गए थे। इसके बाद, सुपरस्टार ने रितेश को कॉल करके अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की। रितेश ने बताया, "शाहरुख ने मुझे 11 बजे फोन किया और कहा, "रितेश यार ये क्या चीज है, माइंड-ब्लोइंग है यार।"

कर दिया शादी के लिए प्रपोज

View this post on Instagram

A post shared by D'YAVOL X (@dyavol.x)

रितेश ने आगे बताया, "शाहरुख फोन को देखकर बहुत खुश थे। उन्होंने मुझसे कहा, मैं तुम्हें एक बात बताऊं। मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हूं।" शाहरुख की ये बात सुनकर रितेश उस वक्त हैरान रह गए थे।

यह भी देखें- अजीब हैं शाहरुख खान की ये 3 आदतें

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit: Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP