क्या Bhool Bhulaiyaa 3 में विद्या बालन के साथ नजर आएंगी माधुरी दीक्षित?

कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 3 इस साल दिवाली के समय रिलीज हो सकती हैं। इस बात की जानकारी खुद कार्तिक आर्यन ने दी हैं।

 

madhuri dixit might join vidya balan and kartik aaryan

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 को लेकर कयास लगाया जा रहा है था कि यह फिल्म इस साल रिलीज होगी। अब कार्तिक आर्यन ने अपने अपने इंस्टाग्राम से भूल भुलैया 2 का मिक्स वर्जन शेयर करते हुए अपने फैंस के यह जानकारी दी है कि यह फिल्म दिवाली के समय रिलीज होगी।

भूल भुलैया के पहले दोनों ही पार्ट को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है। इस फिल्म में विद्या बालन ने अपने धमाकेदार रोल से सभी को हैरान कर दिया है। भूल भुलैया 3 को लेकर भी फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस बार फिर से विद्या बालन मंजुलिका बनकर लोगों को एंटरटेन करने वाली है।

क्या माधुरी दीक्षित बनेगी भूल भुलैया 3 हिस्सा

कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि इस बार माधुरी दीक्षित भी इस फिल्म में नजर आने वाली हैं। मिड-डे की रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म में इस बार माधुरी दीक्षित का भी रोल होगा। हालांकि अभी इस पर किसी भी प्रकार की ऑफिशियल जानकारी नहीं आई है। अगर इस फिल्म में माधुरी दीक्षित नजर आती है तो पहली बार बड़े पर्दे पर दोनों की कमाल की अदाकारा को एक साथ देखने का मौका मिलेगा।

भूल भुलैया का कुल कलेक्शन

साल 2007 में रिलीज हुई भूल भुलैया फिल्म का पहला पार्ट को दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया था। वहीं साल 2022 में भूल भुलैया पार्ट 2 रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने 150 करोड़ का आंकड़ा पार किया था। इस फिल्म को पर्दे पर काफी ज्यादा पसंद किया गया था। वहीं इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी नजर आए थे। अब इस फिल्म को तीसरा पार्ट रिलीज होने वाला है। ऐसे में दर्शक के साथ मेकर्स भी इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें:Madhuri Dixit Birthday:50 की उम्र के बाद भी रहेंगी फिट, फॉलो करें माधुरी दीक्षित का फिटनेस प्लान

क्या भूल भुलैया 3 का पार्ट बनेंगे अक्षय कुमार

ज़ूम को दिए गए इंटरव्यू में डायरेक्टर और राइटर अनीस बज्मी ने यह साफ कर दिया है कि भूल भुलैया 3 में अक्षय कुमार नजर नहीं आने वाले हैं। वह कहते हैं कि वह अक्षय के साथ काम करना चाहते हैं लेकिन इस फिल्म में वह नहीं है। भविष्य में वह उनके साथ जरूर काम करेंगे। ऐसे में यह साफ है कि इस फिल्म में आपको कई नए चेहरे देखने को मिलने वाले हैं।

इसे भी पढ़ें:डेब्यू से ही बैक टू बैक फ्लॉप हुईं फिल्में, बाद में धक-धक गर्ल बनकर जीता फैन्स का दिल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- kartik aaryan instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP