कभी मोनालिसा ने आर्थिक तंगी के कारण किया था रेस्टोरेंट में काम, जानिए उनकी स्ट्रगल स्टोरी

आज हम आपको भोजपुरी फिल्म की लोकप्रिय अभिनेत्री मोनालिसा के लाइफ से जुड़ी कुछ खास बातों के बारे में बताने वाले हैं। 

 

monalisa once worked in restaurant due to financial crisis

भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है, लेकिन क्या आप जानती है कि एक समय पर मोनालिसा ने आर्थिक तंगी का भी सामना किया है। वह काफी साधारण परिवार से ताल्लुक रखती हैं। ऐसे में आज हम आपको उनकी स्ट्रगल स्टोरी के बारे में कुछ खास बातें बताने वाले हैं।

मोनालिसा कितनी फिल्मों में कर चुकी है काम

मोनालिसा ने केवल हिंदी फिल्मों में काम नहीं किया है। वह भोजपुरी के अलावा हिंदी, बंगाली, कन्नड़, तमिल, तेलुगु, मलयालम और उड़िया जैसी भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। उनकी एक्टिंग डांस और अदाओं को दर्शक काफी अधिक पसंद करते हैं। आज हम आपको उनकी जर्नी के बारे में बताने वाले हैं।

बंगाली हिंदू परिवार से ताल्लुक रखती है मोनालिसा

View this post on Instagram

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

मोनालिसा ने अपने करियर के लिए काफी मेहनत की है। उनके लिए इतना कुछ करना आसान नही था। मोनालिसा का जन्म बंगाली हिंदू परिवार में हुआ था। परिवार की आर्थिक स्थिति काफी खराब थी जिसके कारण मोनालिसा जब 15 साल की थी तो उन्हें रेस्टोरेंट में भी काम करना पड़ा था।

होटल में कर चुकी है काम

View this post on Instagram

A post shared by MONALISA (@aslimonalisa)

उस दौरान जब वह होटल में काम करती थी तो उन्हें 120 रुपये मिलते थे जिसे वह अपने परिवार को दिया करती थी। मोनालिसा को बचपन से ही डांस का काफी ज्यादा शौख था। ऐसे में वह खुद से जितना हो सके बचपन से ही तैयार किया करती थी। ऐसे में उनके परिवार के लोगों उनके इस चीज से खुश नहीं होते थे।

इसे भी पढ़ें-मोनालिसा के इन लुक्स पर टिक जाएंगी आपकी निगाहें

बंगाली फिल्म से शुरू की थी करियर की शुरुआत

इस बीच एक बंगाली फिल्म के डायरेक्टर ने उन्हें फिल्मों में काम करने की सलाह दी। इसके बाद क्या था अभिनेत्री ने ऑडिशन देना शुरू कर दिया। अब की बात करें तो अब उन्हें किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। धीरे धीरे फिल्मों में छोटे मोटे रोल से उन्हें पहचान मिलती गई।

इसे भी पढ़ें- आखिर क्यों मोनालिसा की पेंटिंग में नहीं हैं आइब्रो?

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

image credit- social media

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP