Indian Weddings: सेलेब्स की शादियों के इन वायरल मूमेंट्स ने जीत लिया था सबका दिल

शादियों की खूबसूरत यादें सालों तक हमारे जहन में रहती हैं और यहीं अगर बात हमारे फेवरेट सेलेब्स की हो, तो उनकी बातें और भी रोचक लगती हैं। आज हम उन्हीं सेलेब्स मूमेंट्स को याद करने जा रहे हैं। 

Best celebrity wedding moments

Viral Videos of Celebrities| क्या आपने कभी सोचा है कि शादियों से जुड़ी कौन सी बात आपको सबसे ज्यादा अच्छी लगती है? भारतीय शादियों का माहौल ही कुछ अलग होता है जिसमें आप अपने करीबियों के साथ बहुत मस्ती करते हैं। कई बार शादियों में कुछ ऐसा मूमेंट शामिल हो जाता है जो वायरल भी होते हैं और जिनके लिए हम खुश भी होते हैं। ऐसे ही वेडिंग मूमेंट्स सालों तक याद रहते हैं। भारतीय सेलेब्स की शादियों में भी ऐसे कई मूमेंट्स रहे हैं और आज हम उनके बारे में ही बात करने जा रहे हैं।

1. दीया मिर्जा की शादी में महिला पंडित

दीया मिर्जा को एक फेमिनिस्ट आइकन माना जाता है और उनकी शादी में पंडित को देखकर सब समझ गए कि आखिर वो अपने विचारों में कितनी आगे हैं। दीया और वैभव रेखी की शादी की सबसे पहली तस्वीर जब सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो फैन्स का रिएक्शन बहुत सुखद था। यह महिला पंडित दीया की शादी के बाद बहुत वायरल हो गईं। इनका नाम है शीला अत्ता। इन्हें दीया प्यार से शीला आंटी बुलाती हैं।

dia mirza wedding moment

दरअसल, शीला आंटी फिल्ममेकर अनन्या राने की चाची हैं और उन्होंने अनन्या की शादी भी करवाई थी। शादी के गिफ्ट के तौर पर अनन्या ने ही शीला अत्ता को बुलवाया था।

इसे जरूर पढ़ें- सेलिब्रिटी की शादियों के इन Cute Moments को देख आप भी कहेंगे Awwww!

2. मौनी रॉय की साउथ इंडियन वेडिंग एंट्री

मौनी रॉय ने मलयाली और बंगाली दोनों तरीकों से शादी की थी और उनका लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। मौनी की डेस्टिनेशन वेडिंग बहुत ही खास थी, लेकिन उससे भी खास थी उनकी ड्रीमी वेडिंग एंट्री जो कई दिनों तक सोशल मीडिया पर वायरल होती रही थी। मौनी रॉय बहुत ही एलिगेंट लग रही थीं। सीढ़ियों से उतरते हुए मौनी का लुक यूनिक भी था और पूरी तरह से ट्रेडिशनल भी। इसे किसी फिल्म का सीन बनाया जा सकता है। मौनी को परफेक्ट मलयाली ब्राइड कहा जाए, तो गलत नहीं होगा।

mouny roy entry moment

3. ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर की डांसिंग

फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर की शादी कैसे हुई उसके बारे में तो आपको पता ही होगा। कोर्ट मैरिज करने के बाद दोनों ने अपने करीबियों को एक ग्रैंड रिसेप्शन दिया था। इस शादी में फिल्मी दुनिया के कई लोग आए थे, लेकिन यहां दूल्हा-दुल्हन की बॉन्डिंग की जगह ब्रोमैंस को ज्यादा पसंद किया गया। ऋतिक रोशन और फरहान अख्तर का सैनोरीटा गाने पर डांस करना लोगों को इतना पसंद आया कि वायरल वीडियो के साथ-साथ इन दोनों का वायरल मीम भी बन गया।

farhan and hrithik dance moment

4. वेडिंग वेन्यू पर प्रियंका को देखकर निक का इमोशनल होना

निक जोनस और प्रियंका चोपड़ा की शादी जब हुई थी तब लोगों ने कयास लगाई थी कि यह शादी ज्यादा दिनों तक नहीं चलेगी, लेकिन जिस तरह दोनों ने अपने रिश्ते को निभाया है वो लोगों के लिए एक सीख की तरह है। जिस तरह से अपनी व्हाइट वेडिंग के लिए प्रियंका चोपड़ा ने एंट्री ली थी और निक जोनस ने उन्हें देखकर इमोशनल होते हुए अपनी आंखों से आंसू पोंछे थे वो वाकई तारीफ के काबिल था। निक और प्रियंका के रिश्ते की सच्चाई इसी बात से दिखती है। प्रियंका चोपड़ा की शादी के लुक के साथ-साथ उनकी शादी के ये फनी मूमेंट्स भी बहुत वायरल हुए थे।

nick jonas and priyanka wedding moment

5. राजकुमार राव और पत्रलेखा की सिंदूर सेरेमनी

एक तरह से राजकुमार राव और पत्रलेखा की शादी एक मिनिमलिस्ट वेडिंग थी जिसमें इक्वालिटी को बहुत ध्यान में रखा गया था। राजकुमार राव ने पत्रलेखा की मांग भरी और फिर उन्होंने पत्रलेखा से कहा कि मेरी मांग भरो। राजकुमार के माथे पर सिंदूर लगाती हुई पत्रलेखा की तस्वीर कई मायनों में इंस्पायरिंग थी।

इसे जरूर पढ़ें- दीपिका-रणवीर से लेकर ऐश्‍वर्या-अभिषेक तक ऑफ स्‍क्रीन के साथ ऑन स्‍क्रीन भी रहे हिट कपल

6. कियारा आडवाणी की वेडिंग एंट्री

कियारा और सिद्धार्थ की वेडिंग का सबसे खास मूमेंट था कियारा आडवाणी की वेडिंग एंट्री। डांस करते हुए कियारा की शादी का वीडियो इतना वायरल हुआ कि उसके रीक्रिएट करने वाले इंफ्लूएंसर्स की भीड़ लग गई। कियारा आडवाणी की रील्स पर लाखों व्यूज आए और अभी भी ये बॉलीवुड की सबसे यूनिक वेडिंग एंट्रीज में से एक मानी जाती है।

kiara and sidharth wedding moment

7. विक्की कौशल और कैटरीना के वेडिंग फंक्शन्स

विक्की और कैटरीना के वेडिंग फंक्शन्स की तस्वीरें इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि उन्हें फैन्स लगातार शेयर कर रहे थे। विक्की और कैटरीना की खूबसूरत वेडिंग लोगों को पसंद भी आ रही थी। अपने करीबियों के बीच रंग बिरंगे माहौल में विक्की और कैटरीना की वेडिंग को देखकर लोग खुश हुए थे। इस वेडिंग के लुक्स को आखिर तक रिवील नहीं किया गया था।

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP