वरुण धवन की बेबी जॉन फिल्म से साउथ की एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने डेब्यू किया है। फिल्म के प्रमोशन के चलते कीर्ति इन दिनों खूब चर्चा में हैं। वैसे तो कीर्ति को लोग साउथ सिनेमा से पहले से जानते हैं, लेकिन अब जब बॉलीवुड में उन्होंने डेब्यू किया है तो लोगों को उनके बारे में जाने की जिज्ञासा बढ़ गई है। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे, कीर्ति सुरेश से जुड़ी उन बातों को जिनके बारे में शायद ही किसी को मालूम हो
कौन हैं कीर्ती सुरेश?
View this post on Instagram
कीर्थी सुरेश का जन्म 17 अक्टूबर 1992 को चेन्नई के तामिलनाडू में हुआ था। कीर्ति 32 साल की हैं। बता दें कि बैकग्राउंड भी सीनेमा से है। कीर्ति सुरेश के पिता सुरेश कुमार और मां मेनका भी फिल्म इंडस्ट्री से ही हैं। कीर्ती के पिता निर्माता हैं तो उनकी मां अभिनेत्री हैं। कीर्ति ने तमिलनाडु से ही अपनी पढ़ाई पूरी की,एक्ट्रेस ने केंद्रीय विद्यालय तिरुअनंतपुरम, केरल में एडमिशन लिया।
एक्टिंग में कैसे आईं कीर्ती?
View this post on Instagram
बता दें कि उन्होंने हायर एजुकेशन के लिए पर्ल इंस्टीट्यूट में एडमिशन लिया, जहां से उन्होंने फैशन डिजाइनिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की। एक्ट्रेस को फिल्म में काम करने का शौक है, जिस वजह से उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी। आपको बता दे की कीर्ति ने अपने करके की शुरुआत साल 2000 में मलयालम फिल्म पायलट से की, इसमें वह एक बाल कलाकार के रूप में नजर आईं। इसके बाद साल 2013 में रिलीज हुई मलयालम फिल्म गितांजलि में अपनी पहली मुख्य भूमिका निभाई। कीर्ति को साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म महंति से पहचान मिली।
यह भी पढ़ें-क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है? एक्स कंटेस्टेंट ने खोली शो की पोल, सालों से दबा राज आया सामने
View this post on Instagram
हाल ही में एक्ट्रेस में बिजनेसमैन एंटनी थाटिल से शादी की है ।कीर्ति और एंटनी एक दूसरे को पिछले 15 सालों से डेट कर रहे थे। रिपोर्ट्स की मानें तो कीर्ति सुरेश और एंटनी का प्यार स्कूल टाइम से ही शुरू हुआ था। तब दोनों 12वीं में थए। पहले दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई है। दोनों ने 12 दिसंबर को गोवा में एक दूसरे का हाथ हमेशा-हमेशा के लिए थाम लिया
यह भी पढ़ें-आलिशान घर में रहती हैं मलाइका अरोड़ा, हर कोने से झलकती है रॉयल्टी, इंटीरियर डिजाइन बना देगा दीवाना
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों