एक ही फिल्म में हीरो के साथ विलेन भी बने ये सुपरस्टार, लिस्ट में शामिल है अक्षय से लेकर रजनीकांत तक का नाम

बॉलीवुड इंडस्ट्री के सितारे अपनी बेहतरीन एक्टिंग से अक्सर अपने फैंस के दिलों पर राज करते हैं। कुछ एक्टर्स अपने पॉजीटिव रोल तो कुछ निगेटिव रोल के लिए जाने जाते हैं। इस लेख में आज हम आपको कुछ ऐसे सितारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने अपनी एक ही फिल्म में हीरो और विलेन दोनों किरदारों को निभाया है।
image

एक कलाकार के लिए यह एक बड़ी जिम्मेदारी होती है कि वह एक साथ कई किरदारों में या जिस रोल के लिए उसे चुना जाए वह उस पर फिट बैठ जाए, ताकि जब कोई दर्शक उस कैरेक्टर को देखे तो वह कह न सके कि कोई अलग इंसान एक्टिंग कर रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करने वाले हर अभिनेता को उनके निभाए गए किरदारों के माध्यम से जाना जाता है।

हर एक कलाकार अलग-अलग कैरेक्टर को निभाता है और वह लगभग हर किरदार से फैंस का मनोरंजन करने की पूरी कोशिश करता है। इंडस्ट्री में कई सुपरस्टार्स ऐसे हैं, जो एक ही फिल्म में हीरो और विलेन दोनों का किरदार एक साथ निभाया है। इस लेख में आज हम आपको उन एक्टर्स और उनकी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।

शाहरुख खान (Shahrukh Khan)

Shahrukh Khan Fan Film

बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले एक्टर शाहरुख खान अपने पॉजिटिव किरदारों के लिए जाने जाते हैं। देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी उनकी उम्दा एक्टिंग के चर्चे हैं। लेकिन बहुत लोगों ने इस बात पर गौर किया होगा कि शाहरुख ने अपनी फिल्म 'फैन' में विलेन और हीरो दोनों का किरदार निभाया था। फिल्म फैन में शाहरुख खान दोहरी भूमिका निभाई थी।

इसे भी पढ़ें-जिस घर से धक्के देकर किया गया अक्षय को बाहर, उसी के मालिक हैं 'खिलाड़ी कुमार'

कमल हासन(Kamal Haasan)

साउथ एक्टर कमल हासन देश के मशहूर कलाकारों में शुमार है। दक्षिण से लेकर हिंदी सिनेमा तक उनकी एक्टिंग को पसंद करने वाले फैंस शामिल हैं। हालांकि दर्शक उन्हें हीरो की रोल में जानते हैं। लेकिन आपको बता दें कि 'अभय' फिल्म में उन्होंने हीरो और विलेन दोनों किरदार निभाया था।

रजनीकांत (Rajnikant)

Rajnikant Film Robot

साउथ इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार रजनीकांत की एक्टिंग को पसंद करने वाले फैंस की संख्या करोड़ों में है। उन्होंने साउथ फिल्म से लेकर हिंदी फिल्मों में अपनी धाक जमाई है। शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रोबोट' में एक्टर ने पॉजिटिव और निगेटिव किरदार निभाया था।

सूर्या (Suriya)

साउथ एक्टर सुपरस्टार सूर्या ने फिल्म '24' में डबल कैरेक्टर निभाया था। हालांकि, ज्यादातर फिल्मों में एक्टर ने पॉजिटिव किरदार निभाया है। जल्द ही सूर्या 'धूम-4' में विलेन के किरदार में नजर आने वाले हैं।

अक्षय कुमार(Akshay Kumar)

साल 1997 में आई फिल्म 'अफलातून' में अक्षय कुमार ने डबल कैरेक्टर निभाया था। पहला राजा और दूसरा रॉकी। 'राजा' कैरेक्टर में अक्षय एक आवारा लड़का था, जो जल्दी अमीर होने की कोशिशों में लगा रहता था। वहीं 'रॉकी' एक क्रिमिनल, जो पैसों के लिए सबको ब्लैकमेल करता है।

इसे भी पढ़ें-तुम्बाड ही नहीं, इन थ्रिलर फिल्मों को भी देख हिल जाएगा दिमाग!

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- IMDB

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP