बच्चन परिवार की बहू और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने कई हिट सारी फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस जहां अपने बलबूते पर इंडस्ट्री की कामयाब एक्ट्रेस बनी हैं तो वहीं उनके रिजेक्ट की हुई फिल्मों की वजह से दूसरी एक्ट्रेस का करियर बन गया। दरअसल, बॉलीवुड की कुछ ऐसी हिट फिल्में हैं जो पहले ऐश्वर्या राय को ऑफर हुई थी लेकिन एक्ट्रेस ने इन फिल्मों को रिजेक्ट कर दिया। जिसके बाद ये फिल्मेंकिसी और एक्ट्रेस को ऑफर हुई। ये फिल्मेंपरदे पर हिट हुई और इन फिल्मों में काम करके बॉलीवुड की इन एक्ट्रेस का करियर बन गया। इस आर्टिकल में हम आपको उन्ही फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय ने रिजेक्ट कर दी थी।
राजा हिन्दुस्तानी
आमिर खान की सुपरहिट फिल्म राजा हिन्दुस्तानी के लिए ऐश को चुना गया था लेकिन ऐश ने इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया। वहीं इसके बाद इस फिल्म के लिए एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को चुना गया और ये फिल्म के साथ-साथ एक्ट्रेस का किरदार भी हिट साबित हुआ।
कुछ कुछ होता है
फिल्म कुछ कुछ होता है जिसमें शाहरुख़ खान, काजोल और रानी मुखर्जी थी। इस फिल्म को करण जौहर ने बनाया था। ये फिल्म पहले ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर हुई थी लेकिन एक्ट्रेस ने कुछ निजी कारणों की वजह से इस फिल्म में कम करने से मना कर दिया। एक्ट्रेस के मना करने के बाद ये फिल्म रानी मुखर्जी को ऑफर हुई और रानी मुखर्जी का किरदार सभी लोगों को पसंद आया। जहां ये फिल्म हिट हुई तो वहीं इस फिल्म की वजह से एक्ट्रेस रानी मुखर्जी को कई सारी फिल्मों के ऑफर मिलें।इसे भी पढ़ें :काजोल की इस फिल्म ने कई बॉलीवुड एक्टर्स के उड़ा दिए थे होश, जानिए मूवी से जुड़ी बातें
भूल भुलैया
फिल्म भूल भुलैया भी ऐश्वर्या राय बच्चन को ऑफर हुई थी लेकिन उनके मना करने पर इस फिल्म में विद्या बालन ने काम किया। जहां ये फिल्म लोगों को खूब पसंद आई तो वहीं एक्ट्रेस का किरदार भी लोगों को खूब पसंद आया। वहीं इसके बाद विद्या बालन हिट एक्ट्रेस बनकर आगे बढ़ी।
मुन्ना भाई एमबीबीएस
संजय दत्त और उनके पिता सुनील दत्त की फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस में एक्ट्रेस के तौर पर ऐश को चुना गया था। इस फिल्म को ऐश्वर्या ने इसलिए मना कर दिया क्योंकि ये वो समय था जब संजय दत्त का बुरा वक्त चल रहा था। वहीं इस दौरान ऐश ने ये फिल्म करने से मना कर दिया। इसके बाद इस फिल्म में हिरोइन के लिए ग्रेसी सिंह को चुना गया और फिल्म एक साथ-साथ ये किरदार भी हिट हुआ।
वीर-जारा और चलते चलते
ऐश ने फिल्म वीर-जारा में भी काम करने से मना कर दिया कर दिया था और इस तरह ये फिल्म रानी मुखर्जी को मिल गयी। वहीं फिल्म चलते चलते में ही एक्ट्रेस ऐश काम कर रही थी लेकिन सलमान खान की वजह से उन्हें ये फिल्म छोडनी पड़ी। वहीं ये फिल्म भी रानी मुखर्जी को ऑफर हुई और ऐसा तीसरी बार हुआ जब ऐश द्वारा फिल्म छोड़ने की वजह से रानी मुखर्जी की ये फिल्म भी हिट हुई।
इसे भी पढ़ें :जूही चावला ने आमिर खान से चार साल नहीं की थी बात, जानिए क्या थी वजह
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें
Image Credit : Social media
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों