'कुत्ते' की वजह से हो गया था इस एक्टर का तलाक, शादी के 3 साल बाद ही हो गए थे पत्नी से अलग

Arunoday Singh Got Divorced Because Of Dog: एक्टर अरुणोदय सिंह को घर में कुत्ते पालने का बहुत शौक है। उनके इसी शौक के चलते उनकी तीन साल की शादी टूट गई थी और उनका उनकी पत्नी से तलाक हो गया था। आइए जानें, आखिर कैसे एक्टर अरुणोदय सिंह का तलाक कुत्ते की वजह से हुआ? 
  • Nikki Rai
  • Editorial
  • Updated - 2025-02-20, 13:07 IST
Arunoday Singh Got Divorced Because Of Dog

Arunoday Singh And Canadian Lee Elton Dispute Over Keeping Dogs: फिल्मी गलियारों में आए दिन शादी से लेकर तलाक तक की खबरें आती रहती हैं। हर साल कितने ही सेलेब्स के बीच तलाक हो जाता है। अक्सर तलाक की वजह लड़ाई-झगड़े या फिर एक्ट्रा मैरिटल अफेयर होती है, लेकिन एक ऐसा भी एक्टर है, जिसका तलाक उसके एक शौक की वजह से हुआ। इस एक्टर का तलाक शादी के तीन साल बाद हुआ। इस एक्टर का तलाक किसी एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की वजह से नहीं, बल्कि एक कुत्ते की वजह से हुआ था।

हम बात कर रहे हैं एक्टर अरुणोदय सिंह की। उन्होंने कनाडा की ली एल्टन से शादी की थी। उनकी शादी 13 दिसंबर 2016 को हुई थी। उन्होंने भोपाल में रॉयल वेडिंग की थी। बदकिस्मती से शादी ज्यादा नहीं चल पाई और दोनों का तलाक हो गया। अरुणोदय ने अपने तलाक की वजह से बताई थी। आइए जानें, आखिर कैसे एक कुत्ते की वजह से अरुणोदय का तलाक हुआ?

कुत्तों की वजह से हुआ था तलाक

View this post on Instagram

A post shared by Arunoday Singh (@sufisoul)

एक्टर अरुणोदय सिंह को कुत्ते पालने का बहुत शौक है। उनके इंस्टाग्राम पोस्ट में उनकी कई तस्वीरें हैं, जिनमें वह कुत्तों के साथ नजर आते हैं। इससे उनके शौक का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक्टर की शादी जब ली एल्टन से हुई, तो उस दौरान भी उनके पास कुत्ते थे, जो उनके घर में ही रहा करते थे। कुत्ते घर में ही लड़ते और भौंकते रहते थे। उनकी आवाज से अरुणोदय की पत्नी को दिक्कत होने लगी। इसी वजह से कपल के बीच में भी झगड़े होने लगे।

फैमिली कोर्ट में हुआ डिवोर्स

कुत्ते के शोर के कारण ही दोनों के बीच लड़ाईयां बढ़ने लगीं। लड़ाई इतनी बढ़ी कि अरुणोदय सिंह ने पत्नी को तलाक देने का ही फैसला ले लिया। उन्होंने फैमिली कोर्ट में तलाक की याचिका दायर की थी। वहीं, साल 2019 में दोनों का तलाक हो गया। एक्टर का तलाक हो हुए 6 साल हो चुके हैं। एक्टर अब 42 साल के हो चुके हैं और इसके बाद भी सिंगल हैं।

कैसा रहा अरुणोदय का फिल्मी करियर

View this post on Instagram

A post shared by Arunoday Singh (@sufisoul)

अरुणोदय ने साल 2009 की फिल्म सिकंदर से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। साल 2011 में उन्होंने फिल्म ये साली जिंदगी में काम किया। इसके अलावा उन्होंने 'जिस्म 2', 'मैं तेरा हीरो', 'मिस्टर एक्स', 'ब्लैकमेल' और 'मोहनजोदाड़ो' जैसी कई शानदार फिल्मों में काम किया। ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज 'अपहरण' में तो उनकी एक्टिंग और काम को काफी पसंद किया गया था। जल्दी ही एक्टर फिल्म 'श्रीमान' में नजर आएंगे। रिपोर्ट्स की मानें, तो उनकी ये फिल्म साल 2026 में रिलीज होगाी।

यह भी देखें-Celebs Divorce: ऐश्वर्या-धनुष और एआर रहमान-सायरा ही नहीं, ये सेलेब्स भी शादी के कई साल बाद हुए अलग... एक ने तो 29 साल बाद तोड़ी शादी

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit:Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP