बढ़ते स्ट्रेस या फिर किसी भी वजह से आजकल महिलाओं का बाल झड़ना आम बात बन चुकी है। घने बालों के बिना सारी खूबसूरती अधूरी हो जाती है। ऐसे में अगर बाल ही ना हों या फिर सिर पर गंजापन नज़र आने लगे तो इससे बुरा और क्या होगा। आपकी इन्ही परेशानियों को दूर करने के लिए हेयर ट्रांसप्लांट ट्रीटमेंट होता है लेकिन ये ट्रीटमेंट आसान नहीं होता। बॉलीवुड में सलमान खान से लेकर कई बड़े सुपरस्टार भी हेयर ट्रांसप्लांट करवा चुके हैं। अब आप भी अपने फेवरेट स्टार की तरह दिखना चाहती हैं तो आप भी उन्हीं की तरह हेयर ट्रांसप्लांट करवा सकती हैं। वैसे बॉलीवुड स्टार्स तो खूबसूरत दिखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी भी करवाती हैं। तो आपको खूबसूरत बनाने के लिए मार्केट में इन दिनों जिस तरह तेज़ी से नए-नए ट्रीटमेंट आ रहे हैं उन्हें करवाने से पहले आपको उनके बारे में पूरी जानकारी जरूर होनी चाहिए। पहली बार हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले अगर आप इन बातों का ध्यान रखेंगी तो आपको बाद में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी।
हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले क्या करें
- सर्जरी से पहले आपको अपने बालों को सुबह-शाम दो बार अच्छी तरह से धोना चाहिए। इसस स्कैल्प पर गंदगी नहीं रहती जिस वजह से एलर्जी होने का खतरा कम हो जाता है।
- हेयर ट्रांसप्लांट करवाने जा रही हैं तो लूज़ कपड़े पहनकर जाएं। सिर को खुला रहने दें।
- अगर आप डायबिटिक हैं तो आपको सर्जरी के दिन अपने डॉक्टर सलाह जरूर लें कि आपको इंसुलिन और डायबिटीज की टेबलेट्स कैसे लेनी चाहिए।

हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले क्या ना करें
- हेयर ट्रांसप्लांट एक तरह की सर्जरी ही होती है। इसलिए उससे पहले बालों में किसी भी कैमिकल को लगाने से बचें। 10 दिन पहले कोई हेयर स्पा जैसा ट्रीटमेंट ना लें।
- हेयर ट्रांसप्लांट से पहले आपको एक हफ्ते तक एस्पीरिन या किसी तरह की एंटीबायोटिक और हार्ड दवाईयां नहीं लेनी चाहिए।
- सर्जरी से एक हफ्ते पहले तक एल्कोहल, धूम्रपान और विटामिन ए, बी इत्यादि सप्लीमेंट्स भी नहीं लेने चाहिए।
- सर्जरी से कुछ समय पहले बालों को कलर नहीं करवाना चाहिए और ना ही बालों को कटवाना चाहिए।
हेयर ट्रांसप्लांट से पहले इन 4 बातों का ध्यान रखें
कहां से करवाएं हेयर ट्रांसप्लांट- अगर आप हेयर ट्रांसप्लांट करवाने की सोच रहे हैं तो इस बात पर जरूर ध्यान दें कि आप किस जगह पर हेयर ट्रांसप्लांट करवा रहे हैं। यानी क्लीनिक की गुणवत्ता और जगह दोनों का खास ख्याल रखें। आप किसी भी विज्ञापन को देखकर उस जगह यूं ही हेयर ट्रांसप्लांट के लिए ना जाएं बल्कि इस और सावधानी बरतें।
डॉक्टर का रिकॉर्ड- हेयर ट्रांसप्लांट से पहले ध्यान रखें कि डॉक्टर कैसा है यानी क्या डॉक्टर हेयर ट्रांसप्लांट एक्सपर्ट है या फिर जनरल डॉक्टर। हेयर ट्रांसप्लांट के लिए एक्सरपर्ट का ही चुनाव करें क्योंकि बार-बार हेयर ट्रांसप्लांट करवाना संभव नहीं होता।
हेयर ट्रांसप्लांट का खर्चा- हेयर ट्रांसप्लांट करवाने से पहले बजट का भी ध्यान रखें। दरअसल, हेयर ट्रांसप्लांट करवाना बहुत महंगा होता है इसीलिए पहले पूरा बजट पूछ लें। तभी इस और अगला कदम उठाएं।
हेयर ट्रांसप्लांट टेक्नोलॉजी- हेयर ट्रांसप्लांट से पहले आपको तकनीकों के बारें में भी जानकारी होनी चाहिए कि आपके लिए किस तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा हैं। हालांकि हेयर ट्रांसप्लांट लिए नई तकनीकों में 'फलिक्यूलर यूनिट हेयर ट्रांसप्लांट' (एफयूएचटी) और 'फलिक्यूलर यूनिट सेपरेशन एक्स्ट्रेक्शन' (एफयूएसई) का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता हैं क्योंकि इनसे गंभीर से गंभीर स्थिति को आसानी से संभाला जा सकता है।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों