Hz Tried & Tested: कोमल और ग्लोइंग त्वचा के लिए स्किन केयर रूटीन में शामिल करें ये प्रोडक्ट्स

अगर आप भी ग्लोइंग और कोमल त्वचा पाने के लिए किसी बेहतरीन और बजट में स्किन केयर प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं तो आपको XYST का प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करना चाहिए।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-01, 12:41 IST
xyst skincare

क्लियर और ग्लोइंग स्किन की चाहत हर महिला को होती है। इसके लिए कई सारे प्रोडक्ट्स का महिलाएं इस्तेमाल भी करती हैं, लेकिन मार्केट में कुछ ऐसे प्रोडक्ट्स भी हैं जिससे स्किन को नुकसान पहुंचता है। ऐसे में आप भी अपने स्क्रीन को लेकर चिंतित रहती हैं और केमिकल फ्री स्किन केयर प्रोडक्ट्स की तलाश में हैं तो हम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प लाए हैं।XYST ने अपनी खास स्किन केयर प्रोडक्ट्स लॉन्च की है। इसके पांच प्रोडक्ट मैंने भी इस्तेमाल किए हैं और सब ही बेहतरीन हैं। अगर आप भी स्किन केयर प्रोडक्ट लवर हैं और ऐसे ही प्रोडक्ट्स की तलाश में रहती हैं जो आपके बजट में भी हो और आपकी स्किन को नुकसान भी ना पहुंच जाए तो आप एक बार यह प्रोडक्ट रिव्यू जरूर पढ़ें।

XYST नियासिनमाइड फेस मिस्ट टोनर ( XYST Niacinamide Face Mist Toner)

TONER

यह फेस मिस्ट टोनर काफी बेहतरीन है। यह नेचुरल इनग्रेडिएंट्स से बना अल्कोहल फ्री टोनर है,जो खुले हुए और बड़े हुए छिद्रों को टाइट करने में मदद करता है। यह त्वचा के पीएच बैलेंस को भी रिस्टोर करता है। इसे लगाने से न सिर्फ आपका चेहरा खिल उठता है बल्कि आपका मूड भी लिफ्ट हो जाता है। यह संवेदनशील त्वचा के लिए भी सुरक्षित है। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको सिर्फ 255 रुपए में मिल जाएगा।

XYST सिसा एंड हयालूरोनिक फोम फेस वॉश (Cica and Hyaluronic Foam Face Wash)

FACE TONER

अगर आप बेहतरीन फेस वॉश की तलाश में है जो आपकी त्वचा में गहराई से प्रवेश करें और अंदर से सफाई करी तो XYST का सीसा एंड हयालूरोनिक फोम फेस वॉश आपके लिए बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है। यह फेस वॉश मृत कोशिका छिद्रों और आसमान त्वचा को साफ करने में मदद करता है। इसके साथ इनबिल्ट ब्रश दिया गया है, जिससे स्किन को साफ करने में और भी ज्यादा मदद मिलती है। यह सभी तरह की त्वचा के लिए उपयोगी है। यह पैराबेन फ्री है। 100% विगन है। इससे स्किन हाइड्रेट होती है। मॉइश्चर लॉक होता है और स्किन बैरियर भी सुधरता है। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको सिर्फ 300 रुपए में मिल जाएगा।

XYST एक्टिवेटेड चारकोल फेस मास्क (XYST Activated Charcoal Face Mask)

CHARCOLE MASK

इसके एक्टीवेटेड चारकोल फेस मास्क की बात करें तो यह न सिर्फ स्किन को क्लीन करता है, बल्कि फोर्स को भी साफ कर त्वचा की चमक को बरकरार रखता है, कील मुहांसे की समस्या को खत्म करता है ।ब्लैकहेड्स और वाइट हेड्स की भी छुट्टी कर देता है। यह त्वचा में जमीं गंदगी और अतिरिक्त तेलों को आसानी से निकल सकता है। इसे लगाने के बाद त्वचा पर ड्राइनेस भी नहीं आती है। यह पूरी तरह से नेचुरल चारकोल और क्ले से बनाया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको 360 रुपए में आसानी से मिल जाएगा।

XYST नेचुरल कैफीन अंडर आई क्रीम (XYST Natural Caffeine Under Eye Cream)

अगर आपकी आंखों के नीचे भी काले घेरे पड़ गए हैं ,तो आप XYST का नेचुरल कैफीन अंडर आई क्रीम इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका लाइट वेट फॉर्मूला आंखों के आसपास की त्वचा को मॉइस्चराइज करता है काले घेरे और महीन रेखाओं को काम करता है। यह पैराबेन फ्री है और सौ फीसदी विगन है। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर नेचुरल कैफीन कोलेजन को बढ़ावा देने में मदद करता है।

XYST हयालूरोनिक फेस मॉइस्चराइज़र(XYST Hyaluronic Face Moisturizer )

XYST Hyaluronic Face Moisturizer ()

इसके मॉइश्चराइजिंग क्रीम की बात करें तो यह आपकी स्किन को लंबे समय तक हाइड्रेट रखने में मदद करता है। ड्राइनेस को खत्म करने में और स्किन को स्मूथ और हेल्दी बनाने के साथ-साथ स्किन को क्लियर करने में भी मदद करता है। ये लाइट वेट और नॉन स्टिकी होता है। इसकी कीमत की बात करें तो यह आपको ₹380 में मिल जाएगा।

नोट-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो ऊपर बताए गए किसी भी प्रोडक्ट को आजमाने से पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें। अगर आपको बहुत जल्दी एलर्जी हो जाती है तो आप अपने स्क्रीन के अकॉर्डिंग ही प्रोडक्ट्स चुने।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP