खूबसूरत दिखना किसे अच्छा नहीं लगता? आप भी अच्छा दिखने के लिए अपनी खूब केयर करती होंगी। बावजूद इसके स्किन से जुड़ी तरह-तरह की समयाएं हो जाती हैं। चेहरे को ग्लोइंग बनाने के लिए आप फेस सीरम का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
मैंने हाल ही में WishCare ब्रांड का फेस सीरम ट्राई किया। अगर आपकी स्किन भी रूखी है और आप उसे ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो यह प्रोडक्ट रिव्यू जरूर पढ़ें।
इसे भी पढ़ेंः Product Review: चेहरे पर चमक लाने के लिए आप भी इस्तेमाल कर सकती हैं यह फेस वॉश
इस फेस सीरम को चेहरे पर लगाने से पहले एक बार हाथ पर लगा कर देख लें। इससे अगर आपको कोई समस्या होगी तो उसके बारे में पहले की पता चल जाएगा। साथ ही इस सीरम को सनलाइट से बचा कर रखें।
विशकेयर ब्रांड का फेस सीरम 30 एमएल की बोतल में आता है। अच्छी बात यह कि इसकी पैकेजिंग पर प्लास्टिक की सील लगी होती है। वहीं इस्तेमाल करने के बॉटल भी अच्छी दी गई है।
अक्सर फेस सीरम जरूरत से ज्यादा ग्रीसी होते हैं लेकिन यह सीरम ऐसा नहीं है। ऐसे में आप इसे बिना चिपचिपाहट के लगा सकते हैं।
Pure Glow Face Serum: 699
इसे भी पढ़ेंः एक्ने की समस्या को कम करेगा यह फेश वॉश जेल, पढ़ें रिव्यू
Pure Glow Face Serum को आसानी से लगाया जा सकता है। वहीं इसका टेक्सचर भी बहुत स्मूथ है। अच्छे फ्रेगनेंस और टेक्सचर के साथ मिल रहा यह फेस सीरम आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
आपका इस फेस सीरम के बारे में क्या कहना है, यह हमें कमेंट सेक्शन में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी के साथ।
Photo Credit: HerZindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।