सर्दियों का मौसम शुरू होने के साथ ही लोगों को अपनी त्वचा की सेहत की चिंता सताने लग जाती है। इस मौसम में त्वचा की एक्सट्रा केयर करना जरूरी भी है क्योंकि इस मौसम में चलने वाली ठंडी हवाएं त्वचा को ड्राई कर देती हैं, जिससे त्वचा की चमक और कोमलता दोनों ही गायब हो जाती है।
वैसे तो बाजार में बहुत सारे ऐसे ब्यूटी प्रोडक्ट्स आते हैं, जो त्वचा को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करने का दावा करते हैं, मगर आप यदि किसी अच्छे और नेचुरल मॉइश्चराइजर की तलाश में हैं तो आपको ग्लिसरीन का चुनाव करना चाहिए। आपको बाजार में यह आसानी से मिल जाएगी।
बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ग्लिसरीन के गुणों के बारे में बताया है। वह कहती हैं, 'महिला हो या पुरुष ग्लिसरीन दोनों के लिए ही उपयोगी होती है। बेस्ट बात तो यह है कि यह त्वचा को केवल मॉइश्चराइज ही नहीं करती है बल्कि इसमें और भी बहुत सारे गुण होते हैं, जो त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।'
इसे जरूर पढ़ें: स्किन ड्राई और पैची हो गई है तो ग्लिसरीन का ऐसे करें इस्तेमाल
इतना ही नहीं, भाग्यश्री ने ग्लिसरीन को लगाने का एक आसान तरीका भी बताया है। वह कहती हैं, '2 बूंद ग्लिसरीन लें और हाथों को सर्कुलर मोशन में घुमाते हुए गालों पर लगाएं। इससे त्वचा मॉइश्चराइज और हाइड्रेटेड रहती है।'
चलिए हम आपको त्वचा के लिए ग्लिसरीन के और भी लाभों के बारे में बताते हैं-
बालों और त्वचा दोनों के लिए ही ग्लिसरीन के कई फायदे हैं। मगर केवल त्वचा की बात की जाए तो यह किसी वरदान से कम नहीं है। खासतौर पर सर्दियों के मौसम में ग्लिसरीन का त्वचा पर प्रयोग करना बेहद लाभदायक रहता है। चलिए हम आपको इसके कुछ फायदे बताते हैं-
इसे जरूर पढ़ें: ग्लिसरीन वाले प्रोडक्ट्स के इन फायदों के बारे में जानकर आप हो जाएंगी हैरान
वैसे तो ग्लिसरीन के कोई भी साइड इफेक्ट नहीं हैं, मगर आपकी स्किन यदि सेंसिटिव है तो आपको त्वचा विशेषज्ञ से परामर्श करने के बाद ही इसका इस्तेमाल करना चाहिए।
यह आर्टिकल आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्यूटी से जुड़े आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी से जुड़ी रहें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।