herzindagi
beauty hair mist

विंटर में बालों की करनी है केयर तो बनाएं यह तीन तरह के हेयर मिस्ट

अगर आप विंटर में अपने बालों की बेहतर तरीके से केयर करना चाहती हैं तो घर पर ही यह हेयर मिस्ट बना सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2021-12-03, 15:01 IST

हेयर केयर के लिए महिलाएं मार्केट में मिलने वाले ना जाने कितनी ही तरह के प्रोडक्ट पर भरोसा करती हैं, लेकिन हेयर केयर के लिए नेचुरल आइटम्स से बेहतर और कुछ भी नहीं होता, क्योंकि होममेड आइटम्स में किसी तरह के केमिकल्स का इस्तेमाल नहीं किया जाता है, जिसके कारण यह आपकी स्कैल्प और हेयर पर हार्श नहीं होते हैं और उनका पूरी तरह से ख्याल रखते हैं।

वैसे जब विंटर हेयर केयर की बात हो तो उसमें हेयर मिस्ट को शामिल करना बेहद जरूरी होता है। विंटर में हमारे बाल सर्द हवाओं से लेकर धूल, प्रदूषण और गंदगी ना जाने क्या-क्या झेलते हैं। जिसके कारण बालों की प्राकृतिक नमी खो जाती है। विंटर में हेयर अपेक्षाकृत अधिक रूखे नजर आते हैं और ऐसे में हेयर मिस्ट आपके काम आता है। हेयर मिस्ट ना केवल आपके बालों को अधिक फ्रेश और खुशबूदार बनाता है, बल्कि यह बालों को पोषित करता है और उसे मॉइस्चराइज्ड रखता है। ऐसे में आप विंटर में अपने बालों में एक वॉल्यूम, फ्रेशनेस बनाए रखने और उसे रूखा होने से बचाने के लिए इन होममेड हेयर मिस्ट की मदद ले सकती हैं-

नारियल तेल से तैयार करें हेयर मिस्ट

coconut oil hair mist

अगर आप विंटर में रूखे बालों से परेशान हैं तो ऐसे में यह होममेड हेयर मिस्ट आपके बेहद काम आ सकता है। आप हेयर मिस्ट में एसेंशियल ऑयल एड करके उसे अधिक खुशबूदार भी बना सकते हैं।

इसे जरूर पढ़ें:रूखे और बेजान बालों से हैं परेशान, तो ट्राई करें फ्लैक्स सीड्स से बना ये हेयर मास्क

आपको चाहिए

  • 1-2 बड़े चम्मच ऑर्गेनिक वर्जिन कोकोनट ऑयल
  • लैवेंडर एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे
  • फिल्टर या डिस्टिल्ड वाटर
  • स्प्रे बॉटल
  • ऐसे बनाएं कोकोनट हेयर मिस्ट
  • इस हेयर मिस्ट को तैयार करने के लिए सबसे पहले अपनी स्प्रे बोतल में 1-2 बड़े चम्मच नारियल तेल को डालें।
  • अब लैवेंडर ऑयल की लगभग 2-3 बूंदे इसमें शामिल करें।
  • अब इसमें 1 कप फ़िल्टर्ड या डिस्टिल्ड वाटर डालें।
  • आप चाहें तो इसमें विटामिन ई ऑयल का एक कैप्सूल तोड़कर भी डाल सकते हैं।
  • अब स्प्रे बोतल को बंद कर दें और अच्छी तरह शेक करें।
  • अब आप इस हेयर मिस्ट से अपने बालों पर स्प्रे कर सकते हैं।
  • आप इस हेयर मिस्ट को सूखे बालों पर, स्टाइल से पहले या बाद में, प्री-शैम्पू ट्रीटमेंट के रूप में उपयोग कर सकते हैं।
  • वहीं, नहाने के ठीक बाद जब आपके बाल थोड़े नम हों, तब भी इस स्प्रे का इस्तेमाल किया जा सकता है।

इसे जरूर पढ़ें:नेचुरल मॉइस्चराइजर है नारियल तेल, हेल्दी स्किन के लिए इन तरीकों से करें इस्तेमाल

ग्रीन टी से बनाएं हेयर मिस्ट

green tea mist

ग्रीन टी को अब तक आप अपने डाइट का हिस्सा बनाते होंगे, लेकिन इससे एक बेहतरीन हेयर मिस्ट भी तैयार किया जा सकता है।

आपको चाहिए

  • ग्रीन टी बैग
  • 2-3 बूंदे एसेंशियल ऑयल
  • एक चम्मच नारियल का तेल
  • ऐसे बनाएं ग्रीन टी हेयर मिस्ट
  • इस हेयर मिस्ट को बनाना बेहद आसान है। सबसे पहले एक ग्रीन टी बैग की मदद से आधा कप ग्रीन टी तैयार करें।
  • अब, इसमें आधा कप पानी डालें और मिक्स करें।
  • साथ ही इसमें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें और एक चम्मच नारियल तेल मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह से मिला लें और इसे एक स्प्रे बोतल में डाल दें।
  • अब आप इस हेयर मिस्ट को अपने बालों पर इस्तेमाल करें।
  • हर बार इस्तेमाल से पहले बोतल को शेक करना ना भूलें।

एलोवेरा जूस और गुलाब जल का हेयर मिस्ट

aloe vera hair mist

इस हेयर मिस्ट में गुलाब जल जहां आपके बालों में फ्रेशनेस एड करता है और उसे फ्रिजी होने से बचाता है। वहीं, दूसरी ओर एलोवेरा जूस आपके बालों को मॉइश्चराइज करने के साथ-साथ उसे झड़ने से भी रोकता है।

आपको चाहिए

  • 100 मिली गुलाब जल
  • 50 मिली एलोवेरा जूस
  • 1/4 छोटा चम्मच जोजोबा तेल
  • 3-4 बूंद लैवेंडर का तेल
  • ऐसे बनाएं एलोवेरा जूसऔर गुलाब जल हेयर मिस्ट
  • सबसे पहले एक बाउल में गुलाबजल मिलाएं।
  • अब इसमें एलोवेरा जूस डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब इसमें 1/4 छोटा चम्मच जोजोबा तेल और अपनी पसंद के एसेंशियल ऑयल की 3-4 बूंदें डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे अच्छी तरह हिलाएं और स्प्रे बोतल में डालें।
  • आपका हेयर मिस्ट बनकर तैयार है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।