क्या नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता का ब्राइडल मेकअप और हेयरस्टाइल करेंगे ये

अंबानी परिवार के घर शादी की शहनाईयां बजने वाली हैं। उनकी होने वाली बहू श्लोका मेहता के ब्राइडल लुक के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं। 

shloka mehta wedding makeup hairstyle article

अंबानी परिवार के घर शादी की शहनाईयां बजने वाली हैं। उनकी होने वाली बहू श्लोका मेहता के ब्राइडल लुक के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं। ईशा अंबानी की शादी पर श्लोका मेहता भी बेहद क्लासी लुक में नज़र आयी थी। नीता अंबानी की होने वाली बहू यूं तो अभी तक नेचूरल मेकअप लुक में ही नज़र आती हैं। लेकिन उनका मेकअप करने वाले मेकअप एक्सपर्ट और हेयरस्टाइलिश उनके बारे में क्या कहते हैं आइए आपको बताते हैं।

श्लोका मेहता की सगाई की पार्टी का मेकअप

A post shared by Makeup Artist Puneet B Saini (@puneetbsaini) onJun 30, 2018 at 11:45am PDT

सेलिब्रिटी पुनीत बी सैनी ने श्लोका मेहता की शादी से पहले उनकी सगाई का मेकअप किया था। उनकी पिक्चर पोस्ट करते हुए मेकअप आर्टिस्ट ने लिखा था- beautiful saul.... this one!!! श्लोका मेहता ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा पहना था और उनका हेयरस्टाइल सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट प्रियंका ने किया था। उनके लहंगे को डॉली जैन ने ड्रेप किया था जिन्होंने दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन पार्टी में उनकी लॉन्ग ट्रेल पल्ला साड़ी को भी ड्रेप किया था।

श्लोका मेहता की रिंग सेरेमनी का मेकअप

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई पिछले साल जून में हुई थी। उनकी सगाई का जश्न कई दिनों तक चला था। ईशा अंंबानी की शादी के बाद अब आकाश और श्लोका की रॉयल वेडिंग का तो सबको इंतज़ार है ही, लेकिन उनकी रिंग सेरेमनी के दिन उन्होंने जो ऑफ शोल्डर अबू जानी संदीप खोसला डिज़ाइनर गोल्डन लहंगा पहना था उस दिन भी उनका मेकअप पुनीत बी सेनी ने ही किया था और उनका हेयरस्टाइल प्रियंका ने बनाया था।

सगाई की केक कटिंग सेरेमनीका मेकअप

A post shared by Rakesh Thapa (@makeupbyrakesh) onJan 24, 2019 at 10:12pm PST

श्लोका मेहता की सगाई की केक कटिंग सेरेमनी के खास मौके पर उन्होंने एक खूबसूरत गाउन पहना था और इस फंक्शन पर उनका मेकअप किसी और ने नहीं बल्कि मेकअप आर्टिस्ट राकेश थापा ने किया था। अंबानी परिवार ने अपने बच्चों की खुशी के हर पल को खास तरह से सेलिब्रेट किया था। श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई से पहले भी इनके कई फंक्शन और पार्टी और मेहंदी सेरेमनी हुई थी। इस खास मौके पर श्लोका मेहता का मेकअप राकेश थापा ने किया था तो उनका हेयरस्टाइल सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट विशाखा ने किया था।

श्लोका मेहता की मम्मी मोना मेहता का मेकअप

श्लोका मेहता की मम्मी मोना मेहता भी नीता अंबानी की तरह अपनी बेटी की शादी के लिए खास तैयारियों में लगी हैं। ऐसे में वो श्लोका की शादी में कैसे तैयार होगी उनका मेकअप कौन करेगा इसकी बुकिंग भी अभी से की जा चुकी हैं। श्लोका की सगाई सेरेमनी पर उनकी मम्मी का मेकअप राकेश थापा ने ही किया था। पटोला सिल्क साड़ी में आकाश अंबानी की होने वाली सासू मां भी नीता अंबानी की तरह ही स्टाइलिश और एलीगेंट दिख रही थी।

अब श्लोका मेहता अपना वेडिंग मेकअप पुनीत बी सेनी से करवाती हैं या फिर राकेश थापा से या फिर अपनी सासू मां नीता अंबानी के फेवरेट मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रेक्टर से ये तो उनका ब्राइडल लुक देखने के बाद ही कहा जाएगा लेकिन जिस तरह से श्लोका मेहता अपनी शादी के हर फंक्शन में अभी तक एलीगेंट ब्यूटी दिखी हैं ऐसे में उनकी शादी का मेकअप भी पुनीत बी सेनी या श्लोका की मम्मी के फेवरेट राकेश थापा ही करें तो बड़ी बात नहीं होगी।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP