herzindagi
shloka mehta wedding makeup hairstyle article

क्या नीता अंबानी की बहू श्लोका मेहता का ब्राइडल मेकअप और हेयरस्टाइल करेंगे ये

अंबानी परिवार के घर शादी की शहनाईयां बजने वाली हैं। उनकी होने वाली बहू श्लोका मेहता के ब्राइडल लुक के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं। 
Editorial
Updated:- 2019-02-14, 17:28 IST

अंबानी परिवार के घर शादी की शहनाईयां बजने वाली हैं। उनकी होने वाली बहू श्लोका मेहता के ब्राइडल लुक के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं। ईशा अंबानी की शादी पर श्लोका मेहता भी बेहद क्लासी लुक में नज़र आयी थी। नीता अंबानी की होने वाली बहू यूं तो अभी तक नेचूरल मेकअप लुक में ही नज़र आती हैं। लेकिन उनका मेकअप करने वाले मेकअप एक्सपर्ट और हेयरस्टाइलिश उनके बारे में क्या कहते हैं आइए आपको बताते हैं। 

श्लोका मेहता की सगाई की पार्टी का मेकअप 

 

 

 

View this post on Instagram

Beautiful soul ...this one !!! ❤️❤️ Shloka Mehta tonight at her Engagement Reception Party @shloka11 In a stunning @abujanisandeepkhosla Hair @hairbypriyanka Draping @dolly.jain Makeup se moi ☺️ #shlokamehta #akashambani #shlokamehtaandakashmbani #engagement #ambaniwedding

A post shared by Makeup Artist Puneet B Saini (@puneetbsaini) onJun 30, 2018 at 11:45am PDT

सेलिब्रिटी पुनीत बी सैनी ने श्लोका मेहता की शादी से पहले उनकी सगाई का मेकअप किया था। उनकी पिक्चर पोस्ट करते हुए मेकअप आर्टिस्ट ने लिखा था- beautiful saul.... this one!!! श्लोका मेहता ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा पहना था और उनका हेयरस्टाइल सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट प्रियंका ने किया था। उनके लहंगे को डॉली जैन ने ड्रेप किया था जिन्होंने दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन पार्टी में उनकी लॉन्ग ट्रेल पल्ला साड़ी को भी ड्रेप किया था।

श्लोका मेहता की रिंग सेरेमनी का मेकअप 

 

 

 

View this post on Instagram

The Beautiful and Sweetest Bride to be ...this evening For the Ring Ceremony SHLOKA MEHTA gets Engaged to AKASH AMBANI 😍😍😍@shloka11 Beautiful ensemble by @abujanisandeepkhosla Draped by @dolly.jain Hair by @hairbypriyanka Makeup by me ☺️ #bridesofindia #bridesarealwaysbeautiful #indianwedding #bigfatindianwedding #indianbride #shlokamehta #ambaniengagement #ambaniwedding

A post shared by Makeup Artist Puneet B Saini (@puneetbsaini) onJun 28, 2018 at 11:53am PDT

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई पिछले साल जून में हुई थी। उनकी सगाई का जश्न कई दिनों तक चला था। ईशा अंंबानी की शादी के बाद अब आकाश और श्लोका की रॉयल वेडिंग का तो सबको इंतज़ार है ही, लेकिन उनकी रिंग सेरेमनी के दिन उन्होंने जो ऑफ शोल्डर अबू जानी संदीप खोसला डिज़ाइनर गोल्डन लहंगा पहना था उस दिन भी उनका मेकअप पुनीत बी सेनी ने ही किया था और उनका हेयरस्टाइल प्रियंका ने बनाया था। 

सगाई की केक कटिंग सेरेमनी का मेकअप

 

 

 

View this post on Instagram

It was a pleasure to work on one of the biggest engagement parties of my career, hosted by the Ambani family for their son and to be daughter in law - Shloka. Thank you for giving me this opportunity and best of luck for your future endeavours. 🤵👰 ————————————————— #weddingmakeup #mua #wedding #makeup #makeupartist #bridalmakeup #bride #weddingdress #weddinghair #beauty #weddingphotography #indianwedding #makeuptutorial #bridal #weddingday #bridalhair #photography #photoshoot #weddings #weddinginspiration #weddingcake #prewedding #weddingideas #mac #love #beautiful #ambaniwedding #ishaambani #nitaambani #shlokamehta

A post shared by Rakesh Thapa (@makeupbyrakesh) onJan 24, 2019 at 10:12pm PST

श्लोका मेहता की सगाई की केक कटिंग सेरेमनी के खास मौके पर उन्होंने एक खूबसूरत गाउन पहना था और इस फंक्शन पर उनका मेकअप किसी और ने नहीं बल्कि मेकअप आर्टिस्ट राकेश थापा ने किया था। अंबानी परिवार ने अपने बच्चों की खुशी के हर पल को खास तरह से सेलिब्रेट किया था। श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई से पहले भी इनके कई फंक्शन और पार्टी और मेहंदी सेरेमनी हुई थी। इस खास मौके पर श्लोका मेहता का मेकअप राकेश थापा ने किया था तो उनका हेयरस्टाइल सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट विशाखा ने किया था। 

श्लोका मेहता की मम्मी मोना मेहता का मेकअप 

 

 

 

View this post on Instagram

Beauty passed on from one generation to the other. The very graceful Mrs. Mona Mehta, Shloka’s mother. Make up done by me.💄 Hair by @hair_by_vishakha 💇‍♀️————————————————— #ambaniwedding #shlokamehta #ambanifamily #makeuptutorial #makeup #makeupartist #makeuplover #wedding #party #bride #family #engagement #mumbai #monamehta #indianwedding #bigfatindianwedding #mua #eyeliner #nitaambani #akashambani #beauty

A post shared by Rakesh Thapa (@makeupbyrakesh) onFeb 6, 2019 at 1:28am PST

श्लोका मेहता की मम्मी मोना मेहता भी नीता अंबानी की तरह अपनी बेटी की शादी के लिए खास तैयारियों में लगी हैं। ऐसे में वो श्लोका की शादी में कैसे तैयार होगी उनका मेकअप कौन करेगा इसकी बुकिंग भी अभी से की जा चुकी हैं। श्लोका की सगाई सेरेमनी पर उनकी मम्मी का मेकअप राकेश थापा ने ही किया था। पटोला सिल्क साड़ी में आकाश अंबानी की होने वाली सासू मां भी नीता अंबानी की तरह ही स्टाइलिश और एलीगेंट दिख रही थी। 

अब श्लोका मेहता अपना वेडिंग मेकअप पुनीत बी सेनी से करवाती हैं या फिर राकेश थापा से या फिर अपनी सासू मां नीता अंबानी के फेवरेट मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रेक्टर से ये तो उनका ब्राइडल लुक देखने के बाद ही कहा जाएगा लेकिन जिस तरह से श्लोका मेहता अपनी शादी के हर फंक्शन में अभी तक एलीगेंट ब्यूटी दिखी हैं ऐसे में उनकी शादी का मेकअप भी पुनीत बी सेनी या श्लोका की मम्मी के फेवरेट राकेश थापा ही करें तो बड़ी बात नहीं होगी। 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।