अंबानी परिवार के घर शादी की शहनाईयां बजने वाली हैं। उनकी होने वाली बहू श्लोका मेहता के ब्राइडल लुक के बारे में सभी लोग जानना चाहते हैं। ईशा अंबानी की शादी पर श्लोका मेहता भी बेहद क्लासी लुक में नज़र आयी थी। नीता अंबानी की होने वाली बहू यूं तो अभी तक नेचूरल मेकअप लुक में ही नज़र आती हैं। लेकिन उनका मेकअप करने वाले मेकअप एक्सपर्ट और हेयरस्टाइलिश उनके बारे में क्या कहते हैं आइए आपको बताते हैं।
सेलिब्रिटी पुनीत बी सैनी ने श्लोका मेहता की शादी से पहले उनकी सगाई का मेकअप किया था। उनकी पिक्चर पोस्ट करते हुए मेकअप आर्टिस्ट ने लिखा था- beautiful saul.... this one!!! श्लोका मेहता ने फैशन डिज़ाइनर अबू जानी और संदीप खोसला का डिज़ाइनर लहंगा पहना था और उनका हेयरस्टाइल सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट प्रियंका ने किया था। उनके लहंगे को डॉली जैन ने ड्रेप किया था जिन्होंने दीपिका पादुकोण की रिसेप्शन पार्टी में उनकी लॉन्ग ट्रेल पल्ला साड़ी को भी ड्रेप किया था।
View this post on Instagram
आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई पिछले साल जून में हुई थी। उनकी सगाई का जश्न कई दिनों तक चला था। ईशा अंंबानी की शादी के बाद अब आकाश और श्लोका की रॉयल वेडिंग का तो सबको इंतज़ार है ही, लेकिन उनकी रिंग सेरेमनी के दिन उन्होंने जो ऑफ शोल्डर अबू जानी संदीप खोसला डिज़ाइनर गोल्डन लहंगा पहना था उस दिन भी उनका मेकअप पुनीत बी सेनी ने ही किया था और उनका हेयरस्टाइल प्रियंका ने बनाया था।
श्लोका मेहता की सगाई की केक कटिंग सेरेमनी के खास मौके पर उन्होंने एक खूबसूरत गाउन पहना था और इस फंक्शन पर उनका मेकअप किसी और ने नहीं बल्कि मेकअप आर्टिस्ट राकेश थापा ने किया था। अंबानी परिवार ने अपने बच्चों की खुशी के हर पल को खास तरह से सेलिब्रेट किया था। श्लोका मेहता और आकाश अंबानी की सगाई से पहले भी इनके कई फंक्शन और पार्टी और मेहंदी सेरेमनी हुई थी। इस खास मौके पर श्लोका मेहता का मेकअप राकेश थापा ने किया था तो उनका हेयरस्टाइल सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट विशाखा ने किया था।
View this post on Instagram
श्लोका मेहता की मम्मी मोना मेहता भी नीता अंबानी की तरह अपनी बेटी की शादी के लिए खास तैयारियों में लगी हैं। ऐसे में वो श्लोका की शादी में कैसे तैयार होगी उनका मेकअप कौन करेगा इसकी बुकिंग भी अभी से की जा चुकी हैं। श्लोका की सगाई सेरेमनी पर उनकी मम्मी का मेकअप राकेश थापा ने ही किया था। पटोला सिल्क साड़ी में आकाश अंबानी की होने वाली सासू मां भी नीता अंबानी की तरह ही स्टाइलिश और एलीगेंट दिख रही थी।
अब श्लोका मेहता अपना वेडिंग मेकअप पुनीत बी सेनी से करवाती हैं या फिर राकेश थापा से या फिर अपनी सासू मां नीता अंबानी के फेवरेट मेकअप आर्टिस्ट मिक्की कॉन्ट्रेक्टर से ये तो उनका ब्राइडल लुक देखने के बाद ही कहा जाएगा लेकिन जिस तरह से श्लोका मेहता अपनी शादी के हर फंक्शन में अभी तक एलीगेंट ब्यूटी दिखी हैं ऐसे में उनकी शादी का मेकअप भी पुनीत बी सेनी या श्लोका की मम्मी के फेवरेट राकेश थापा ही करें तो बड़ी बात नहीं होगी।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।