झुर्रियां त्वचा संबंधी एक आम समस्या बन गई है। पहले केवल 40 की उम्र के बाद ही त्वचा पर झुर्रियां दिखनी शुरू होती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। यह सब बदलते पर्यावरण, खान पान और लाइफस्टाइल के कारण हो रहा है।
झुर्रियों के लिए आपने भी एंटी एजिंग क्रीम का इस्तेमाल किया होगा? लेकिन फिर भी आपको कोई खास असर नहीं दिखा। ऐसे में समय आ गया है कि आप नेचुरल चीजों की ओर रूख करें। यानी त्वचा पर केवल प्राकृतिक चीजों का ही उपयोग करें। आज इस आर्टिकल में हम आपको झुर्रियों के कारण से लेकर उपाय तक के बारे में बताएंगे, इसलिए इस लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें।
झुर्रियों के प्रकार
क्या आप जानती हैं कि झुर्रियों के भी प्रकार होते हैं? शायद नहीं, झुर्रियां दो तरीके की होती हैं। इनमें डायनामिक और स्टैटिक झुर्रियां शामिल है।
- स्पेशल मूवमेंट के कारण डायनामिक झुर्रियां हो जाती हैं। अगर आप बार-बार स्ट्रॉ को अपने लिप्स के चारों और दबाते हैं तो इससे होठों के आस-पास लाइंस बननी शुरू हो जाती हैं।
- त्वचा में इलास्टिसिटी की कमी के कारण स्टैटिक झुर्रियां होने लगती हैं।
झुर्रियों के कारण
- अल्ट्रावॉयलेट किरणों के कारण भी त्वचा पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। इसके कारण न केवल स्किन डल पड़ने लगती है बल्कि झुर्रियों की भी समस्या हो सकती है।
- झुर्रियों की समस्या का एक कारण पॉल्यूशन भी है। खराब हवा न केवल शरीर को नुकसान पहुंचाती हैं बल्कि इसके कारण त्वचा संबंधी कई समस्याएं पैदा हो सकती हैं।
- चेहरे पर जरूरत से ज्यादा कॉस्मेटिक प्रोडक्ट इस्तेमाल करने से भी झुर्रियां होने लगती हैं। इसलिए आपको इन चीजों का कम से कम उपयोग करना चाहिए।
बनाना मास्क बनाएं
केले में अधिक मात्रा में विटामिन, मिनरल और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो त्वचा में कोलेजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करता है।
इसे भी पढ़ें:Expert Tips: माथे पर दिखने लगी हैैंं झुर्रियों तो छुटकारा पाने के लिए ये 6 टिप्स अपनाएं
क्या चाहिए?
- 1 केला
क्या करें?
- एक केले को अच्छे से मैश कर लें।
- लीजिए तैयार है आपका झुर्रियों के लिए फेस मास्क।
कैसे करें इस्तेमाल?
- अपने चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं। इस बात का ध्यान रखें कि आपकी त्वचा साफ होनी चाहिए। गंदी स्किन पर किसी भी चीज का असर नहीं होगा।
- स्किन पर इस पेस्ट की पतली सी लेयर बना लें।
- इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- अब गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें।
- हफ्ते में दो बार इस मास्क का इस्तेमाल करें और फिर देखें असर।
बादाम का करें इस्तेमाल
बादाम में विटामिन ई पाया जाता है, जो त्वचा की नेचुरल इलास्टिसिटी को रिस्टोर करने में मदद करता है। इसके अलावा बादाम और दूध त्वचा को मॉइश्चराइज करने का भी काम करता है।
क्या चहिए
- 5-6 बादाम
- 1/4 कप दूध
क्या करें?
- 1/4 कप दूध में 5-6 बादाम को रात भर भिगोकर रख दें।
- अगली सुबह बादाम का छिलका उतार लें।
- अब बचे हुए दूध में बादाम को पीस लें।
- लीजिए तैयार है आपका झुर्रियों के लिए उपाय।
कैसे करें इस्तेमाल?
- इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें।
- जब यह ड्राई हो जाए, तब चेहरा साफ कर लें।
- जवां और हेल्दी स्किन के लिए हफ्ते में दो बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों