रोजाना बाहर जाने की वजह से अक्सर रंग फीका पड़ जाता है और चेहरे की रंगत उड़ जाती है। ऐसे में चेहरे का ध्यान रखना ज्यादा जरूरी हो जाता है। हालांकि, ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बाजार में क्रीम से लेकर मास्क मौजूद हैं। इन चीजों के उपयोग से कई बार इंस्टेंट ग्लो मिल जाता है, वरना मिलता ही नहीं है।
चमकदार त्वचा पाने के लिए अक्सर महिलाएं कई तरह से स्किन केयर फॉलो करते हैं। अगर आप गर्मियों में ग्लो चाहते हैं या अपने रंग को थोड़ा साफ करना चाहते हैं, तो सिर्फ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना काफी नहीं होगा। आपको कई दूसरे काम भी करने होंगे।
स्किन की देखभाल के लिए बाजार में कई तकनीक उपलब्ध हैं। हाल ही में, हाइड्रो बूस्टर ट्रीटमेंट लोगों के बीच लोकप्रिय हो रहा है। इस उपचार में स्किन को हाइड्रेट रखने पर जोर दिया जाता है। अगर आप अपनी स्किन को हाइड्रेट करना चाहते हैं, तो हमारे बताए गए टिप्स को फॉलो कर सकते हैं।
हाइड्रो बूस्टर के बारे में जानें
इस बूस्टर को करवाने से पहले जरूरी है कि यह जानना आखिर यह होता क्या है? बता दें कि हाइड्रो बूस्टर ट्रीटमेंट त्वचा देखभाल की प्रक्रिया है। इसमें स्किन मॉइस्चराइजिंग के पुराने तरीकों से हटकर, हाइड्रो बूस्टर में स्किन हाइड्रेट किया जाता है। यह स्किन की नमी को बनाए रखने का काम करती है।
इसे जरूर पढ़ें-Long Hair: इस 1 तेल से लंबे घने होंगे बाल, हफ्ते में 3 बार चंपी से दिखेगा कमाल
इसमें आमतौर पर हयालूरोनिक एसिड का इस्तेमाल शामिल होता है। बता दें कि यह स्किन को हाइड्रेट करने में सहायक होता है। हयालूरोनिक एसिड को अन्य पौष्टिक तत्वों के साथ मिलाकर एक सीरम तैयार किया जाता। इस सीरम का त्वचा पर उपयोग किया जाता है।
कैसे करते हैं हाइड्रो बूस्टर ट्रीटमेंट?
हाइड्रो बूस्टर ट्रीटमेंट एक ऐसी प्रक्रिया है, जो स्किन को निखारने का काम करता है। यह ट्रीटमेंट एक्सपर्ट की देखरेख में किया जाना चाहिए। अगर आपको इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं है, तो इसे घर पर करने से बचें। तो आइए थोड़ा इसके प्रोसेस पर भी बात कर लेते हैं।
विधि
- सबसे पहले त्वचा को अच्छी तरह से साफ किया जाता है, ताकि सारी गंदगी, तेल और मेकअप हटा दिया जा सके।
- इसके बाद एक हल्का एक्सफोलिएशन किया जा सकता है, जिससे स्किन की मृत कोशिकाओं को हटाया जा सके।
- अब एक्सपर्ट स्किन टाइप और समस्या के हिसाब से हाइड्रो बूस्टर सीरम या समाधान का चयन करते हैं। इसमें आमतौर पर हयालूरोनिक एसिड जैसे हाइड्रेटिंग एजेंट शामिल होते हैं।
- कुछ हाइड्रो बूस्टर ट्रीटमेंट्स में छोटे-छोटे इंजेक्शन द्वारा सीरम को स्किन की गहराई में पहुंचाया जाता है।
- यह इंजेक्शन त्वचा की झुर्रियों, फाइन लाइन्स, और ड्राई पैचेज को टारगेट करता है।
- फिर स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए एक हाइड्रेटिंग मास्क लगाया जाता है।
- कभी-कभी एक हल्की मसाज भी की जाती है, जिससे क्रीम स्किन के अंदर अच्छी तरह मिल जाए। हाइड्रो बूस्टर ट्रीटमेंट को 4-6 हफ्ते के अंतराल पर करने की सलाह दी जाती है, ताकि इसके फायदे बहुत ही आसानी से हो सके।
हाइड्रेशन के लिए है जरूरी
हाइड्रो बूस्टर ट्रीटमेंट का फोकस स्किन के डिहाइड्रेशन को दूर करने का होता है। हयालूरोनिक एसिड, त्वचा को गहराई से नमी प्रदान करता है। यह स्किन की नेचुरली रूप से ठीक करने और उसे सॉफ्ट बनाने में सहायक होता है। जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, त्वचा के कोलेजन और इलास्टिन फाइबर कम होने लगते हैं।
अगर आपकी स्किन बहुत ही रूखी है या बेजान हो गई है, तो एक बार इस ट्रीटमेंट को लेकर जरूर देखें। यकीनन आपको एक बार में ही फर्क पता चल जाएगा। इसके बाद आप दोबारा करना पसंद करेंगे।
झुर्रियों को करें दूर
हाइड्रो बूस्टर उपचार के हाइड्रेटिंग और कोलेजन-बूस्टिंग प्रभाव झुर्रियों को कम करने में सहायक होते हैं। ट्रीटमेंट न केवल उम्र बढ़ने के मौजूदा लक्षणों को कम करता है। बल्कि यह स्किन टोनऔर उससे जुड़ी अन्य समस्याओं को भी दूर करता है।
अगर आप अपनी स्किन को लेकर ज्यादा फिक्रमंद हैं, तो एक बार इस ट्रीटमेंट को जरूर करवा कर देखें। हालांकि, यह ट्रीटमेंट थोड़ा ज्यादा महंगा है, लेकिन यकीनन आपके लिए मददगार साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें-Acne Skin Care Tips : पिंपल्स को कम करने में मददगार है ये DIY क्रीम, इस तरह करें इस्तेमाल
चेहरे में निखार लाएं
धूप के कारण स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है। इससे स्किन के कलर पर न सिर्फ फर्क पड़ता है, बल्कि चेहरे का निखार भी कम हो जाता है। अगर आपके साथ भी ऐसा हुआ है, तो यह ट्रीटमेंट आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। इस ट्रीटमेंट से स्किन हाइड्रेट होती है और इससे स्किन में निखार आने लगता है।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik)
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों