फेशियल ट्रीटमेंट क्या है? एक्सपर्ट से जानिए इसके प्रकार भी

आज हम आपको इस लेख में बताने जा रहे हैं कि फेशियल ट्रीटमेंट क्या होता है और यह कितने प्रकार के होते हैं।

what is facial treatment and its types in hindi

महिलाएं चेहरे की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए कई तरह के फेशियल ट्रीटमेंट करवाती हैं। क्योंकि फेशियल आपकी स्किन की सभी समस्याओं को दूर करने में हेल्प करता है। हालांकि, फेशियल ट्रीटमेंट के कई स्‍टेप होते हैं और ये सभी आपकी स्किन की गहराई से क्‍लीनिंग करने पर फोकस करते हैं। लेकिन क्या आपको बता दें कि फेशियल ट्रीटमेंट के भी कई प्रकार होते हैं, जिसका स्किन टाइप के अनुसार चुनाव करना बहुत जरूरी होता है। आपको बता दें कि फेशियल ट्रीटमेंट एक तरह का कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट है, जिससे एजिंग साइंस, स्कार्स, रिंकल्स, एक्‍ने, डल स्किन जैसी समस्याओं को कम किया जा सकता है।

Samreen

नेचुरल मेकओवर की मेकअप आर्टिस्ट और ब्‍यूटीशियन समरीन कहती हैं कि अगर आपकी स्किन में लंबे समय से कुछ ना कुछ समस्या नजर आ रही है, तो आप डॉक्टर की सलाह पर कोई भी फेशियल ट्रीटमेंट अपना सकती हैं। क्योंकि फेशियल ट्रीटमेंट को करने से स्किन में नई तरह की जान आ जाती है, स्किन में नए सेल्‍स बनते हैं और पिगमेंटेशन जैसी समस्या भी कम हो जाती है। तो चलिए, मेकअप आर्टिस्ट और ब्‍यूटीशियन समरीन से विस्तार से जानते हैं कि फेशियल ट्रीटमेंट क्या होता है और इसके कितने प्रकार होते हैं।

फेशियल ट्रीटमेंट क्या है?

Facial treatment

मेकअप आर्टिस्ट और ब्यूटीशियन समरीन के अनुसार फेशियल ट्रीटमेंट एक कॉस्‍मेटिक ट्रीटमेंट है, जिसे मशीन की सहायता से किया जाता है। फेशियल ट्रीटमेंट लेने से स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का आसानी से इलाज किया जा सकता है। साथ ही, फेशियल ट्रीटमेंट चेहरे के ऊपर किया जाने वाला ब्यूटी ट्रीटमेंटहै, जिसे महिलाएं अपने चेहरे को और सुंदर बनाने या फ्रेश बनाने के लिए करवाती हैं। हालांकि, फेशियल एक प्रक्रिया के तहत किया जाता है। इसमें क्लींजिंग, स्क्रबिंग, स्टीम आदि शामिल होते हैं। इन सभी प्रक्रिया के हो जाने के बाद फेस पैक का भी इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, यह कई तरह से किए जा सकते हैं, जिसका चुनाव अपनी स्किन टाइप के अनुसार किया जाता है।

फेशियल ट्रीटमेंट कितने प्रकार के होते हैं?

पर्ल फेशियल ट्रीटमेंट

अगर आपकी स्किन ऑयली है तो यह फेशियल ट्रीटमेंट आपके लिए परफेक्ट है क्योंकि यह फेशियल चेहरे से टैन हटाने में मदद करता है और त्वचा को ग्लोइंग बनाता है। इस फेशियल में चेहरे की डीप क्लींजिंग की जाती है और इसके बाद पर्ल क्रीम के साथ हल्की-सी मसाज की जाती है।

इसे जरूर पढ़ें-फेशियल और क्लीनअप में क्या है अंतर? जानें इसके फायदे भी

क्लासिक फेशियल ट्रीटमेंट

classic facial treatment

क्लासिक फेशियल, सबसे आम फेशियल ट्रीटमेंट है, जिसे कई स्टेप्स में पूरा किया जाता है। इसमें सबसे पहले चेहरे की क्लींजिंग की जाती है। फिर एक्सफोलिएटिंग और मॉइस्चराइजिंग करने के बाद चेहरे पर फेस मास्क लगाया जाता है। (इस तरह लगाएं फेस मास्क) हालांकि, यह फेशियल हर स्किन टोन पर सूट करता है लेकिन आप अपनी स्किन टाइप के अनुसार प्रोडक्ट डिसाइड करें तो बेहतर होगा।

एंटी-एजिंग फेशियल ट्रीटमेंट

यह फेशियल हर किसी के लिए नहीं होता क्योंकि इस फेशियल ट्रीटमेंट में उन सभी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो एजिंग साइन को कम करने में मदद करते हैं। इसलिए यह फेशियल 30 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं ही करवाती हैं।

अरोमा थेरेपी फेशियल ट्रीटमेंट

Beauty facial treatment

यह फेशियल ट्रीटमेंट नॉर्मल से ड्राई स्किन के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है। (ड्राई स्किन की समस्या को दूर कर सकते हैं ये उपाय) वैसे तो इस फेशियल में नॉर्मल स्टेप का ही इस्तेमाल किया जाता है लेकिन चेहरे पर अरोमाथेरेपी ऑयल का इस्तेमाल भी किया जाता है। यह ऑयल स्किन को रेजुवेनेट करने का काम करता है। हालांकि, यह ऑयल हर किसी को सूट नहीं करता है।

इसे जरूर पढ़ें-क्या है अरोमाथेरेपी फेशियल? जानिए एक्सपर्ट से इसके फायदे भी

एक्ने रिएक्शन फेशियल ट्रीटमेंट

यह फेशियल ट्रीटमेंट उन महिलाओं के लिए बेस्ट है जिन्हें मुंहासों और पिंपल्स की समस्या है। इस फेशियल में चेहरे की माइल्ड स्क्रबिंग और स्टीमिंग आदि की जाती है, जो आपके स्किन पोर्स को गहराई से साफ करते हैं। यह एक्ने-प्रोन स्किन टाइप लोगों के लिए आइडियल है।

Recommended Video

हालांकि, फेशियल ट्रीटमेंट के और भी प्रकार होते हैं, जिसका चुनाव स्किन के अनुसार किया जाता है।अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP