सजना और संवरना किस महिला को पसंद नहीं होता है। हर महिला खूबसूरत दिखना चाहती है और अलग-अलग तरह से मेकअप करके उन्हें बहुत अच्छा लुक मिल जाता है। मगर हम महिलाएं हमेशा इसलिए खूबसूरत दिखना नहीं चाहते हैं कि कोई हमें देखे और तारीफ करें बल्कि हम खुद के लिए भी खूबसूरत दिखना चाहते हैं। दरअसल, यह बात तो सभी मानते हैं कि खुद को खुश रखना कितना ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में मेकअप करके, खुद को प्रेजेंटेबल दिखाकर आप यदि अपने मूड को लिफ्ट कर सकती हैं, तो इसमें बुराई क्या है। अब तो मूड बूस्टिंग मेकअप काफी ट्रेंड भी कर रहा है। इसे फैशन की शब्दावली में 'डोपामाइन ब्यूटी ट्रेंड कहा गया है।'
इस विषय में हमारी बातचीत मेकअप आर्टिस्ट एंव ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ से हुई है। वह कहती हैं, "जब हम खुश होते हैं, तो हमारे ब्रेन से एक रसायन सिक्रीट होता है। इस हार्मोन को डोपामाइन कहा जाता है। ऐसा कहा जाता है कि डोपामाइन जितना ज्यादा शरीर में बनता है, उतना ज्यादा सेहत के लिए अच्छा होता है। इसलिए हमें वो करना चाहिए, जो हमें सबसे ज्यादा खुशी देता हो। मेकअप में भी अब नए लुक्स और ट्रेंड्स आ गए हैं। इससे आपका मूड लिफट हो सकता है। "
तो चलिए जानते हैं कि आपको अगर खुद से डोपामाइन मेकअप करना है, तो यह आप कैसे कर सकती हैं-
कैसा हो मेकअप पैलेट?
डोपामाइन मेकअप के लिए न्यूड और डल कलर्स को कभी भी न चुनें। आपको हमेशा ब्राइट, नियॉन और पेस्टल कलर शेड्स का चुनाव करना चाहिए। आपको बाजार में आईशैडो के अलावा अब कलरफुल काजल और आईलाइनर मिल जाएंगे। आप इनसे पूरा आई मेकअप कर सकती हैं।
इसके अलावा आप पॉप- अप इफेक्ट देने वाले लिपस्टिक कलर्स और ब्लश ऑन में भी ऐसे ही कलर्स का चुनाव कर सकती हैं। इसमें डार्क पिंक, ऑरेंज, रेड आदि कलर्स लिपस्टिक्स में बहुत अच्छे लगते हैं और ब्लश ऑन में आप पेस्टल कलर्स का चुनाव कर सकती हैं।
कैसे बनाएं मेकअप बेस?
अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ फाउंडेशन लें। फाउंडेशन लगाने से पहले जेल प्राइमर लगाएं और फिर लाइट बेस बनने के लिए फाउंडेशन को टैप-टैप करके लगाएं। इसके बाद आप पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से फाउंडेशन को फला लें। इसके लिए आप ब्लेंडर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ब्लेंडर आपको कई तरह के बाजार में मिल जाएंगे। बेस्ट होगा कि आप स्पॉन्ज ब्लेंडर ले लें।
फाउंडेशन लगाने के बाद आप चेहरे पर फेस पाउडर लगाएं। वैसे अब बाजार में आपको बीबी और सीस क्रीम मिल जाएंगी आप फाउंडेशन की जगह इसका भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आपको चेहरे पर बहुत ज्यादा पाउडर का इस्तेमाल नहीं करना है। आप इसके लिए पाउडर ब्रश का इस्तेमाल करें।
इसे जरूर पढ़ें- Eyebrow Makeup:मोटी और भरी-भरी आइब्रो पाने के लिए करें ये काम
हालाइटर्स का चुनाव
अब बाजार में कलरफुल हाइलाइटर्स भी आ रहे हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल करके अपने मेकअप लुक को और भी ज्यादा अच्छा लुक दे सकती हैं। आपको इससे बहुत अच्छा लुक मिलेगा और आपको मेकअप भी कंप्लीट हो जाएगा। हाइलाइटर्स से आप गालों के अलावा जॉ लाइन, फॉरहेड और नाक को भी हाइलाइट कर सकती हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों