अधिकतर लोगों का यह मानना होता है कि अपनी स्किन की बेहतर केयर करने और उसे ग्लोइंग बनाने के लिए उन्हें तरह-तरह की महंगी क्रीम्स की जरूरत होती है। इतना ही नहीं, कुछ महिलाएं तो अपनी स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए महंगे-महंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट लेने से भी नहीं चूकतीं। इनसे यकीनन आपको अच्छे रिजल्ट मिलते हों, लेकिन इन्हें पॉकेट फ्रेंडली नहीं माना जाता है। वहीं, दूसरी ओर कई बार इनमें मौजूद केमिकल्स आदि स्किन को लंबे समय में नुकसान पहुंचा सकते हैं।
ऐसे में अगर आप नेचुरल और बजट फ्रेंडली तरीके से अपनी स्किन को पैम्पर करना चाहती हैं तो सब्जियों के छिलकों की मदद लें। हम सभी नियमित रूप से कई तरह की सब्जियों का सेवन करते हैं, लेकिन उनके छिलकों को ऐसे ही बाहर फेंक देते हैं। जबकि इन छिलकों में भी कई तरह के पोषक तत्व होते हैं, जो आपकी स्किन का अधिक बेहतर तरीके से ख्याल रखते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको सब्जियों के छिलकों से बनने वाले कुछ ऐसे ही फेस मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप अपनी स्किन टाइप और उसकी जरूरत के अनुसार बना सकते हैं-
रूखी स्किन के लिए फेस पैक
अगर आपकी स्किन रूखी है तो आप एवोकाडो और केले के छिलके की मदद से फेस पैक बनाएं। एवोकाडो और केले के छिलके में पाए जाने वाले विटामिन और नेचुरल ऑयल स्किन के रूखेपन को दूर करते हैं। इसके अलावा, शहद भी आपकी स्किन को नमी प्रदान करता है।
इसे भी पढ़ें:सूख रहे हैं होंठ तो अपनाएं ये 'लिप केयर रूटीन'
आवश्यक सामग्री-
- एक एवोकाडो का छिलका
- एक केले का छिलका
- एक बड़ा चम्मच शहद
फेस पैक बनाने का तरीका-
- फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एवोकाडो और केले के छिलकों को पीसकर चिकना पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट में शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब अपने फेस को क्लीन करें और इसम मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
- इसे 20-25 मिनट बाद गुनगुने पानी से धो लें।
ऑयली स्किन के लिए फेस पैक
आप ऑयली स्किन के लिए खीरे और नींबू के छिलकों की मदद से फेस पैक बना सकती हैं। खीरे का छिलका स्किन को ठंडक पहुंचाने के साथ-साथ ऑयल को भी कम करता है। वहीं, नींबू के छिलकों में साइट्रिक एसिड होता है जो सीबम उत्पादन को नियंत्रित करने में मदद करता है। इसके अलावा, दही में एंटी-बैक्टीरियल प्रोपर्टीज पाई जाती हैं जो पोर्स को टाइटन करती हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक खीरे का छिलका
- एक नींबू का छिलका
- दो चम्मच सादा दही
फेस पैक बनाने का तरीका-
- फेस पैक बनाने के लिए खीरे और एक नींबू के छिलकों को पीसकर एक महीन पेस्ट बना लें।
- अब इस पेस्ट को दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब अपने फेस को क्लीन करें और तैयार मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं।
- इसे करीबन 15-20 मिनट तक लगा रहने दें।
- अंत में, गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो लें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए फेस पैक
कॉम्बिनेशन स्किन के लिए गाजर और आलू के छिलकों की मदद से फेस पैक बनाया जा सकता है। गाजर के छिलकों में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं जो स्किन टोन को बैलेंस करते हैं। वहीं, आलू के छिलके त्वचा को चमकदार बनाने और काले धब्बों को कम करने में मदद करते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- एक गाजर के छिलके
- एक आलू का छिलका
- 1 बड़ा चम्मच सादा दही
फेस पैक बनाने का तरीका
- गाजर और आलू के छिलकों को चिकना होने तक ब्लेंड करें।
- अब इस पेस्ट को दही के साथ मिक्स करें।
- अपने फेस को क्लीन करके तैयार पेस्ट को लगाएं।
- करीबन 15-20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
इसे जरूर पढ़ें:डार्क सर्कल्स से परेशान महिलाएं ये जबरदस्त नुस्खा आजमाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।यहां क्लिक करें।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों