अपने बालों के लिए किसी भी शैम्पू का इस्तेमाल करना गलत होता है। इससे हमारे बालों को नुकसान पहुंच सकता है। आपको हमेशा उन्हीं शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए जिनमें ऐसी चीजें हों जो बालों की सभी समस्याओं को दूर करने में मदद करें। अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल लंबे और घने हों तो आपको प्राकृतिक, आयुर्वेदिक और सल्फेट फ्री शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए। बता दें कि जिन शैम्पू में सल्फेट होता है वह शैम्पू बालों के हाानिकारक होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि सल्फेट डिटर्जेंट का एक रूप है। साथ ही इस बात से तो हम सभी वाकिफ हैं कि सल्फेट का इस्तेमाल घर की सफाई करने वाले प्रोडक्ट जैसे क्लीनर और डिटर्जेंट में होता है। इसलिए जिन शैम्पू में सल्फेट होता है उनका इस्तेमाल करने की सलाह नहीं दी जाती है।
क्या आप वास्तव में अपने बालों पर ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करेंगी जिनका उपयोग हम सभी घरेलू सफाई के लिए करते हैं? क्या आप जानती हैं सल्फेट्स आपके बालों के स्कैल्प से प्राकृतिक तेल निकाल देते हैं और आपके बालों को रूखा बना देते हैं। बता दें कि सल्फेट वाले शैंपू से झाग बनता है और लोगों का मानना है कि यह आपके बालों को अच्छी तरह से साफ करने में मदद करते हैं। हालांकि, सच्चाई यह है कि इन शैम्पू के इस्तेमाल से आपके बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। इसके साथ ही सल्फेट शैम्पू से आपके बाल घुंघराले होने लगते हैं और इसके इस्तेमाल से दोमुंहे बालों की समस्या भी बढ़ती है। लेकिन अगर आप चाहती हैं कि आपके बाल स्वस्थ रहें तो इसके लिए आपको ऐसे उत्पादों का उपयोग करने की आवश्यकता है जो कठोर न हों और आपके बालों को आवश्यक पोषण दें। यानी आपको सल्फेट फ्री आयुर्वेदिक शैम्पू का इस्तेमाल करना चाहिए।
सल्फेट फ्री शैम्पू क्या होता है?
जिन शैम्पू में सबसे अधिक मात्रा में सर्फेक्टेंट का इस्तेमाल नहीं किया जाता है उन शैम्पू को सल्फेट फ्री शैम्पू कहा जाता है। इन सर्फेक्टेंट में सोडियम लॉरिल सल्फेट, सोडियम लॉरथ सल्फेट, अमोनियम लॉरिल सल्फेट और अमोनियम लॉरथ सल्फेट शामिल है। यानी जिन शैम्पू में इन चीजों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है , आप उन शैम्पू का इस्तेमाल कर सकती हैं।
शैम्पू में सल्फेट का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
सल्फेट्स को आमतौर पर बालों में जमी गंदगी को साफ करने के लिए शैम्पू में मिलाया जाता है। बता दें कि सल्फेट आपके स्कैल्प पर मौजूद गंदगी को दूर करने में मदद करते हैं। लेकिन, अनचाहे ग्रीस की वजह से ये सल्फेट्स आपके स्कैल्प और बालों से प्राकृतिक तेल को निकाल देते हैं, जिससे आपके स्कैल्प में सूखापन आ जताा है। यही नहीं इससे क्यूटिकल भी डैमेज होते हैं।
आपको आयुर्वेदिक सल्फेट फ्री शैम्पू का उपयोग क्यों करना चाहिए?
सल्फेट फ्री शैम्पू आपके स्कैल्प और बालों के स्वास्थ्य को आंतरिक रूप से बढ़ाते हैं। आयुर्वेदिक और सल्फेट फ्री शैम्पू बालों के विकास में भी मदद करते हैं। इसलिए यह सलाह दी जाती है कि बालों के लिए सल्फेट फ्री शैम्पू का ही इस्तेमाल करना चाहिए।
सल्फेट फ्री आयुर्वेदिक शैम्पू
आप चाहती हैं कि आपके बाल स्वस्थ रहें और इसके लिए आपको ऐसे शैम्पू का उपयोग करना चाहिए जो बालों को आवश्यक पोषण दें और आपके बालों को घना और लंबा बनाएं। इसके लिए सल्फेट फ्री आयुर्वेदिक शैम्पू एक अच्छा विकल्प है। ऐसे में आज हम आपको सल्फेट फ्री आयुर्वेदिक शैम्पू के बारे में बताएंगे। जिनका इस्तेमाल आप कर सकती हैं।
वाओ एप्पल साइडर विनेगर नो पैराबेन और सल्फेट शैम्पू
अगर आप अपने रूखे और बेजान बालों से परेशान हैं तो यह शैंम्पू आपके लिए एक दम बेस्ट है। वाओ ब्रांड के काफी प्रोडक्ट लोगों को पसंद आ रहे हैं और उसमें से एक यह एप्पल साइडर विनेगर नो पैराबेन और सल्फेट फ्री शैम्पू है। इसमें एप्पल विनेगर है जो बालों की ग्रोथ ग्रोथ में मदद करता है। यही नहीं अगर आपके सिर में डैड्रंफ होती है और आप तरह-तरह के प्रोडक्ट लगाकर परेशानी हो चुकी हैं तो बता दें कि वाओ का यह शैम्पू डैंड्रफ के लिए भी असरदार है। यह शैम्पू आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है। इसके साथ ही यह शैम्पू काफी बजट फ्रेंडली भी है। आप इसे मार्केट या ऑनलाइन से केवल 319 में खरीद सकती हैं।
सेंट बोटैनिका, बायोटिन और कोलेजन वॉल्यूमाइजिंग हेयर शैम्पू
यह शैम्पू भी सल्फेट फ्री और आर्युवेदिक है। यह शैम्पू बायोटिन और कोलेजन को मिलाकर बनाया है, जिसकी वजह से यह आपके बालों को घना और लंबा बनाने में मदद करता है। अगर आपके बाल पतले हैं तो इस शैम्पू के इस्तेमाल से आपके बाल घने हो जाएंगे। बता दें कि यह शैम्पू बाजार में आपको 799 रूपये का मिलेगा। लेकिन अगर आप इस शैम्पू को ऑनलाइन खरीदती हैं तो यह आपको 499 रुपये में मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें:शैम्पू चुनते समय रखें अपने बालों की क्वालिटी का ध्यान
खादी मौर्यी आंवला और भृंगराज हर्बल आयुर्वेदिक शैम्पू
अगर आपके बाल ज्यादा झड़ते हैं और आप तरह-तरह के घरेलू नुस्खे और केमिलकल वाले प्रोडक्ट लगाकर परेशान हो चुकी हैं तो आपको एक बार खादी मौर्य हर्बल्स आंवला और भृंगराज हर्बल शैम्पू का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इस शैम्पू में आंवला, भृंगराज जैसे प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल किया गया है, जिन्हें बालों के झड़ने से लेकर उनकी ग्रोथ तक के लिए अच्छा माना जाता है। आंवला और भृंगराज बालों के विकास को बढ़ावा देते हैं, बालों के झड़ने को रोकते हैं और रूसी को साफ करते हैं। यही नहीं यह शैम्पू आपके बालों को सन डैमेज से भी बचाएगा, जिससे आपके बालों का नेचुरल कलर प्रभावित नहीं होगा। इसके साथ सबसे अच्छी बात यह है कि यह शैम्पू काफी बजट फ्रेंडली हैं। आप इस शैम्पू को मात्र 150 रुपये में खरीद सकती हैं।
इसे भी पढ़ें:ड्राई हेयर की समस्या के लिए बेस्ट साबित हो सकते हैं ये 7 शैम्पू
मॉम एंड वर्ल्ड हेयर स्ट्रेंथनिंग शैम्पू
अगर आपके बाल बेजान हैं और आप चाहती हैं कि आपके बालों में जान आ जाए तो मॉम एंड वर्ल्ड हेयर स्ट्रेंथनिंग शैम्पू आपके लिए मददगार साबित होगा। इस शैम्पू में प्रोटीन मौजूद है, जिससे आपके बालों में चमक आएगी। यही नहीं इस शैम्पू के इस्तेमाल से आपके बालों का टूटना भी रुक जाएगा। इसके साथ ही इस शैम्पू के इस्तेमाल से आपके बाल कंडीशन हो जाएंगे और यह आपको बालों के फॉसिल्स को भी मजबूत करता है। साथ ही यह शैम्पू आपकी बजट के भीतर भी आता है। इस शैम्पू की कीमत 399 रुपये है।
ऑर्गेनिक हार्वेस्ट डेली शैम्पू
आपको रोजाना बाल धोने की आदत है? यह शैम्पू आपके बहुत काम आएगा। यह आपके बालों से प्राकृतिक तेल निकाले बिना आपके स्कैल्प को साफ रखता है। इसके साथ ही यह आपके बालों के टेक्सचर को बेहतर बनाने में भी काफी मददगार होता है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Recommended Video
Image Credit: amazon.com & media.com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों