हमारी लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से हेयर फॉल होना एक आम बात हो गई है। इस समस्या से निजात पाने के लिए लोग कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट्स में केमिकल होने के कारण ये बालों को और खराब कर देते हैं। इसके साथ ही यह बाल झड़ने की समस्या को भी बढ़ा देते हैं। ऐसे तो ये प्रॉब्लम महिलाओं और पुरुषों में सामान्य होती है, लेकिन महिलाएं हेयर फॉल की समस्या को लेकर ज्यादा चिंतित रहती हैं।
हेयर फॉल होने के कारण महिलाओं को कई तरह की दिक्कत होती है जैसे मनपसंद हेयरस्टाइल न बना पाना, दूसरों के सामने बेइज्जती महसूस होना आदि। इसके साथ ही यह चेहरे की खूबसूरती को भी कम कर देता है। इस प्रॉब्लम से इंस्टेंट निजात पाने के लिए महिलाएं हेयर एक्सटेंशन करवाती हैं। आजकल हेयर एक्सटेंशन काफी ट्रेंड में है।
लेकिन क्या आप जानती हैं की हेयर एक्सटेंशन के फायदे के साथ-साथ नुकसान भी होता है। आइए जानते है इसके टाइप्स साथ ही उसके फायदे और नुकसान
टेप-इन हेयर एक्सटेंशन
अगर आप बिना मेहनत के अपने बालों को लंबा करना चाहती है, तो ये हेयर एक्सटेंशन आपके लिए सबसे बेस्ट है। इस एक्सटेंशन के तरीके में एक ख़ास तरह के लाइटवेट बालों को टेप द्वारा आपके नेचुरल हेयर में चिपकाया जाता है।
इसके फायदे
इस हेयर एक्सटेंशन में ज्यादा समय नहीं लगता है।
नुकसान
- इसके बाद आप अपने बालों पर तेल या कोई सीरम नहीं लगा सकती हैं।
- आप बालों में कंघी नहीं कर सकती हैं।
माइक्रो रिंग हेयर एक्सटेंशन
इस तकनीक में बालों को छोटे रिंगों द्वारा आपके नेचुरल हेयर में लगाया जाता है। इससे आपके बाल मोटे के साथ-साथ लंबे भी दिखते है। अगर आप लम्बे समय तक के लिए बालों को लंबा रखना चाहती हैं, तो माइक्रो रिंग हेयर एक्सटेंशन आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है।(हेयर केयर टिप्स)
इसके फायदे
- इसमें आपके बालों को हीट करने की जरूरत नही होती है, जिसके कारण बाल डैमेज नहीं होते हैं।
- आप आसानी से बालों को धो सकती हैं।
नुकसान
- अगर आपके बाल छोटे या पतले हैं, तो आप इस एक्सटेंशन को नहीं करवा सकती हैं।
- आप अपने बालों को बांध नही सकती है।
- रिंग के कारण इससे आपका सिर दर्द भी हो सकता है।
क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन
ये हेयर एक्सटेंशन परमानेंट नहीं होता है। आप इस हेयर एक्सटेंशन में अपने बालों को कभी भी लंबा या छोटा कर सकती हैं। क्लिप-इन हेयर एक्सटेंशन की मदद से आप बालों की 5 मिनट में लंबाई बढ़ा सकती हैं।
इसके फायदे
- आप इसे आसानी से लगा और हटा सकती है।
- ये अलग-अलग कलर और लेंथ में मिलते हें।
नुकसान
- ये आपके बालों को डैमेज करता है।
- आप ज्यादा देर के लिए इसे नहीं पहन सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
pic credit freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों