उर्वशी ढोलकिया से जानें त्‍वचा के लिए होममेड फेस पैक और रेडीमेड फेस पैक में से क्‍या है बेस्‍ट

40 की उम्र में दिखना चाहती है एक्‍ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की तरह यंग तो जानें उनका ब्‍यूटी सीक्रेट। 

urvashi dholakia beauty tips new

टीवी इंडस्‍ट्री की फेमस एक्‍ट्रेस उर्वशी ढोलकिया की उम्र 42 वर्ष हो चुकी है। मगर इस उम्र में भी वह बेहद यंग नजर आती हैं। उर्वशी की त्‍वचा भी बहुत ग्‍लोंइग और यूथफुल नजर आती है। जाहिर है, 40 वर्ष की उम्र पार कर चुकी महिलाओं के लिए उर्वशी ढोलकिया एक आदर्श बन चुकी हैं। उनकी खूबसूरत त्‍वचा का राज सभी महिलाएं जानना चहती हैं।

ऐसे में उर्वशी ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर एक ब्‍यूटी टिप्‍स सीरीज शुरू की है। इस सीरीज से जुड़ा पहला वीडियो भी उर्वशी डाल चुकी हैं। इस वीडियो में उर्वशी ढोलकिया ने अपनी खूबसूरत त्‍वचा का राज बताया है।

वीडियो में उर्वशी के साथ उनकी मां कौशल ढोलकिया भी हैं। इस वीडियो में उर्वशी ने बताया है कि उनकी मां का घरेलू नुस्‍खा और बाजार में आने वाले कॉस्मेटिक प्रोडक्‍ट्स में से क्‍या ज्‍यादा बेहतर है।

तो चलिए जानते हैं कि उर्वशी और उनकी मां घरेलू नुस्‍खे और मार्केट प्रोडक्‍ट में किसे बेस्‍ट बताते हैं-

इसे जरूर पढ़ें: Celebrity Beauty Tips: टीवी एक्‍ट्रेस उर्वशी ढोलकिया के स्किन केयर रूटीन से 40 प्‍लस उम्र की महिलाएं ले सकती हैं टिप्‍स

urvashi dholakia beauty nuskhe

बेसन का फेस पैक

सामग्री

  • 1 बड़ा चम्‍मच बेसन
  • 1 छोटा चम्‍मच शहद
  • 1 बड़ा चम्‍मच दूध
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस

विधि

  • सबसे से पहले एक बाउल लें ओर उसमें बेसन डालें।
  • बेसन में अब शहद मिलाएं और अच्‍छे से मिक्‍स करें।
  • शहद के बाद इस मिश्रण में दूध डालें।
  • यदि एक 1 बड़ा चम्‍मच दूध डालने पर स्‍मूद पेस्‍ट तैयार न हो तो आप थोड़ा और दूध डालें।
  • अगर आपकी स्किन पर नींबू सूट करता है तो 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस भी डालें।
urvashi dholakia beauty reveal

बेसन के फेस पैक के फायदे

  • बेसन का फेस पैक चेहरे पर लगाने से त्‍वचा का रंग निखरता है और त्‍वचा मुलायम होती है।
  • यदि आपकी त्‍वचा बहुत अधिक ऑयली है तो बेसन का फेस पैक आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। यह त्‍वचा के एक्‍सट्रा ऑयल को कम करता है।
  • बेसन का फेस पैक लगाने से त्‍वचा पर चढ़ी डेड स्किन की परत भी आसानी से रिमूव हो जाती है।
  • उम्र बढ़ने के साथ यदि त्‍वचा में ढीलापन आ रहा है या फिर झुर्रियां पड़ रही हैं तो आपको बेसन का फेस पैक जरूर लगाना चाहिए क्‍योंकि यह त्‍वचा में कसाव लाता है।
  • उम्र ढलने के साथ स्किन पोर्स का साइज भी बड़ा होने लगता है। आप इसे बेसन का फेस पैक यूज करके छोटा कर सकती हैं।
  • इतना ही नहीं, यह फेस पैक त्‍वचा की डीप क्‍लीनिंग करने के लिए भी बेस्‍ट है क्‍योंकि बेसन एक बहुत ही अच्‍छा स्किन एक्‍सफोलिएटर होता है।

अगर आपकी त्‍वचा बहुत अधिक सेंसिटिव है तो आपको बिना स्किन एक्‍सपर्ट की सलाह के यह फेस पैक चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए।

Recommended Video

यह आर्टिकल आपको अच्‍छा लगा हो तो इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी ब्‍यूटी हैक्‍स जानने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP