रात में सोने से पहले चेहरे पर लगाएं ये खास पानी, आ जाएगी जादुई चमक

त्‍वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद है तुलसी का पानी, एक्‍सपर्ट से जानें कैसे। 

tulsi water for anti ageing new

तुलसी को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र पौधा माना गया है। मगर यह सेहत और सौदर्य के लिए भी बहुत ज्‍यादा फायदेमंद है। तुलसी का प्रयोग चेहरे पर भी तरह-तरह से किया जा सकता है। आज हम आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताने जा रहे हैं, जिससे आप तुलसी का पानी घर में ही तैयार कर सकती हैं।

तुलसी के पानी में विटामिन-सी होता है और इसे रात में स्किन केयर रूटीन में शामिल किया जाए तो आपको बहुत कई तरह के स्किन बेनिफिट्स हो सकते हैं।

इस बारे में हमने ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट पूनम चुघ से भी बात की है। पूनम जी कहती हैं, 'तुलसी त्‍वचा के लिए हर तरह से फायदेमंद है, मगर इसे चेहरे पर इस्‍तेमाल करने का सबसे सेफ तरीका है कि आप इसके पानी को स्किन केयर में शामिल कर लें।'

how to take care of skin with tulsi

तुलसी फेशियल वॉटर

सामग्री

  • 1 कप तुलसी का पानी
  • 1/2 कप गुलाब जल
  • 1 बड़ा चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नींबू का रस
  • 5 ड्रॉप्‍स नारियल का तेल

विधि

  • 1 मुट्ठी तुलसी की पत्तियों को एक कप पानी में रातभर के लिए भिगो कर रख दें। इसके बाद दूसरे दिन सूर्य की रोशनी में 5 घंटे के लिए इस पानी को रख दें। फिर पानी को छान लें और एक स्‍प्रे बॉटल में भर लें।
  • इसके बाद आप इस पानी में गुलाब जल, एलोवेरा जेल, नींबू का रस और नारियल का तेल(नारियल के तेल के फायदे ) डाल लें और अच्‍छी तरह से मिक्‍स कर लें।
  • इसके बाद आप इस स्‍प्र को डायरेक्ट चेहरे पर इस्‍तेमाल करके फेशियल टोनिंग कर सकती हैं या फिर आप इस पानी को फेस पैक में मिला कर चेहरे पर लगा सकती हैं। इस पानी का इस्‍तेमाल आप होममेड स्‍क्रब में भी कर सकती हैं।
  • आप अगर चाहें तो ओवर नाइट इस खास पानी को चेहरे पर लगा कर सो सकती हैं और इससे आपके चेहरे पर शाइनिंग आ सकती है।
tulsi water for night skin care routine

क्‍या होंगे तुलसी वॉटर के फायदे?

  • तुलसी की सबसे खास बात होती है कि इसमें विटामिन-ए और सी के साथ-साथ अन्‍य पोषक तत्‍व भी होते हैं। यह एंटीऑक्‍सीडेंट्स से भरी होती है और इसमें स्किन सेल्‍स को रिपेयर करने की क्षमता होती है।
  • त्‍वचा में किसी भी तरह के संक्रमण को रोकने में भी तुलसी का पानी मददगार हो सकता है, क्‍योंकि तुलसी में एंटी फंगल और एंटी बैक्‍टीरियल गुण होते हैं।
  • तुलसी के पानी को त्‍वचा पर लगाने से ब्‍लड सर्कुलेशन बहुत अच्‍छा होता है। इससे त्‍वचा में निखार आता है और चेहरे में मौजूद डार्क स्‍पॉट्स भी कम होते हैं।
  • तुलसी में एंटी एजिंग गुण भी होते हैं और इसके पानी को चेहरे पर लगाने से चेहरे की त्‍वचा में कसाव आता है। यदि आपकी त्‍वचा में एजिंग मार्क्‍स हैं, तो इससे वह भी कम होंगे।
  • तुलसी का पानी चेहरे से निकलने वाले एक्‍सट्रा ऑयल को भी कम करता है और इससे आपकी त्‍वचा ऑयली नहीं लगती है।
  • अगर आपको मुंहासों की समस्‍या है, तो इस तरह का पानी लगाने से वह भी कम हो जाती है।

सावधानियां

  • इस बात का ध्‍यान रखें कि तुलसी की पत्तियों को अच्‍छी तरह से वॉश कर लें। तुलसी में कीड़े भी होते हैं, जो आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं।
  • कभी भी तुलसी को डायरेक्‍ट त्‍वचा पर न लगाएं क्‍योंकि इसमें मरकरी होती है। इससे आपकी त्‍वचा में दानों की समस्‍या हो सकती है।
  • बिना पैच टेस्‍ट किए हुए आप तुलसी के पानी को त्‍वचा पर न लगाएं। ऐसा करने से आपकी स्किन पर रैशेज आ सकते हैं।

उम्‍मीद है कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा, इसे शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह और भी आर्टिकल्‍स पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP