आज के समय में बालों की देखभाल सबसे ज्यादा जरूरी हो गई है, क्योंकि बदलते लाइफस्टाइल और स्ट्रेस की वजह से अमूमन हर महिला हेयर फॉल की समस्या का सामना कर रही है। बाहर आने-जाने और तेज हवाओं से बालों के रूखे हो जाने के बाद बहुत जरूरी है कि बालों की कोमलता से सफाई की जाए। अगर शैंपू में ऐसे तत्व हों जो स्कैल्प की सुरक्षा करते हुए बालों की सफाई करें और सिर से गंदगी को साफ करे तो बालों का झड़ना भी कम हो जाता है और बाल खूबसूरत और शाइन करते हुए भी नजर आते हैं। पिछले दिनों मैंने अपने रेगुलर शैंपू में बदलाव करने की सोची और TRESemme Smooth and Shine Shampoo ट्राई करके देखा। यह शैंपू इस्तेमाल में कैसा है, इस बारे में बताने से पहले आइए जान लेते हैं कि इस प्रॉडक्ट के बारे में कंपनी क्या दावा करती है।
इसे जरूर पढ़ें: Maybelline New York Lasting Drama Gel Eyeliner Black का रिव्यू और स्वॉचेज: HZ Tried & Tested
दावा
- इसमें विटामिन एच और सिल्क प्रोटीन हैं
- यह बालों को भीतर से पोषण देता है
- बालों की कोमलता से सफाई कर उन्हें सॉफ्ट बनाता है
- रोजाना इस्तेमाल किया जा सकता है
- इससे बाल ज्यादा सॉफ्ट और शाइनी नजर आते हैं
- इससे बालों को स्टाइल करना आसान हो जाता है
- Indian hair के लिए सूटेबल है
- ऑयल ट्रीटमेंट के साथ यूज करने के लिए भी सही है
पैकेजिंग
यह शैंपू ब्लैक कलर की प्लास्टिक की बोतल में आता है। इस बोतल पर ऊपर की तरफ पंप लगा होता है, जिससे शैंपू आसानी से निकाला जा सकता है। यह बोतल काफी मजबूत होती है और इसे आसानी से कैरी किया जा सकता है।
कंसिस्टेंसी
यह शैंपू रंग में सफेद और गाढ़ा होता है। इसकी थोड़ी सी क्वांटिटी से ही बाल अच्छी तरह से साफ हो जाते हैं। इसमें हल्की सी खुशबू आती है, जो काफी सूदिंग होती है। इस्तेमाल करने पर यह बहुत ज्यादा झाग नहीं देता, लेकिन बाल अच्छी तरह से क्लीन हो जाते हैं।
कीमत
₹375.00
मेरा अनुभव
मेरे बाल ड्राई हैं। लंबे वक्त तक मुझे हेयर फॉल की समस्या का भी सामना करना पड़ा है। मुझे ऐसा शैंपू सूट करता है, जो बालों को साफ करने के साथ-साथ उनकी सॉफ्टनेस भी बरकरार रखे। इससे पहले मैंने कई ब्रांडेड शैंपू इस्तेमाल किए हैं, लेकिन बहुत से शैंपू बालों को ड्राई और फ्रिजी बना देते हैं। इसलिए मैं इस शैंपू के इस्तेमाल को लेकर थोड़ा कॉन्शस थी। लेकिन जब मैंने इसे यूज किया तो मुझे यह अपने बालों के लिए परफेक्ट लगा। एक बार वॉश करने में ही बाल क्लीन हो गए। हालांकि अगर आप अपने बालों में तेल की मालिश करती हैं तो बाल अच्छी तरह से वॉश करने के लिए दो बार शैंपू से धोएं। इस शैंपू के इस्तेमाल से मेरे सिर का डैंड्रफ भी साफ हो गया। जब से मैंने इस शैंपू का इस्तेमाल करना शुरू किया है, तब से मुझे सिर में ड्राईनेस और इचिंग भी फील नहीं होती। अगर आप घर बैठे ये शैंपू सस्ते दामों में पाना चाहती हैं तो यहां से पा सकती हैं।TRESemme Smooth and Shine Shampoo, 580ml, जिसकी M.R.P. ₹375.00 है, आपको स्पेशल ऑफर के तहत सिर्फ₹300.00 में मिल जाएगा।
फायदे
- यह बालों को कोमलता से साफ करता है
- बाल धुलने के बाद साफ और शाइनी नजर आते हैं
- बालों में ड्रेंड्रफ की समस्या में राहत मिलती है
- हेयर फॉल की समस्या में भी कारगर है
नुकसान
कोई नहीं
निष्कर्ष
मुझे यह शैंपू हर लिहाज से अच्छा लगा। इसकी कीमत काफी वाजिब है। यह बालों को साफ्ट तरीके से क्लीन करता है और इस शैंपू को यूज करने के बाद बाल सिल्की और शाइनी नजर आते हैं। जिन महिलाओं के बाल मेरी तरह ड्राई और घुंघराले हैं, वे इसे जरूर ट्राई करें, क्योंकि रफ बालों के लिए यह शैंपू काफी सूटेबल है। यह शैंपू अपने ज्यादातर दावों पर खरा उतरता है, इसीलिए, मैं इस शैंपू को दोबारा ऑर्डर करूंगी।
रेटिंग
5/5
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों