ट्रांसपेरेंट नेल पेंट आपके नाखुनों को नेच्यूरल शाइन देता है। लेकिन क्या आप जानती हैं कि ये सिर्फ आपके नाखुनों की खूबसूरती को बढ़ाने के काम ही नहीं आता बल्कि ट्रांसपेरेंट नेल पेंट इतने काम की चीज़ है कि ये लिफाफा चिपकाने से लेकर फटी लेगिंग को सही करने के भी काम आती है। अब आप कहेंगी कि आपने इस बारे में सोचा ही नहीं था तो आप ये सारे फायदे जान लें फिर आप भी अपनी ट्रांसपेरेंट नेल पेंट को इस तरह से इस्तेमाल कर सकती हैं। तो आइए अब आपको ट्रांसपेरेंट नेल पेंट वाले हैक्स के बारे में बताते हैं।
आपके ड्रेसिंग टेबल में ऐसे कई ब्यूटी प्रोडक्ट होते हैं जो ना सिर्फ आपकी खूबसूरती तो बढ़ाने के काम आते हैं बल्कि ये आपको कई और तरीकों से भी फायदा पहुंचाते हैं। अगर कभी घर में ग्लू खत्म हो जाए तो आप लिफाफे को चिपकाने के लिए ट्रांसपेरेंट नेल पेंट का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस नेल पेंट को लिफाफे में लगाएं और चिपकाएं। एक दम ये ज्यादा नेल पेंट भी ना लगा दें बस 2 कोट ही आपके लिफाफे को चिपकाने के लिए काफी हैं।
कपड़े की सिलाई करने वाली सूई का छेद काफी छोटा होता है जिस वजह से कई लोगों को सूई में धागा डालने में काफी परेशानी होती है। तो ऐसे में आप सूई के छेद के पास ट्रांसपेरेंट नेल पेंट लगा दें और उसे सूखने से फिर छेद के पास का हिस्सा बड़ा दिखेगा जिससे आप आसानी से सूई में धागा डाल पाएंगी।
सूई के छेद को बड़ा दिखाना हो या फिर किसी छोटे छेद को भरना है ट्रांसपेरेंट नेल पेंट सब काम करता है। आपको अगर कोई छोटा छेद भरना है तो आप उस पर नेल पेंट लगा दें किसी को पता भी नहीं चलेगा और आपका काम भी हो जाएगा। कई बार घर या कार की खिड़की में छोटे छेद हो जाते हैं। अब इसके लिए पूरा शीशा बदलना काफी मुश्किल भरा काम होगा पर आप परेशान ना हो! बस ट्रांसपेरेंट नेल पॉलिश लें और छेद पर इसे अच्छी तरह लगाएं इससे छेद बंद हो जाएंगे और नज़र नहीं आएंगे।
अब आप नेल पॉलिश को सिर्फ नेल पेंट की तरह की इस्तेमाल ना करें बल्कि आप इससे ये सारे दूसरे काम भी कर सकती हैं। अगर आपको ब्यूटी और फैशन के बारे में जानकारी हो तो इससे आपके पैसे भी बचते हैं और आपका समय भी बच जाता है। महंगाई के ज़माने में आपको इस तरह की सारी बातों के बारे में पता होना चाहिए तभी आप कहलाएंगी आज की स्मार्ट वुमेन।
कई बार लैगिंग्स या स्टॉकिन्स के किसी हिस्से में धागा निकल जाता है या छेद हो जाता है और वहां से ये फटने लगती है। अगर इसे आप ठीक नहीं करेंगी, तो धीरे-धीरे ये पूरी तरह फट जाएगी. अगर ऐसा हो, तो क्लीयर नेल पेंट की मदद से इस परेशानी से बचें। जिस हिस्से से धागा निकल रहा हो या छेद हो वहां इसे लगाएं। सूखने पर दूसरा कोट लगाएं। बस हो गया आपका काम! आपकी लैगिंग्स या स्टॉकिन्स का फटना बंद हो जाएगा।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।