होली रंगों का त्योहार है और इस दिन लोग एक-दूसरे को रंग लगाते हैं लेकिन इस होली के त्योहार में लोग पक्के रंग से भी होली खेलते हैं। इस पक्के रंग की वजह से जहां बालों और त्वचा को नुकसान होता हैं तो वहीं रंगों की वजह से लिप्स को भी काफी नुकसान होता हैं। लिप्स की त्वचा काफी कोमल है और हानिकारक रंगों की वजह से होली के दौरान लिप्स भी खराब हो जाते हैं। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स देने जा रहे हैं जिन्हें आप लिप्स की केयर करने के लिए फॉलो कर सकती हैं। इन टिप्स को फॉलो करके आप होली के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाले पक्के और हानिकारक से रंग अपने लिप्स को बचा सकती हैं।
होली के दौरान लिप्स को पक्के और हानिकारक रंगों से बचाने के लिए आप लिप बाम का इस्तेमाल कर सकती हैं। लिप बाम जहां कटे फटे होठों को ठीक करने का काम आता है तो वहीं होली खेलने से पहले आप भी लिप बाम लगा लें ताकि केमिकल वाले रंगों से होठों को बचाया जा सकें। वहीं जिन लोगों के होंठ ड्राई हो जाते हैं वो लोग भी होली के पहले लिप बाम का इस्तेमाल करना शुरू कर दें साथ ही होली वाले दिन भी लिप बाम लगाएं ताकि होंठों को नुकसान न हो।
इसे भी पढ़ें : हेल्दी स्किन के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट की ये टिप्स
पक्के और हानिकारक रंगों से हाठों को बचाने के लिए पेट्रोलियम जेली वैसलीन का भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। पेट्रोलियम जेली वैसलीन एक तरह का यह गाढ़ा और चिपचिपा पदार्थ होता है जो ठंडियों के दौरान लिप्स की केयर करने के इस्तेमाल किया जाता हैं। वहीं कटी, छिली और रूखी त्वचा को ठीक करने के लिए भी वैसलीन का इस्तेमाल किया जा सकता है। वैसलीन जहां त्वचा के लिए फायदेमंद हैं तो वहीं होठों की देखभाल के लिए भी पेट्रोलियम जेली का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। होली खेलने के दौरान आप होठों पर खूब सारी पेट्रोलियम जेली लगाएं ताकि रंग की वजह से होठों को नुकसान न हो।
इसे भी पढ़ें : ऑयली स्किन और मुहांसों से छुटकारा पाने के लिए इस तरह करें मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल
अगर आपको ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर दें। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।