सर्दियों में सफेद बालों की समस्या को कम करने के लिए इन टिप्स  को कर सकती हैं फॉलो

सफ़ेद बाल आपकी सुंदरता को कम कर देते हैं और इस आर्टिकल में हम आपको सफेद बालों की समस्य को कम करने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करने से सफेद बालों की समस्या कम हो सकती है।
tips to reduce the problem of gray hair

सर्दियों में बालों की अच्छी तरह से केयर न की जाए तो ये ड्राई हो जाते हैं। इसी के साथ ठंड के मौसम बालों के सफेद होने की समस्या पैदा हो जाती हैं। इस वजह से आपकी सुंदरता कम हो जाती हैं तो साथ ही आप उम्र से पहले बूढी भी नजर आने लगती हैं। वहीं सर्दियों में सफेद बालों की समस्या को कम करने के लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं। इन टिप्स को फॉलो करने से जहां सफेद बालों की समस्या कम होगी तो वहीं बाल सुंदर और शाइन भी करेंगे। वहीं इन टिप्स को आप अपने हेयर केयर रूटीन में भी शामिल कर सकती हैं।

धूप और ठंड से करें बालों की सुरक्षा

hair-growth-tips-expert

सफेद बालों की समस्या न हो इसके लिए इन्हें धूप और ठंड दोनों से बचाएं। सर्दियों में आप ज्यादा समय धूप में रहती हैं औरधुप का असर बालों पर पड़ता हैं और इस वजह से बालों के सफेद होने की समस्या पैदा होती हैं। वहीं ये समस्या न हो इसलिए कम समय ही धूप में रहे।

सफेद बालों की समसा पैदा होने के कारण ठंड भी है। ठंड की वजह से बाल सफेद होते हैं और इसके लिए आप बालों की सुरक्षा करने के लिए स्कफ या टोपी की मदद से बालों की सुरक्षा करें।

इसे भी पढ़ें-सफेद बालों को काला करने के लिए ट्राई करें सकते हैं कलौंजी और भृंगराज हेयर मास्क, एक्सपर्ट से जाने फायदे

बालों को दें पोषण

hair oil

सफेद बालों की समस्या न हो इसके लिए सही पोषण देने की जरूरत है। बालों को पोषण देने के लिए तेल से इनकी मालिश करें और बालों की मालिश करने के लिए आप नारियल तेल, बादाम तेल, या आंवला तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। वहीं तेल मालिश के बाद बालों को अच्छी तरह से शैंपू से धो लें और इन्हें धोने के लिए माइल्ड शैंपू का उपयोग करें साथ हो कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें।

अगर आपके बाल सफेद हैं तो आप नेचुरल हेयर मास्क का इस्तेमाल करें। हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से बालों को पोषण मिलेगा साथ ही सफेद बालों की समस्या भी कम होगो। वहीं नेचुरल हेयर मास्क बनाने के लिए आप एक्सपर्ट की मदद ले सकती हैं। वहीं हेयर मास्क का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें ताकि बालों को नुकसान न हो।

इसे भी पढ़ें-White Hair: सफेद बालों को काला करने के लिए इस्तेमाल करें ये हेयर पैक, जानें फायदे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit-freepik/her zindagi
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP