लिपस्टिक को ट्रांसफर-प्रूफ बनाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो

मेकअप करने के लिए आपको सही तकनीक का पता होना बेहद जरूरी होता है ताकि आप फेस शेप के हिसाब से परफेक्ट लुक क्रिएट कर पाए। इसके लिए आप इंटरनेट की सहायता ले सकते हैं।

tips to make your lipstick transfer proof in hindi

मेकअप करना हम सभी को बेहद पसंद होता है और इसके लिए हम आए दिन नए से नए लुक को रीक्रिएट करना बेहद पसंद करते हैं। वहीं रोजाना के लिए अक्सर हम हैवी मेकअप की जगह केवल लिपस्टिक लगाना पसंद करते हैं। लिपस्टिक की बात करें हर स्किन टोन के हिसाब से आपको काफी कलर आप्शन मिल जाएंगे, लेकिन अधिकतर हमारी लगाई हुई लिपस्टिक बहुत जल्द फैलने लग जाती है जिसके कारण हमारा पूरा लुक बिगड़ जाता है।

अगर आपकी भी लगाई हुई लिपस्टिक फैल जाती है तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। इसमें हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे फॉलो कर आपकी लिपस्टिक एक जगह से दूसरी जगह ट्रांसफर नहीं होगी और आपका लुक बेहद खूबसूरत नजर आएगा।

इस तरह लगाएं लिपस्टिक

lipstick on lips

अगर आप चाहती हैं कि आपकी लगाई हुई लिपस्टिक एक जगह से दूसरी जगह से ट्रांसफर न हो तो आप ध्यान रखे कि एक्स्ट्रा लगी लिपस्टिक को अच्छी तरह से साफ कर लें। एक्स्ट्रा लगी लिपस्टिक को साफ कर लेने से ट्रांसफर होने के मौके के कम से कम मिलेंगे।

इसे भी पढ़ें :परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

लेयर से बचें

कई बार हम डार्क कलर लाने के लिए बार-बार होंठों के ऊपर लिपस्टिक की लेयर के ऊपर लेयर बनाते रहते हैं जिस कारण परतें थोड़ी ही देर में सूख जाती है और पपड़ी की तरह होंठों से उखड़ने लगती है। इसके अलावा भी लेयर्स बनने के कारण लिपस्टिक बहुत जल्द फैलने भी लग जाती है। कोशिश करें कि आप एक ही लेयर में लिपस्टिक लगायें।

lipstick tips

लिप केयर रूटीन

वहीं कई बार हम लिप केयर रूटीन को फॉलो किए बिना ही लिपस्टिक लगा लेते हैं और इसी कारण लिप्स पर ज्यादा देर तक लिपस्टिक नहीं टिक पाती है और फैलने लग जाती है। इसलिए आप लिपस्टिक लगाने से पहले लिप केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें ताकि आपकी लगाई हुई लिपस्टिक लम्बे समय तक लगी रहे और फैलने से भी बची रहे। इसके लिए आप लिप स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें :डबल चिन से हैं परेशान तो ये मेकअप टिप्स आएंगे आपके काम

लिप प्राइमर

lip care

जिस तरह से चेहरे पर लगे मेकअप को फेस प्राइमर की सहायता से लॉन्ग-लास्टिंग और ट्रांसफर-प्रूफ बनाते हैं, ठीक उसी तरह से आपको अपने होंठों को भी प्रेप करना बेहद जरूरी होता है। वहीं लिप प्राइमर का इस्तेमाल आप लिप स्क्रब के बाद कर सकती हैं। साथ ही अगर आपके लिप्स ड्राई रहते हैं तो आप पहले लिप बाम या ऑयल की मदद से उन्हें मॉइस्चराइज जरूर कर लें। बता दें कि होंठों को प्राइम कर लेने से लिपस्टिक एक जगह टिकी रहेगी और ट्रांसफर-प्रूफ होने के साथ-साथ लॉन्ग-लास्टिंग भी रहेगी।

अगर आपको ये मेकअप टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP