
शादियों और पार्टियों के सीजन में कई बार हम समय की कमी महसूस करते हैं। इतना सारा काम, इतने सारे दोस्त और उस बीच अपने लिए समय निकाल पाना काफी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में अगर आपको किसी शादी या पार्टी में जाना हो तो पार्लर जाने के लिए भी वक्त नहीं मिल पाता है। आपके घर की शादी है तब तो और भी ज्यादा दिक्कत होती है क्योंकि घर के काम में ही समय निकल जाता है और आप ठीक से तैयार ही नहीं हो पाती हैं। ऐसे में किसी भी पार्टी के लिए रेडी होने के लिए कम समय में क्या किया जाए?
किस तरह से आप अपनी डेट नाइट, वेडिंग फंक्शन नाइट या फिर किसी पार्टी नाइट के लिए तैयार हों और किन बातों का ख्याल रखें उन्हें जानने के लिए हमने INATUR की फाउंडर, अरोमा थेरेपिस्ट और कॉस्मेटोलॉजिस्ट मिस पूजा नागदेव से बात की।
पूजा जी का कहना है कि इस तरह का कोई भी ओकेजन बहुत खास होता है और आप ये मान सकती हैं कि इस दौरान आप सबसे बेस्ट दिखना चाहती हैं। अपना बेस्ट वर्जन बनने के लिए अच्छे स्किन केयर रूटीन के साथ-साथ वो ग्लो भी जरूरी होता है जो न्यूट्रिशन से आता है, लेकिन अगर इंस्टेंट टिप्स की बात की जाए तो आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना होगा।
अगर आप किसी भी पार्टी के लिए ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो इन बातों का जरूर ध्यान रखें।

इसे जरूर पढ़ें- चेहरे पर हो रहे हैं दाने या पड़ गए हैं गड्ढे, जानें इसे ठीक करने का आसान तरीका
अगर आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो अपनी स्किन को पार्टी से पहले एक्सफोलिएट जरूर करें। आप इसे एक रात पहले भी कर सकती हैं पर इतना समय जरूर दें कि स्किन में अगर कोई स्क्रैच आदि पड़े तो वो रिकवर हो सके। स्क्रब करने के तुरंत बाद मेकअप नहीं लगाया जाता है।

इससे मतलब नहीं कि आप किस तरह की तकनीक का इस्तेमाल कर रही हैं और अपनी स्किन को कैसे एक्सफोलिएट कर रही हैं, लेकिन आपको इसके बाद स्किन को ठीक तरह से मॉइश्चराइज जरूर करना है।
स्किन एक्सफोलिएशन से जुड़ा ये बहुत जरूरी स्टेप है और आप इसे अगर भूलती हैं तो स्किन में रैशेज पड़ने के साथ-साथ आपके चेहरे की चमक भी जा सकती है और स्किन पर उम्र के निशान जल्दी दिखते हैं। इसलिए ध्यान रखें कि एक्सफोलिएशन जरूर करें, लेकिन उसके साथ ही मॉइश्चराइजेशन भी करें और इसे लगभग 2-3 घंटे का समय मिलना चाहिए सेट होने के लिए। इस प्रोसेस में सिर्फ 10 मिनट ही लगेंगे इसलिए आप इसे जरूर करें।
आपकी स्किन एक्सफोलिएशन और मॉइश्चराइजेशन के बाद तैयार हो गई है, लेकिन वो इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए ये जरूरी है कि आप फेस मास्क का उपयोग जरूर करें। ये आपकी स्किन पर निर्भर करता है कि आप किस तरह का फेस मास्क लगाना चाह रही हैं। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो चारकोल या क्ले बेस्ड फेस मास्क लगाएं और अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप कोई मॉइश्चराइजिंग शीट मास्क चुनें।
अगर आपकी स्किन डल दिख रही है तो कोई एक्सफोलिएटिंग फेस मास्क चुनें। आपकी स्किन का टाइप कैसा है उसके हिसाब से अगर आप फेस मास्क चुनती हैं तो आपकी स्किन पार्टी में ज्यादा ग्लो करेगी। अगर स्किन पर अंदर से ग्लो नहीं है तो आप कितना भी मेकअप लगा लें ये फायदा नहीं करेगा और कहीं न कहीं कुछ कमी महसूस होगी।

अब ये स्टेप इसलिए जरूरी है ताकि मेकअप लगाने के वक्त आपकी स्किन ड्राई न रह जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार हम रफ स्किन पर ही मेकअप लगाने लगते हैं और ऐसे में स्किन फ्लेकी हो जाती है और मेकअप पपड़ी बनकर निकलने लगता है। इसलिए मास्क लगाने के बाद स्किन को हाइड्रेट जरूर करें।
बस आप जो भी चीज़ इस्तेमाल करें अपनी स्किन टोन का ध्यान जरूर रखें। आपको ये ध्यान रखना होगा कि हर तरह की स्किन पर हर तरह के प्रोडक्ट्स सूट नहीं करते हैं। लोग मेकअप के समय सबसे पहले प्राइमर लगा लेते हैं जबकि उन्हें पहले स्किन को मॉइश्चराइज कर 10 मिनट रुकना चाहिए ताकि स्किन मॉइश्चराइजर को एब्जॉर्ब कर ले और फिर प्राइमर के बाद मेकअप करना चाहिए। ये स्किन के लिए एक सही बैरियर तैयार कर देता है।
इसे जरूर पढ़ें- Dadi Maa ke Nuskhe: ये ब्यूटी हैक्स जो देंगे ग्लोइंग और बेदाग त्वचा
भले ही आप उन लोगों में से एक हों जिन्हें बहुत ज्यादा मेकअप अच्छा नहीं लगता है, लेकिन ये ध्यान रखें कि बेसिक मेकअप के साथ भी अगर आप एक सिग्नेचर स्मेल का इस्तेमाल करेंगी तो इम्प्रेशन ज्यादा पड़ेगा।
ये एरियाज ज्यादा हीट पैदा करते हैं और तन की दुर्गंध सबसे पहले यहीं से आनी शुरू होती है।
ये सारे टिप्स किसी शादी के लिए आपको परफेक्ट तरीके से तैयार होने में मदद करेंगे। अगर आपको लगता है कि ये टिप्स मददगार थे तो हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।