अपनी शादी का दिन हम सबके लिए बेहद खास होता है और इस दिन के लिए हम सभी चीजें बेस्ट ही प्लान करना पसंद करते हैं। वहीं ब्राइडल लुक की बात करें तो मेकअप का रोल अहम होता है और मेकअप करने के लिए हमें जरूरत होती है सही मेकअप आर्टिस्ट की।
वहीं सेलेब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट गुंजन अघेरा पटेल ने इस बारे में कुछ अपनी भी टिप्स हमारे साथ शेयर की, जो आपके बेहद काम आ सकती हैं।
इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसी टिप्स जिसे आप अपनी शादी के दिन के लिए ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट चुनते इस्तेमाल कर सकती हैं और बेफिक्र होकर आप ब्राइडल मेकअप करवा सकती हैं।
- जानें एक्सपीरियंस : किसी भी मेकअप आर्टिस्ट को चुनने से पहले आप उसके काम करने के एक्सपीरियंस के बारे में जानें। इसके लिए आप उसके सोशल मीडिया पर एक नजरडाल सकती हैं।
- पोर्टफोलियो देखें : हर मेकअप आर्टिस्ट का एक खुद का पोर्टफोलियो जरूर होता है। वहीं आप इसके लिए पुराने किसी क्लाइंट से भी बात-चीत कर उनका रिव्यु ले सकती हैं।

- प्रोडक्ट्स की जानकारी : शादी आपकी है तो जानकार भी आपको बनना पड़ेगा। इसलिए आप मेकअप आर्टिस्ट से जाने कि वे आपके चेहरे पर कौन-कौन से मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने वाले हैं ताकि आपकी त्वचा पर उन प्रोडक्ट्स से आपकी त्वचा को कोई नुकसान न पहुंचे।
- आइडियाज को समझें : अपना पसंदीदा लुक पाने के लिए आपको मेकअप आर्टिस्ट के स्टाइल को समझना बेहद जरूरी होता है ताकि आपको किस तरह का मेकअप लुक चाहिए आप उसे अच्छी तरह से समझा पायें।
- स्किन के टेक्सचर को समझाएं : शादी वाले दिन आपका मेकअप कम समय में हो जाये और आपको किसी भी तरह की प्रॉब्लम का सामना न करना पड़े। इसलिए आप मेकअप आर्टिस्ट को अपनी स्किन टोन के बारे में पहले ही जान लेने दें।

- टाइम मैनेज करें : किसी भी काम को करने के लिए टाइम को सही तरीके से मैनेज करना बेहद जरूरी होता है। इसलिए आप मेकअप आर्टिस्ट से पहले ही जान लें कि आपको तैयार होने में कितना टाइम लगेगा।
- ट्रायल लें : किसी भी मेकअप आर्टिस्ट को वेडिंग डे के लिए चुन से पहले आप एक बार ट्रायल जरूर लें और एक रफ़ लुक तैयार कर अंदाजा लगा लें।

- मेकअप प्राइस : मेकअप करने के लिए ब्राइडल काफी तरह के ब्राइडल पैकेज आते हैं। वहीं आप अपनी पसंद का मेकअप ब्राइडल पैकेज चुन सकती हैं और मेकअप करवा सकती हैं।
- बैक अप प्लान : किसी भी तरह के मेकअप आर्टिस्ट को चुनने से पहले आप उसकी काम करने की स्ट्रेटेजी और एक्सपीरियंस को परख लें।
अगर आपको अपनी शादी के दिन ब्राइडल मेकअप आर्टिस्ट चुनने के ये टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों