मौसम के बदलने का असर जहां हमारी सेहत पर पड़ता है तो वहीं ये असर त्वचा पर भी नजर हैं। मौसम बदलने के दौरान स्किन ड्राई हो जाती है साथ ही, ठंडी हवाएं, नमी की कमी, सूरज की हानिकारक किरणें और प्रदूषण की वजह से चेहरा कला भी हो जाता है। वहीं इस समस्या को कैसे कम किया जाए इसके लिए हम आपको कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आप चेहरे पर ग्लो लाने के लिए कर सकती हैं।
हल्का स्क्रब का करें इस्तेमाल
मौसम बदलने के दौरान चेहरे ड्राई हो जाता है साथ ही, चेहरे पर डेड स्किन सेल्स भी जमा हो जाते हैं। इस वजह से चेहरा काला नजर आता है। वहीं इस समस्या को कम करने के लिए आप सप्ताह में 2 से 3 बार हल्का स्क्रब का इस्तेमाल करें। वहीं स्क्रब करने के बाद चेहरे पर मॉइस्चराइजर का भी इस्तेमाल करें।
फेस मास्क का करें इस्तेमाल
चेहरे पर कालापन दूर हो साथ ही चेहरा ग्लो करें इसके लिए आप फेस मास्क का इस्तेमाल करें। फेस मास्क का इस्तेमाल करने से जहां चेहरे पर ग्लो आएगा तो वहीं स्किन से जुड़ी समस्या भी कम होगी। चेहर पर नेचुरल चीजों से बने फेस मास्क का इस्तेमॉल करें और इसके लिए आप एक्सपर्ट की मदद से ले सकती हैं। वहीं फेस मास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 से 3 दिन करें।
इन टिप्स को करें फॉलो
- दिन में दो बार चेहरे को अच्छी तरह से धोएं।
- चेहरे पर मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें।
- बाहर जाने के दौरान सनस्क्रीन लगाना ना भूलें
- मेकअप का कम इस्तेमाल करें।
- रात को अच्छी तरह से मेकअप को रिमूव करें
- नाइट स्किन केयर रूटीन को जरूर फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें-आपकी खूबसूरती को चार चांद लगा देंगे स्टाइलिश गोल्डन चूड़ी के ये लेटेस्ट डिजाइंस
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image credit : Freepik/her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों