herzindagi
hair care tips

स्कैल्प में बदबू और चिपचिपाहट से हैं परेशान? इन हेयर केयर टिप्स करें फॉलो

इस आर्टिकल में हम आपको कुछ होम रेमेडीज के बारे में बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप स्कैल्प की बदबू और चिपचिपाहट की परेशानी को कम कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-07-14, 19:51 IST

अक्सर उमस भरे मौसम में स्कैल्प में बदबू और चिपचिपाहट महसूस होती है। इस वजह से जहां आप असहज महसूस करती हैं, तो कई बार आपको शर्मिंदगी का शिकार भी होना पड़ता है। ये समस्या स्कैल्प के ऑयली होने और ज्यादा पसीना आने के कारण होती है। इस वजह से बैक्टीरिया पनपते हैं और स्कैल्प में बदबू, साथ ही चिपचिपाहट महसूस होती है। इस समस्या से निजात पाने के लिए महिलाएं बार-बार शैंपू से बालों को धोती हैं। लेकिन, ऐसा करने से परेशानी बढ़ सकती है। वहीं, इस समस्या से कैसे निजात पाएं, इसके लिए हम आपको कुछ होम रेमेडीज बता रहे हैं। इनका सही तरह से इस्तेमाल करने से स्कैल्प में बदबू और चिपचिपाहट की परेशानी कम हो सकती है।

इस आर्टिकल में हम आपको स्कैल्प में बदबू और चिपचिपाहट की समस्या को कम करने के लिए कुछ होम रेमेडीज बता रहे हैं, जिनकी मदद से स्क्रब बनाकर इस्तेमाल करने से यह समस्या कम हो सकती है।

चीनी और नारियल तेल के स्क्रब का करें इस्तेमाल

चीनी और नारियल तेल में कई सारे गुण पाए जाते हैं जो बालों के लिए बेहद उपयोगी हैं। इन दोनों चीजों से बना स्क्रब स्कैल्प के डेड स्किन सेल्स को हटाने और बालों को मॉइश्चराइज करने का काम करता है। साथ ही, यह स्कैल्प को साफ और हेल्दी भी रखता है। वहीं, इस स्क्रब का इस्तेमाल करने से बालों में बदबू और चिपचिपाहट की समस्या भी कम हो सकती है।

coconut oil benefits

इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ में रुकावट पैदा कर सकती हैं आपकी ये गलतियां, आज ही करें बदलाव

स्क्रब बनाने की सामग्री

  • 2 बड़े चम्मच बारीक पिसी हुई सफेद चीनी
  • 1 बड़ा चम्मच नारियल तेल

स्क्रब को इस तरह करें इस्तेमाल

  • एक कटोरी में पिसी हुई चीनी और तेल को अच्छी तरह मिला लें।
  • इसके बाद इसे स्कैल्प पर लगाकर हल्के हाथों से मसाज करें।
  • 30 मिनट के बाद बालों को शैंपू की मदद से धो लें।

shinye hair care tips

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • हफ्ते में 2 से 3 दिन माइल्ड, सल्फेट-फ्री शैंपू से बालों को धोएं।
  • बालों को शैंपू की मदद से अच्छी तरह से धोने के बाद कंडीशनर का भी इस्तेमाल करें।
  • बाल धोने के बाद स्कैल्प को नेचुरली सुखाएं।
  • हेयर प्रोडक्ट्स का ज्यादा इस्तेमाल करने से बचें ताकि बालों को नुकसान न हो।
  • गीले बालों में न सोए, इन्हें आप अच्छी तरह से तौलिए की मदद से सुखा लें।

इसे भी पढ़ें: दोमुंहे बालों की समस्या हो सकती है खत्म, आजमाएं एक्सपर्ट का बताया यह घरेलू हेयर मास्क

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।