अपने लिए इस तरह चुनें एसेंशियल ऑयल, मिलेगा मैक्सिमम बेनिफिट

अगर आप एसेंशियल ऑयल की मदद से अपनी स्किन की केयर करना चाहती हैं तो आपको अपनी स्किन केयर प्रॉब्लम्स को ध्यान में रखकर ही किसी एसेंशियल ऑयल को स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए।

essential oil for any skin problem beauty tricks

आज के समय में हर लड़की किसी ना किसी तरह की स्किन प्रॉब्लम से जूझ ही रही है। स्किन के रूखेपन से लेकर डार्क स्पॉट्स आपकी नेचुरल ब्यूटी को कहीं छिपा देते हैं। इस स्थिति में अक्सर हम या तो मार्केट में मिलने वाले ढेरों स्किन केयर प्रॉडक्ट में से किसी को अपने लिए चुनती हैं या फिर तरह-तरह के घरेलू नुस्खे अपनाने लगती हैं। लेकिन अगर आपको इनमें से किसी से भी कोई लाभ नहीं हो रहा है तो अब वक्त आ गया है कि आप एसेंशियल ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करें। स्किन की प्रॉब्लम्स को दूर करने के लिए एसेंशियल ऑयल को कैरियर ऑयल के साथ डायलूट करके स्किन पर अप्लाई किया जाता है। जैसमीन ऑयल से लेकर लैवेंडर ऑयल हर किसी एसेंशियल ऑयल की अपनी एक खासियत होती है। लेकिन जरूरी यह है कि आप इसे अपनी स्किन प्रॉब्लम व जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस्तेमाल करें। अगर आप सही एसेंशियल ऑयल का चयन करती हैं तो ना सिर्फ आपको अपनी स्किन प्रॉब्लम से छुटकारा मिलता है, बल्कि आपकी स्किन भी स्मूद व ग्लोइंग बनती है। तो चलिए जानते हैं आपको किस एसेंशियल ऑयल को अपनी स्किन पर अप्लाई करना चाहिए-

अगर एजिंग के साइन्स दिखाई दें तो

right essential oil for any skin problem tips inside

अगर आपको अपनी स्किन में एजिंग के साइन्स नजर आने लगे हैं तो आपको rosehip oil को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चाहिए। rosehip एक गुलाब का फल है। जिसमें फैटी एसिड और विटामिन ए, सी, डी और ई प्रचुर मात्रा में पाया जाता है। यह स्किन को रिपेयर और रिजनरेशन में मदद करता है। साथ ही यह चेहरे पर झुर्रियों और झाइयों को दूर करने के लिए कोलेजन के उत्पादन को बढ़ावा देते हुए झुर्रियां व झाइयां दूर करता है।

इसे भी पढ़ें:मारुला तेल के फायदे क्या है, किन चीजों में है लाभकारी

अगर आपको पिंपल्स हैं

tips to right essential oil for any skin problem inside

अगर आपको पिंपल्स हैं तो आपको टी ट्री एसेंशियल ऑयल को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल करना चिहए। इस एसेंशियल ऑयल में एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं। यह उन बैक्टीरिया को दूर करने में मदद करता है, जो पिंपल्स का कारण बनती हैं।

काले धब्बों से परेशान हैं तो

know right essential oil for any skin problem inside

अगर आपकी स्किन पर काले धब्बे हैं, जो आपकी नेचुरल ब्यूटी चुरा रहे हैं तो ऐसे में आपको लैवेंडर ऑयल पर भरोसा करना चाहिए। अपनी भीनी-भीनी खुशबू के साथ लैवेंडर ऑयल एंटीमाइक्रोबायल और एंटीफंगल भी है। जिसके कारण यह बैक्टीरिया से लेकर स्किन डैमेज इश्यू जैसे डार्क स्पॉट्स व scars आदि को दूर करने में मदद करता है। अगर आप इसका इस्तेमाल करती हैं तो आपको जल्द ही बेदाग और खूबसूरत त्वचा मिलती है।

इसे भी पढ़ें:Hair Massage Tips: घने बालों के साथ ये 7 फायदे पहुंचाएगी ‘ गर्म तेल की चम्पी’


अगर स्किन ड्राई है तो

these are right essential oil for any skin problem inside

अगर आपको अपनी स्किन में अक्सर रूखापन नजर आता है तो आपके लिए जोजोबा एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना सही रहेगा। यह तेल विटामिन ई और तांबा, आयोडीन और जस्ता जैसे खनिजों से पूरी तरह पैक है। गैर-कॉमेडोजेनिक होने और त्वचा के प्राकृतिक सीबम के बहुत करीब होने के कारण, यह उन महिलाओं के लिए एक सही विकल्प है जिनकी त्वचा में प्राकृतिक नमी की कमी होती है। जोजोबा ऑयल ड्राई स्किन को पोषित रखने में मदद करता है।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP