इस बात में कोई दोराय नहीं है कि मेकअप के दौरान ब्लश को जरूर अप्लाई करना चाहिए। कुछ लड़कियां इस स्टेप को स्किप कर देती हैं, जिससे उन्हें परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता। ब्लश ना सिर्फ आपकी नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाता है, बल्कि यह आपके लुक में एक फ्रेशनेस भी लेकर आता है। इसलिए अगर मेकअप करते समय ब्लश को अप्लाई करने का स्टेप मिस कर दिया तो समझ लीजिए कि आप बहुत बड़ी गलती कर रही है। वैसे ब्लश को अप्लाई करने से भी ज्यादा जरूरी है उसे सही तरह से अप्लाई करना। अगर आप ब्लश को जरूरत से ज्यादा लगा लेती हैं या फिर आप उसे गलत तरीके से अप्लाई करती हैं तो इससे आपका पूरा लुक बिगड़ जाता है। आमतौर पर ब्लश अप्लाई करते समय आपको अपने फेस शेप पर ध्यान देना चाहिए। हर महिला का फेस शेप अलग होता है और इसलिए हर महिला को अलग तरह से ब्लश लगाना चाहिए। आज हम आपको राउंड फेस पर ब्लश अप्लाई करने का सही तरीका बता रहे हैं-
सही हो तरीका
राउंड फेस पर ब्लश अप्लाई करते हुए आपको सबसे पहले यह देखना होगा कि आप अपने चीकबोन्स पर इसे बिल्कुल सही जब अप्लाई करें। अगर आप इसे सही जगह पर अप्लाई करेंगी तो इससे आपका लुक निखरकर सामने आएगा। इसके लिए आप अपने चीक्स के apples के थो़ड़ा सा नीचे अप्लाई करें और फिर इसे अपनी हेयरलाइन की तरफ एक्सटेंड करें। इस तरह आपका चेहरा अधिक लिफ्टेड और एंगुलर नजर आएगा।
इसे भी पढ़ें:ब्यूटी एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल के इस आजमाए हुए नुस्खे से ग्लोइंग स्किन पाएं
जरूरी है ब्लेंडिंग
ब्लश को अप्लाई करने के बाद उसे अच्छी तरह ब्लेंड करना काफी जरूरी होता है। राउंड फेस पर ब्लश अप्लाई करने के लिए आप upwards और outwards की तरफ ब्लश को ब्लेंड करें। यह आपको एक नेचुरल फिनिश देगा। कभी भी ब्लश की ब्लेंडिंग करते हुए नाक की तरफ भूल से भी ब्लेंड ना करें, क्योंकि इससे आपका राउंड फेस और भी ज्यादा गोल नजर आएगा, जिससे आपका पूरा लुक ही बिगड़ जाएगा।
शिमरी ब्लश से बनाएं दूरी
हमेशा ब्लश अप्लाई करते हुए आपको अपने फेस शेप का खास ध्यान रखना होता है। राउंड फेस पर आपको शिमरी ब्लश को अप्लाई नहीं करना चाहिए। क्योंकि ब्लश के शिमरी पार्टिकल्स लाइट को रिफलेक्ट करते हैं और ऐसे में आपके चीक्स और भी अधिक राउंड नजर आते हैं। यकीनन आप मेकअप करते हुए यह गलती नहीं करना चाहेंगी। इसलिए बेहतर होगा कि आप ब्लश अप्लाई करते हुए सिर्फ मैट फार्मूला ही इस्तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:ब्यूटी एक्सपर्ट आशमीन मुंजाल के इस आजमाए हुए नुस्खे से ग्लोइंग स्किन पाएं
रखें इसका ध्यान
कभी भी ब्लश अप्लाई करते समय फिंगर टिप्स, स्वैब, कॉटन बॉल या मेकअप स्पॉन्ज का इस्तेमाल ना करें। हमेशा अच्छी क्वालिटी के ब्लश ब्रश का इस्तेमाल करें। इससे आपको मनचाहा लुक मिलेगा। हमेशा अपनी स्किन कॉम्पलेक्शन के अनुसार ही ब्लश का कलर चुनें। मसलन, आपकी स्किन टोन pale है तो आपको pinkish शेड्स का चयन करें। वहीं फेयर कॉम्पलेक्शन के लिए लाइट रोज़ी ब्लश को चुनना चाहिए। इंडियन टैन स्किन के लिए peachy shade शेड्स अच्छे माने जाते हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों