कर्लिंग आयरन की क्लीनिंग में आपके काम आएंगे ये टिप्स

बालों को स्टाइल करने के लिए आप कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल करती होंगी। लेकिन इसे क्लीन करने के लिए आप कुछ आसान क्लीनिंग टिप्स अपना सकती हैं।
Cleaning curling iron residue

जब आप कर्लिंग आयरन को सही तरह से क्लीन करती हैं तो इससे यह अच्छी तरह से काम करता है। साथ ही साथ, इससे आपके बाल भी डैमेज नहीं होते। दरअसल, समय के साथ, स्टाइलिंग उत्पादों से गंदगी बैरल पर जमा हो सकती है, जिससे यह समान रूप से गर्म होने से लेकर बालों को सही तरह से स्टाइल करने में गड़बड़ी करने लगते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपके साथ कर्लिंग आयरन को क्लीन करने से जुड़े कुछ टिप्स शेयर कर रहे हैं, ताकि आप अधिक बेहतर व लंबे समय तक इसका इस्तेमाल कर पाएं।

कैसे करें कर्लिंग आयरन की सफाई?

Deep clean curling iron

हर इस्तेमाल के बाद पोंछे

आपका कर्लिंग आयरन लंबे समय तक साथ दे, इसके लिए जरूरी है कि आप हर स्टाइलिंग सेशन के बाद, एक नम कपड़ा या कॉटन पैड लें और अपने कर्लिंग आयरन को जल्दी से पोंछ लें। इस छोटे से टिप को अपनाकर आप प्रोडक्ट बिल्डअप को रोक सकती हैं, जिससे आपका कर्लिंग आयरन अधिक अच्छे से काम करता है और हेयर स्टाइलिंग में मदद भी बेहतर तरह से करता है।

इसे भी पढ़ें- चिपका हुआ कपड़ा हो या जंग के निशान इस चीज से चुटकियों में साफ होगी आपकी प्रेस

जरूरी है डीप क्लीनिंग शेड्यूल

कर्लिंग आयरन जल्दी खराब ना हो या वह बेहतर तरीके से काम करें, इसके लिए आप रेग्युलर डीप क्लीनिंग शेड्यूल सेट करें। आप इसे कितनी बार इस्तेमाल करते हैं, इसके आधार पर हर 2-4 सप्ताह में इसे अच्छी तरह से साफ करने का लक्ष्य रखें।

सिरेमिक कर्लिंग आयरन क्लीनिंग टिप्स

Curling iron cleaning hacks

अगर आप सिरेमिक कर्लिंग आयरन का इस्तेमाल करती हैं तो यह जान लें कि इसका सरफेस काफी डेलीकेट होता है और इसलिए इसे डैमेज होने से बचाने के लिए हमेशा जेंटल क्लीनिंग करें। सिरेमिक कर्लिंग आयरन को साफ करने के लिए आप पानी से भीगा हुआ मुलायम कपड़ा या माइल्ड क्लींजर का इस्तेमाल करें। ध्यान रहे कि कर्लिंग आयरन से बालों को स्टाइल करते हुए सावधानी बरतनी चाहिए।

इसे भी पढ़ें- पीला स्विच बोर्ड चमक जाएगा नए जैसा, बस घर में पड़ी इन 3 चीजों से करें साफ

टाइटेनियम कर्लिंग आयरन क्लीनिंग टिप्स

यूं तो टाइटेनियम कर्लिंग आयरन अधिक ड्यूरेबल होते हैं, लेकिन उन्हें विशेष देखभाल की आवश्यकता होती है। इनकी क्लीनिंग के लिए नॉन-एब्रेसिव क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करें और टाइटेनियम कोटिंग पर स्क्रैच से बचें ताकि ये जल्दी खराब ना हो। इस तरह आप इस कर्लिंग आयरन का अधिक बेहतर तरीके से इस्तेमाल कर पाएंगी।

बिल्ड अप क्लीनिंग के लिए अपनाएं नेचुरल रेमिडीज

अगर कर्लिंग आयरन पर बिल्डअप जमा हो गया है और वह साफ नहीं हो रहा है तो ऐसे में आप कुछ नेचुरल रेमिडीज का सहारा ले सकती हैं। मसलन, बिल्डअप को साफ करने के लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं। अब आप इससे कर्लिंग आयरन को क्लीन करें। इसी तरह, नींबू के रस की मदद से भी कर्लिंग आयरन को बेहतर तरीके से क्लीन करने में मदद मिलती है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP