Shahnaz Husain Tips: गर्मियों में चेहरे की चमक बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं ये 3 फेस पैक

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए जरूरी है कि आप एक्सपर्ट की सलाह पर घर पर बने फेस पैक का इस्तेमाल करें, ताकि आपकी त्वचा ग्लोइंग नजर आए।

homemade face pack for glowing skin in summer

गर्मियों में तेज धूप और गंदगी से स्किन डल हो जाती है। इससे चेहरे पर थकान दिखती है। साथ ही, स्किन पर काले दाग भी दिखने लगते हैं। इसी ट्रीटमेंट के लिए कई सारी महिलाएं पार्लर में महंगे ट्रीटमेंट करवाती हैं, ताकि उनके चेहरे पर एक नेचुरल ग्लो आ सके। मगर आपको बता दें कि हर्बल ट्रीटमेंट चेहरे की चमक लाने के लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है। ऐसा इसलिए क्योंकि नेचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल किया जाता है, जो त्वचा को नुकसान नहीं पहुंचाता है। ऐसे कई घरेलू और प्राकृतिक फेस पैक हैं जिन्हें आप घर पर बना सकते हैं, और चमकदार त्वचा पा सकते हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के टिप्स को फॉलो करें। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहेगी और चमकदार नजर आएगी।

चावल पाउडर फेस पैक (Rice Powder Face Pack)

Rice Powder Face Pack

चमकती त्वचा के लिए एक बड़ा चम्मच कच्चा दूध, 1/2 चम्मच बादाम पाउडर चावल पाउडर, एक चम्मच चावल पाउडर और गुलाब जल मिलाकर ब्लेंड कर लें। अपने चेहरे को क्लींजर से साफ करें और सुखा लें। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगभग 1 मिनट तक धीरे-धीरे मसाज करें और फिर अपना चेहरा धो लें। यह फेस पैक आपकी त्वचा को साफ करके नरम बनाता है।

तुलसी फेस पैक (Tulsi Face Pack)

Shahnaz husain tips for glowing skin

तुलसी रैशेज और लालिमा को कम करने में मदद करता है। यदि आपकी त्वचा में ब्रेकआउट्स हो गए हैं और गर्मी से रैशेज होने शुरू हो गए हैं, तो आपको यह फेस पैक लगाना चाहिए। सबसे पहले एक बाउल में तुलसी की पत्तियों, गुलाब जल, चंदन पाउडर और मुल्तानी मिट्टी डालकर उसका पेस्ट तैयार कर लें और अच्छे से मिला लें। इसे अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को पानी से साफ कर लें। इससे आपकी स्किन हेल्दी नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: बदलते मौसम का नहीं होगा त्वचा पर असर, ट्राई करें ये तरीके

गुलाब फेस पैक (Rose Face Pack)

Rose face pack

गुलाब सिर्फ बालों में लगाकर ही अच्छा नहीं लगता, बल्कि जब आप इसका इस्तेमाल चेहरे पर करेंगी, तो आपकी स्किन ग्लोइंग नजर आएगी। इसके लिए आपको 15 से 20 गुलाब की पंखुड़ियां लेनी हैं। इसके बाद इसे मिक्सी में डालकर पीस लेना है। अब इसे एक कटोरी में निकालें और इसमें 1 चम्मच शहद और दही को मिक्स करें। आप चाहें तो संतरे के छिलके को कद्दूकस करके डाल सकती हैं। अब इस गुलाब फेस पैक को अच्छे से मिलाएं फिर चेहरे पर लगाएं। इसे आपको आंखों और होठों पर नहीं लगाना है। फिर चेहरे को सादे पानी से साफ कर लेना है। इससे आपकी स्किन सॉफ्ट और ग्लोइंग नजर आएगी।

इसे भी पढ़ें: Shahnaz Husain Tips: गर्मियों के मौसम में इस तरह रखें चेहरे का ख्याल, मिलेंगे कई फायदे

(शहनाज हुसैन भारत की जानी-मानी ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट हैं जिनके प्रोडक्ट्स विदेशों में भी काफी फेमस हैं। वो शहनाज हुसैन ग्रुप की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। आयुर्वेदिक तरीकों से ब्यूटी और हेयर केयर टिप्स देने और भारतीय हर्बल हेरिटेज को बढ़ावा देने के लिए शहनाज हुसैन को कई अवॉर्ड्स भी मिल चुके हैं।)

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP