DIY: पलकों की अच्छी ग्रोथ के लिए घर पर बनाएं सीरम

क्या आप अपनी आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए अपनी पलकों को प्राकृतिक तरीके से घना बनाना चाहती हैं तो ये होममेड सीरम आपकी पलकों की खूबसूरती को बढ़ाएगा। 

 

beauty main

आंखें किसी भी व्यक्ति के शरीर का सबसे खूबसूरत अंग होती हैं और जब बात हो आंखों की खूबसूरती की, तो घनी पलकें ही आंखों की खूबसूरती को बढ़ा सकती हैं। लड़कियां अपनी पलकों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए कई नुस्खे अपनाती हैं लेकिन कई बार ऐसा होता है कि पलकें झड़ कर कम हो जाती हैं जिसकी वजह से उनकी आंखोंकी खूबसूरती भी कम हो जाती है।

बहुत सी लड़कियां तो आर्टिफिशियल पलकों का इस्तेमाल तक करती हैं। कई बार काजल या मस्कारा से पलकों को घना बनाने की कोशिश करती हैं। लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसे होममेड सीरम के बारे में जो न सिर्फ पलकों की ग्रोथ के लिए जरूरी है बल्कि पूरी तरह से नेचुरल है और बनाने में आसान भी है।

सीरम बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

  • कैस्टर ऑयल या अरंडी का तेल -1 टी स्पून
  • विटामिन ई कैप्सूल 1
  • नारियल तेल 1 टी स्पून

सीरम बनाने की विधि

serum

  • नारियल तेल और कैस्टर ऑयल को आपस में अच्छी तरह से मिला लें। चूंकि कैस्टर ऑयल थोड़ा गाढ़ा होता है इसलिए इसे तब तक नारियल तेल के साथ मिलाते रहें जब तक ये दोनों ऑयल एकसार न हो जाएं।
  • अब इस मिश्रण में विटामिन ई का एक कैप्सूल तोड़कर मिला लें।
  • एक ड्रॉपर बोतल या फिर गिलास जार में पूरी सामग्री एक साथ डालकर बोतल को अच्छी तरह से घुमाएं।
  • जब पूरी सामग्री एक साथ मिक्स हो जाएगी तब इस मिश्रण को किसी ड्रॉपर बोतल या कांच की बोतल में रख दें।
  • आपका सीरम अब इस्तेमाल के लिए तैयार है। इसे आप नियमित इस्तेमाल कर सकती हैं।

इस्तेमाल का तरीका

  • अपनी हथेली पर या अपनी उंगली में इस सीरम की एक बूंद लें, धीरे से अपनी पलकों पर इस तेल से मालिश करें।
  • रात को सोने (रात को सोते समय आपको क्या पहनना चाहिए) से पहले इस सीरम का उपयोग करें। रात के समय उपयोग करना ज्यादा लाभदायक होता है।
  • सीरम आंखों पर थोड़ा भारी लग सकता है इसलिए दिन के दौरान इसका इस्तेमाल करने से असहजता हो सकती है।
  • इसके नियमित इस्तेमाल से आपकी पलकें घनी होने लगेंगी और टूटेंगी भी नहीं।

क्या हैं इसके लाभकारी गुण

beauty serum

कैस्टर ऑयल में ओमेगा -6, विटामिन और प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं जो बालों की वृद्धि के लिए आवश्यक हैं। जब कैस्टर ऑयल के साथ विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल किया जाता है तो ये और ज्यादा लाभकारी हो जाता है और इसमें नारियल तेल मिलाने से इसका असर और बढ़ जाता है क्योंकि यह बालों के विकास को प्रोत्साहित करने में मदद करता है और बालों को स्वस्थ भी रखता है।

इसे जरूर पढ़ें- प्याज में सिर्फ एक चीज़ मिलाकर आप अपनी पतली आईब्रो को कर सकती हैं घना

आप भी इन टिप्‍स को अपनाकर अपनी पलकों को घना और खूबसूरत बना सकती हैं। हालांकि यह उपाय पूरी तरह से नेचुरल है लेकिन एक बार इस्‍तेमाल करने से पहले इसका टेस्‍ट जरूर कर लें कि इससे आपको किसी तरह की कोई एलर्जी न हो।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP