लंबी और घनी पलकें चाहती हैं तो सोने से पहले करें ये काम, कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा असर

आज हम आपको आंखों की पलकें बढ़ाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसे करने से कुछ ही दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा।

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2019-01-22, 10:57 IST
long and thick eyelashes main

हमारी खूबसूरती में आंखों का बहुत बड़ा रोल होता है और घनी और लंबी पलकें आंखों की सुंदरता में चार चांद लगा देती है। कहते हैं कि हमारी आखों में इतनी शक्ति होती है जितनी कि हमारे बातों में भी नहीं होती है। आप अपने मुंह से झूठ बोले या सच लेकिन आपकी आंखों को देखकर कोई भी बता सकता है कि आप कुछ छुपा रहे हैं या फिर आप कुछ झूठ बोल रही हैं। जी हां आंखें हमारे चेहरे की खूबसरती का एक हिस्सा होती हैं और इनकी खूबसूरती में चार चांद तभी लगता है जब पलकें घनी और लंबी होती हैं। घनी और लंबी पलकें पाना हर लड़की की ख्वाहिश होती है क्योंकि अगर आपकी पलकें लंबी और घनी होंगी तो आपकी आंखे खूबसूरत लगेगी और आंखों की खूबसूरती से चेहरे की खूबसूरती बढ़ती हैं।

Read more: इस तरह से केवल 10 मिनट में बनाएं अपनी आंखों को आकर्षक

आज के समय में मोटी पलकों का फैशन भी है। लेकिन हर लड़की इतनी लकी नहीं होती है कि उसकी पलकें घनी हो। इसके लिए वह हर उपाय अपनाती है। जिससे कि उसकी पलकें घनी और लंबी हो जाएं। यहां तक कि आजकल महिलाएं इसी ख्‍वाहिश को पूरा करने के लिए नकली पलकों का इस्‍तेमाल करती हैं। लेकिन अगर हम आपको कहें कि आप नेचुरली अपनी पलकों को लंबा और घना बना सकती हैं तो शायद आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन अगर आप खूबसूरत पलकें पाना चाहती हैं तो कुछ नेचुरल उपायों की मदद से आप ऐसा कर सकती हैं। आज हम आपको पलकें बढ़ाने का तरीका बताने जा रहे हैं जिसे करने से कुछ ही दिनों में आपको असर दिखना शुरू हो जाएगा।

ग्रीन टी
green tea for thick eyelahses inside

यूं तो ग्रीन टी का इस्‍तेमाल ज्‍यादातर महिलाएं अपना वजन कम करने के लिए करती हैं लेकिन ग्रीन टी आपकी खूबसूरती को भी बढ़ाता है। जी हां ये हेल्‍थ और ब्‍यूटी दोनों के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह आपकी पलकों को घना बनाने में भी मदद करता है। आप रोजाना रात को सोने से पहले अपनी पलकों पर कॉटन की हेल्‍प से ग्रीन टी लगाएं कुछ ही दिनों में आपके पलकें लम्बी, घनी और खुबसुरत दिखने लगेगी।

कैस्टर ऑयल

कैस्टर ऑयल हर तरह के इंफेक्‍शन को दूर करने में मदद करता है और ये बालों की ग्रोथ बढ़ाने में में कारगर है। तो अगर आईलैशेस बहुत पतले हैं तो सोने से पहले नियमित रुप से एक इफ्ते तक आईलैशेस में कैस्टर ऑयल लगाकर सोएं। इससे लैशेस घनी और लंबी बनेंगी। ये आईब्रोज़ को भी घना बनाता है। इसलिए आप इसे आईब्रोज़ को भी घना बनाने के लिए इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

ऑलिव ऑयल
olive oil thick eyelashesinside

ऑलिव ऑयल बालों को बढ़ाने में बहुत मदद करता है इसलिए ये हमारे पलकों को भी घना और लंबा बनाने में मदद करता है। खूबसुरत और घनी पलकों के लिए ये उपाय सबसे बेहतर है क्‍योंकि इसमें मौजूद विटामिन ई और फोलिक एसिड आपकी पलकों को पोषण देने में मदद करता है। आप रात को सोने से पहले कॉटन की मदद से ऑलिव आयल को अपनी पलकों पर लगा लें और सुबह इसे ठीक से धो दें।

बादाम ऑयल

इसमें भरपूर मात्रा में विटामिन पाया जाता है। जो कि आपको घनी पलकें दे सकता है। इसके लिए रात को सोने से पहले बादाम के तेल को पलकों पर लगाएं। सुबह उठकर धो ले। इससें पलकें घनी और मजबूत होती है।

Read more: अब पार्लर जाए बिना घर पर इन नुस्खों से अपने आइलैशेज़ को करें कर्ल

तिल का तेल
sesame seeds for thick eyelashesinside

आपने तिल के तेल का इस्तेमाल खाने में किया होगा लेकिन इसके इस्तेमाल से बाल जल्दी बढ़ते हैं और साथ ही घने और मजबूत भी बनते हैं क्योंकि इसमें विटामिन मिनरल्स, कैल्शियम आदि की मात्रा भरपूर होती है जो पलकों को घनी और लंबी बनाते हैं।

एलोवेरा

एलोवेरा एक बेहद ही लाभकारी प्राकृतिक औषधि है, जिसकी मदद से आप अपनी पलकों की ग्रोथ को भी बढ़ा सकती है। इसके लिए एलोवेरा के पत्तों से 1 चम्मच एलोवेरा जेल निकालकर उसे जोजोबा ऑयल के साथ मिला लें। अच्छे से मिलाने से बाद इसे अपनी पलकों पर लगाएं। ठीक उसी तरह जिस तरह मस्कारा लगाती है। 15 मिनट तक लगाएं रखे और बाद में साफ कर लें।
आप भी इन नेचुरल तरीको से अपनी पलकों को नेचुरली लंबा और घना बना सकती हैं।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP