बॉडी लोशन खरीदते वक्‍त इन बातों पर जरूर दें ध्‍यान

सर्दियों के मौसम में त्‍वचा को हाइड्रेटेड रखने के लिए आप भी यदि बॉडी लोशन का इस्‍तेमाल करते हैं, तो उसका चुनाव करते समय लेख में बताई गई बातों का ध्‍यान रखें। 

how to choose body lotion pic

सर्दियों का मौसम चल रहा है। इस वक्‍त त्‍वचा का ध्‍यान रखना बहुत जरूरी है। खासतौर पर इस मौसम में त्‍वचा को ड्राई होने से बचाना बहुत ही आवश्‍यक है। इसके लिए बाजार में आपको ढेरों प्रोडक्‍ट्स मिल जाएंगे, जो त्‍वचा को डीप मॉइश्‍चराइज करने का दावा करते हैं। मगर कई बार त्‍वचा पर इन्‍हें लगाने के कुछ देर बाद ही रूखापन नजर आने लग जाता है। खासतौर पर यदि बॉडी लोशन की बात की जाए तो हम बाजार से महंगे और खूशबूदार लोशन खरीद तो लाते हैं, मगर जब उन्‍हें यूज करते हैं तब कुछ देर में ही उनका प्रभाव खत्‍म हो जाता है और त्‍वचा में रूखेपन की सफेदी नजर आने लग जाती है।

आप इस परेशानी से बच सकती हैं अगर आप पहले से ही बॉडी लोशन का चुनाव करते वक्‍त सावधानी बरतें। आज हम आपको बताएंगे कि बॉडी लोशन चुनते वक्‍त आपको किन बातों का विशेष ध्‍यान रखना चाहिए।

best body lotion for glowing skin

त्‍वचा की जरूरत को समझें

आपको सबसे पहले अपनी त्‍वचा की जरूरतों को समझना चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि आपको अपनी स्किन टाइप के बारे में पता हो। आपकी स्किन ड्राई है या ऑयली, कॉम्बिनेशन है या फिर फिर एक्‍ने प्रोन। इसी के हिसाब से आपको बॉडी लोशन का चुनाव करना चाहिए। आप यदि बॉडी लोशन लेते वक्‍त केवल उसकी खुशबू और उससे मिलने वाले बेनेफिट्स पर ध्‍यान देती हैं, तो आपको निश्चित तौर पर महंगे से महंगे बॉडी लोशन से भी कोई फायदा नहीं होगा। हो सकता है कि अगर बॉडी लोशन स्किन टाइप के अनुसार नहीं है, तो आपकी त्‍वचा को कोई नुकसान ही पहुंच जाए। इसलिए हमेशा अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही बॉडी लोशन का चुनाव करें।

ड्राई स्किन के लिए कैसा होना चाहिए बॉडी लोशन

आपको बता दें कि अगर आपकी स्किन बहुत ज्‍यादा ड्राई है तो आपको थोड़ा सावधान रहना चाहिए क्‍योंकि ये एजिंग के साइन हो सकते हैं। इसलिए आपको ऐसे बॉडी लोशन की जरूरत है, जो आपकी त्‍वचा को डीप मॉइश्‍चराइज करे। इसलिए जब भी आप ड्राई स्किन के लिए मॉइश्‍चराइजर खरीदें तो आपको ग्‍लीसरीन, हायल्‍यूरॉनिक एसिड और प्रोपलीन ग्लाइकोल युक्‍त मॉइश्‍चराइजर ही खरीदना चाहिए। आपको बता दें कि प्रोपलीन ग्‍लाइकोल एक रंगहीन और गंधहीन तरल होता है इसे स्किन केयर प्रोडक्‍ट में इस्‍तेमाल किया जाता है और यह त्‍वचा को हाइड्रेट रखने के लिए होता है। आपको बता दें कि यह सारे तत्‍व ह्यूमेक्टेंट की तरह से काम करते हैं और त्‍वचा में नमी बनाए रखते हैं।

ऑयली स्किन के लिए कैसा होना चाहिए बॉडी लोशन

जिनकी त्‍वचा ऑयली होती है, उन्‍हें भी सर्दियों में बॉडी लोशन का इस्‍तेमाल जरूर करना चाहिए। हां, यह सच है कि ऑयली स्किन के लिए बॉडी लोशन का चुनाव करना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। दरअसल, ऑयली स्किन पर बहुत जल्‍दी मुंहासे निकलने का डर रहता है। इसलिए बॉडी लोशन का चुनाव बहुत ही सावधानी के साथ करना चाहिए। बहुत सी महिलाओं को तो यह भी लगता है कि सर्दियों के मौसम में उन्‍हें किसी भी प्रकार के लोशन की जरूरत नहीं है। मगर आपकी सोच गलत है क्‍योंकि ऑयली स्किन को बार-बार क्‍लीन करने की जरूरत होती है और अगर आप क्‍लीनिंग के बाद त्‍वचा को ऐसे ही छोड़ देती हैं, तो आपको लार्ज पोर्स की समस्‍या हो सकती है और लार्ज पोर्स में ब्‍लैकहेड्स की समस्‍या होने का भी डर रहता है। इसलिए आपको लाइटवेट और नॉन ग्रीसी बॉडी लोशन का ही चुनाव करना चाहिए। आपको बाजार में खीरा, गुलाबजल और एलोवेरा जेल युक्‍त बॉडी लोशन मिल जाएंगे। आप इन्‍हें नियमित रूप से इस्‍तेमाल कर सकती हैं। इसके अलावा आप विटामिन-बी, सी और ई युक्‍त बॉडी लोशन का भी ऑयली त्‍वचा पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-सर्दियों के मौसम में नहीं आएगा त्‍वचा में रूखापन, अपनाएं यह Body Care Routine

things to remember while choosing body lotion

सेंसिटिव और कॉम्‍बिनेशन स्किन के लिए बॉडी लोशन

अगर आप कॉम्‍बिनेशन और सेंसिटिव स्किन के लिए आप जब बॉडी लोशन खरीदें, तो आपको इस बात पर ध्‍यान देना चाहिए कि बॉडी लोशन लगाने से आपकी त्‍वचा में रेडनेस न आए। इसके लिए आपकेा हायल्‍यूरॉनिक एसिड, ग्‍लीसरीन और नियासिनमाइड युक्‍त बॉडी लोशन खरीदना चाहिए। यदि आपके बॉडी लोशन में यह तत्‍व शामिल हैं, तो ड्राई और ऑयली दोनों ही तरह की स्किन कवर हो जाएगी। इस बात का भी आपको ध्‍यान रखना है कि आपको फ्रेगरेंस फ्री बॉडी लोशन का ही इस्‍तेमाल करना चाहिए।

बॉडी लोशन लगाते वक्‍त ध्‍यान रखें ये बातें

  • आपको सबसे पहले अपनी बॉडी को क्‍लीन करना है और फिर आपको बॉडी लोशन का इस्‍तेमाल करना है। यदि आप बॉडी क्‍लीन किए बिना ही बॉडी लोशन का प्रयोग करती हैं, तो आपको त्‍वचा में खुजली हो सकती है।
  • बॉडी लोशन को लगाते वक्‍त आपको थोड़ा ही लोशन लेकर बॉडी में रब करना चाहिए। आपको बॉडी लोशन से अपनी बॉडी को पूरा गीला नहीं करना है।
  • आपको बाजार में एसपीएफ युक्‍त बॉडी लोशन भी मिल जाएंगे, मगर आपको हमेशा बॉडी लोशन लगाने के बाद भी सनस्‍क्रीन का प्रयोग करना है।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP