पतले बालों की समस्या आजकल अधिकांश महिलाओं को फेस करनी पड़ रही है। यह समस्या आमतौर पर अधिक पॉल्यूशन और खान पान में होने वाली लापरवाही के कारण या फिर बालों को उचित देखभाल न मिलने के कारण ही होती है।
ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप अपने बालों की उचित देखभाल करें और अपने खान-पान की आदतों को भी सुधारें। दरअसल, बाल प्रोटीन से बने होते हैं और जब भी बालों में प्रोटीन की कमी होती है तो वह पतले होने लगते हैं और मुरझा जाते हैं।
जाहिर है, ऐसे में महिलाएं बालों की सेहत को लेकर परेशान हो जाती हैं और तरह-तरह के उपाय अपनाने लगती हैं। मगर ब्यूटी एक्सपर्ट पूनम चुघ कुछ ऐसे घरेलू उपाय बताती हैं, जो बालों की पतलेपन की समस्या को न केवल कम करेंगे बल्कि हेयर फॉल की प्रॉब्लम को कम करने का भी अच्छा विक्लप हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बालों के झड़ने की समस्या होगी कम, अपनाएं दादी मां का ये नुस्खा
मेथी में प्रोटीन की भरपूर मात्रा होती है। बालों में अगर प्राटीनी की कमी हो रही है और बाल झड़ने की समस्या हो रही है या फिर बाल पतले हो रहे हैं तो मेथी से अच्छा उपाय और कुछ भी नहीं हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- फ्रिजी बालों को सॉफ्ट बनाएगा यह घरेलू उपचार
नारियल का दूध भी प्रोटीन से भरपूर होता है। इसमें पोटैशियम और आयरन भी होता है। यह सभी तत्व बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। यदि बाल बहुत अधिक टूट रहे हैं या फिर दोमुंहे हो रहे हैं, तो नारियल के दूध से 10 मिनट तक आहिस्ता-आहिस्ता मसाज करें। बाद में बालों को शैम्पू से वॉश कर लें।
फायदा- गुड़हल के फूल में विटामिन-सी की प्रचुर मात्रा पाई जाती है। इससे बालों की वॉल्यूम बढ़ती है और हेयर फॉल की समस्या में भी आराम मिलता है।
एक पैन में ऑलिव ऑयल और नारियल का तेल मिक्स करें और उसमें गुड़हल का फूल डिप करके रख दें।
अगर आपको ये जानकारी पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। इस तरह के और भी आर्टिकल्स को पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।