Thick Black Hair: खूबसूरत काले लंबे बालों के लिए आजमाएं यह एक चीज, मिलेंगे गजब के फायदे

लंबे और खूबसूरत बालों के लिए आप घरेलू चीजें आजमा सकते हैं। इसके लिए आपको मार्केट में भी कई नेचुरल प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे।

thick long healthy hair

बढ़ते प्रदूषण के कारण बाल बेजान हो जाते हैं। इस वजह से इनकी ग्रोथ से लेकर इनके टेक्सचर तक में फर्क नजर आने लगता है। बालों की सही तरह से देखभाल करने के लिए नेचुरल चीजें अधिक लाभदायक होती हैं।

बालों की देखभाल करने के लिए आप भृंगराज इस्तेमाल कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे रखें बालों का ख्याल ताकि ये नजर आए लम्बे और घने। साथ ही, बताएंगे इन सभी चीजों को इस्तेमाल करने के बालों को फायदों के बारे में-

बालों की देखभाल करने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?

how to use bhringraj powder for long hair

  • भृंगराज
  • एलोवेरा जेल

भृंगराज को बालों में लगाने से क्या होता है?

  • बालों की ग्रोथ में मदद करता है।
  • सफेद बालों को काला करने के लिए लाभदायक साबित होता है।
  • नए बाल उगाने और बालों को मजबूती देने में काम आता है।

एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से क्या होता है?

  • एलोवेरा जेल में विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो बालों को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।

इसे भी पढ़ें: Aloe Vera Gel On Hair : झड़ते बालों को रोकने के लिए एलोवेरा जेल आएगा काम, जानें कैसे?

बालों को घना और लंबा करने का घरेलू उपाय

  • सबसे पहले एक बाउल में आप एलोवेरा जेल और 1 चम्मच भृंगराज पाउडर को डालें।
  • इन दोनों को आपस में मिक्स करके बालों की स्कैल्प से लेकर लेंथ तक में लगा लें।
  • इस हेयर मास्क को 1 से 2 घंटे के लिए बालों में लगा हुआ छोड़ दें।
  • अब पानी से बालों को धोकर शैम्पू कर लें।
  • इसी तरह कम से कम हफ्ते में 1 से 2 बार तक इस नुस्खे को आजमा सकती हैं।
  • इस तरह बालों का ख्याल रखने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा।

अगर आपको बालों का ख्याल रखने के ये आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP