केवल १ हफ्ते में भर जाएंगे इन नुस्खों से चेहरे पर दिखने वाले पिंपल्‍स के गड्ढे

पिंपल्‍स के गड्ढों ने चेहरे की सुंदरता पर लगा दिया है दाग तो आज से ही ये असरदार उपाय ट्राय करें। 

  • Pooja Sinha
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-04-11, 20:09 IST
turmeric for pimples scars main

'ओह माई गॉड!
फिर से हो गया पिंपल,
मेरे ही क्यों होता है?
अब मैं क्या करूं?'
हम में से ज्यादातर महिलाएं ऐसा ही सोचती होगी जब उनके उनके चेहरे पर मोटे-मोटे पिंपल्‍स दिखते होंगे। लेकिन समस्‍या केवल पिंपल्‍स की नहीं है क्‍योंकि उससे भी बुरा तब होता है जब पिंपल्‍स के बाद चेहरे पर गड्ढे रह जाते हैं। जो देखने में बेहद बुरे लगते हैं। ज़्यादातर चेहरे के गड्ढे कुछ ही महीनों में आसानी से दूर हो जाते हैं लेकिन कुछ इतनी आसानी से नहीं जाते। इसके लिए आपको बहुत मेहनत करनी पड़ती हैं।

लेकिन आप परेशान ना हो क्‍योंकि चेहरे के गड्ढे मिटाने के लिए आप कुछ बेहतरीन उपायों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे इलाज में तेज़ी आएगी और आगे होने वाली हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या को दूर भी करने में हेल्‍प मिलेगी। लेकिन एक बात आप ध्यान में रखें कि चेहरे के गड्ढे को रातों-रात ठीक नहीं किया जा सकता। इसके लिए आपको थोड़ा समय लग सकता है।

हल्दी और नींबू पेस्ट
turmeric for pimples scars in

Image Courtesy: Shutterstock.com

समस्‍या होने पर आपको सिर्फ इतना करना हैं कि नींबू के रस में हल्‍दी मिलाकर उसका पेस्‍ट बनाकर गड्ढ़ों वाली स्किन पर लगाना है।

दालचीनी है कमाल

दालचीनी पिंपल्‍स की वजह से होने वाले चेहरे के गड्ढों के लिए बेहतरीन इलाज है। इस मसाले में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को हेल्‍दी रखते हैं। सबसे पहले एक बाउल में दालचीनी पाउडर और शहद को मिलाएं। अब इस पेस्‍ट को चेहरे के गड्ढे पर लगा लें और फिर उसे रातभर के लिए ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें। अब सुबह में चेहरे को गुनगुने पानी से धो दें। ये उपाय पिंपल्‍स की वजह से चेहरे पर पड़ने वाले गड्ढों के लिए बहुत ही प्रभावी है।

शहद का जादू

शहद एक प्राकृतिक एंटीसेप्टिक गुण है जो पिंपल्‍स और उसके बाद होने वाले गड्ढ़ों को दूर करने में हेल्‍प करते है। शहद को नींबू के जूस के साथ मिलाएं और चेहरे पर लगा लें, इससे आपकी त्वचा को क्लींजिंग और पोषण के गुण मिलेंगे। नींबू में एसिडिक गुण भी होते हैं जो बैक्टीरिया को मारते हैं, जबकि शहद में आराम देने के गुण स्किन को जवां बनाते हैं। इसे इस्‍तेमाल करने के लिए सबसे पहले तीन से चार बूंद नींबू के जूस को शहद के साथ मिला लें। अब इस पेस्‍ट को अपने चेहरे पर लगा लें। कुछ समय के लिए इस पेस्‍ट को चेहरे पर ऐसे ही लगा हुआ छोड़ दें और ड्राई होने के बाद चेहरे को पानी से धो लें।

सुंदरता बढ़ाये एलोवेरा
aloevera for pimples scars in

Image Courtesy: Shutterstock.com

एलोवेरा चेहरे के गड्ढ़े भरने के साथ-साथ चेहरे की सुंदरता को भी बढ़ा देता हैं। एलोवेरा के इस्‍तेमाल से स्किन पर एक्‍ने, पिंपल्‍स और कील मुंहासे आदि के कारण हुए गड्ढे भर जाते हैं। फेस के गड्ढे भरने के लिए रात को सोने से पहले एलोवेरा में विटामिन-ई ऑयल मिलाकर फेस पर लगाये और सुबह चेहरे को पानी से धो लें। इस उपाय को कुछ दिन अपनाने से ही समस्‍या दूर होने लगती हैं। त्वचा की कई समस्याओं के लिए एलोवेरा बहुत ही बेहतरीन प्राकृतिक उपाय है। इस पौधे में प्राकृतिक एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो सूजन से बचाते हैं और मुहांसों के आकार को कम करते हैं। इस तरह चेहरे पर गड्ढे नहीं पड़ते।

पुदीने की पत्तियां

पुदीने की पत्तियों में पिंपल्‍स से लड़ने के गुण होते हैं और ये मुहांसों की वजह से पड़ने वाले गड्ढों के लिए भी बेहद फायदेमंद होती है। इससे आपकी त्वचा कोमल और मुलायम होने लगती है। पुदीने में विटामिन ए होता है जो स्किन से अधिक ऑयल को कंट्रोल करने में हेल्‍प करता है। सबसे पहले पुदीने की पत्तियों का जूस निकाल लें। अब इस जूस को गाल के गड्ढों पर अच्छे से लगाएं। चेहरे पर इस पेस्‍ट को सूखने दें और फिर उसे ठंडे पानी से धो लें।
तो देर किस बात की आज से ही इनमें से एक उपाय को ट्राय करें।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP